The Lallantop

कृष्णा बोले, कपिल शर्मा शो पर सुनील ग्रोवर के आने से दर्शक लौट आए

Krushna Abhishek ने The Great Indian Kapil Show पर Sunil Grover की वापसी और Bharti Singh की कास्टिंग ना किए जाने पर बात की.

Advertisement
post-main-image
कृष्णा अभिषेक ने कपिल शर्मा संग अपने रिश्तों पर भी बात की.

The Great Indian Kapil Show का दूसरा सीज़न 22 सितंबर से Netflix पर शुरू हो गया. जिसके पहले एपिसोड में Alia Bhatt पहुंची थीं. इस बार अभी तक शो की टीआरपी ठीक-ठाक बनी हुई है. रिसेंटली कॉमेडियन  Krushna Abhishek ने अपनी कॉमेडी जर्नी, कपिल से उनके रिश्ते और Sunil Grover की शो पर वापिस आने पर बात की. कृष्णा ने कहा कि सुनील के वापिस आने पर बहुत असर पड़ा है. उनका फैन बेस भी अब शो पर वापिस आ गया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कृष्णा ने कहा,

''लोगों को इस वक्त का कपिल शर्मा शो देखकर लगता है कि हमने अब साथ में काम करना शुरू किया है. लेकिन हम एक-दूसरे के साथ पहले भी काम कर चुके हैं. और सालों से एक-दूसरे को जानते हैं. हमने 'कॉमेडी सर्कस' से एक-दूसरे को जानते थे. वो बहुत बढ़िया अनुभव था. इस नए शो में भी एक जादू सा है. मैं कपिल को प्यार करता हूं और हम सभी एक-दूसरे से प्यार करते हैं. सबसे ज़रूरी ये है कि पूरी कास्ट एक-दूसरे का सम्मान करती है. एक-दूसरे के काम का सम्मान करती है.''

Advertisement

जब कृष्णा से सुमोना चक्रवर्ती और भारती सिंह के बारे में पूछा गया कि वो नेटफ्लिक्स वाले शो का हिस्सा क्यों नहीं हैं, तो कृष्णा ने कहा प्रोड्यूसर्स ही इस बात का ठीक-ठीक जवाब दे सकते हैं. सुनील ग्रोवर पर कृष्णा ने बात की कहा,

''हां, सुनील ग्रोवर बहुत होनहार इंसान हैं. उनके कॉमेडी करने का अंदाज़ बिल्कुल अलग है. उनका स्टाइल बिल्कुल अलग है. वो कपिल से मुझसे या कीकू से बिल्कुल अलग हैं. उनके हमें ज्वॉइन करने के बाद से बहुत ज़्यादा असर पड़ा है. उनके फैनबेस अब हमारे शो पर लौट आया है.''

कृष्णा अभिषेक ने अर्चना पूरन सिंह पर भी बात की. कहा कि वो कभी भी उनपर किए गए मज़ाक का बुरा नहीं मानती. फिर चाहे वो ऑन कैमरा हो या ऑफ कैमरा. उन्होंने कहा कि साल 2008 से वो अर्चना को जानते हैं और उनके साथ बहुत अच्छे संबंध हैं. 

Advertisement

वीडियो: क्या 'दादी' का रोल निभाने वाले अली असगर अब कभी 'कपिल शर्मा शो' पर नज़र नहीं आएंगे?

Advertisement