The Lallantop

अमीषा पटेल का सवाल आया और करीना ने करण जौहर को साफ इग्नोर कर दिया

करीना कपूर और अमीषा पटेल के बीच लंबे समय तक अनबन रही है. बताया जाता है कि ये सारा मसला ऋतिक की डेब्यू फिल्म 'कहो ना प्यार है' के बाद शुरू हुआ. पहले वो फिल्म करीना को ऑफर की गई थी.

Advertisement
post-main-image
करीना ने 'कहो ना प्यार है' के कुछ हिस्से शूट भी कर लिए थे.

Koffee With Karan का नया सीज़न कंट्रोवर्सी के साथ शुरू हुआ. दीपिका और रणवीर वाले एपिसोड पर खूब हंगामा हुआ. कुछ लोगों का मानना है कि मेकर्स ने जानबूझकर वो सब प्लांट किया था ताकि कड़क बज़ बने. उसके बाद आए अगले दो एपिसोड विवाद मुक्त रहे. सनी-बॉबी और अनन्या-सारा वाले एपिसोड्स से मेकर्स को खास मसाला नहीं मिला. यही कमी अब वो अगले एपिसोड में पूरी करने की कोशिश कर रहे हैं. ‘कॉफी विद करण’ के नए एपिसोड का प्रोमो आया है, जहां आलिया भट्ट और करीना कपूर बतौर गेस्ट शरीक होंगी. शो के प्रोमो में करण करीना से अमीषा के बारे में सवाल करते हैं. करीना इस पर कहती हैं कि वो करण को इग्नोर कर रही हैं. 

Advertisement

करण पूछते हैं कि आप ‘गदर 2’ की सक्सेस पार्टी पर क्यों नहीं गईं. क्या इसकी वजह अमीषा के साथ रहा इतिहास है? इस पर करीना ने पूछा कि कौन सा इतिहास? करण कहते हैं कि पहले आप ‘कहो ना प्यार है’ करने वाली थीं लेकिन उसके बाद वो फिल्म अमीषा के पास चली गई. इस पर करीना ऑडियंस की तरफ मुंह फेरकर कहती हैं कि जैसा आप लोग देख सकते हैं, मैं करण को इग्नोर कर रही हूं. 
करीना और अमीषा के बीच अनबन की खबरें नई नहीं. इसकी नींव ‘कहो ना प्यार है’ से पड़ी थी. पहले करीना को फिल्म ऑफर हुई थी. उन्होंने कुछ हिस्से शूट भी कर लिए. इंटरनेट पर आपको ‘कहो ना प्यार है’ के सेट से करीना की फोटोज़ भी मिल जाएंगी. कुछ दिनों के बाद करीना ने फिल्म छोड़ दी. इसे लेकर उन्होंने फिल्मफेयर को दिए एक पुराने इंटरव्यू में कहा था,    

वो फिल्म ऋतिक के लिए बनाई गई थी. उनके पिता ऋतिक के क्लोज़ अप और हर फ्रेम पर पांच घंटे बिताते थे. दूसरी ओर अमीषा पर पांच सेकंड भी खर्च नहीं किए गए. फिल्म के कुछ हिस्सों में अमीषा के चेहरे पर पिम्पल और आंखों के नीचे गड्ढे नज़र आ रहे हैं. वो सुंदर भी नहीं दिख रहीं. लेकिन ऋतिक के हर शॉट को सपने की तरह सजाया गया. अगर मैं फिल्म में होती तो पक्का बेहतर चीज़ों की मांग करती. एक तरह से मैं खुश हूं कि मैंने वो फिल्म नहीं की.   

Advertisement

इस पूरी घटना पर अमीषा का वर्ज़न बिल्कुल अलग था. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था,

वास्तविकता में करीना ने वो फिल्म नहीं छोड़ी थी. राकेश जी ने मुझे जो बताया उसके मुताबिक आपसी मतभेद की वजह से उन्होंने करीना को फिल्म छोड़ने को कहा था. उनकी पत्नी और ऋतिक की मां पिंकी आंटी ने बताया कि वो बहुत हैरान थीं क्योंकि सेट तैयार था. उन्हें सोनिया का रिप्लेसमेंट तीन दिन के अंदर ढूंढना था. सेट पर करोड़ों रुपए लग चुके थे. ऋतिक का डेब्यू था और हर कोई इस वजह से चिंता में था. पिंकी आंटी ने मुझे बताया कि जिस दिन राकेश जी ने मुझे शादी में देखा, वो पूरी रात नहीं सोये. वो कह रहे थे कि मुझे मेरी सोनिया मिल गई, मैं उम्मीद करता हूं कि बस वो लड़की हां कर दे. 

  अमीषा और करीना ने अपने बीच के मसले पर खुलकर मिट्टी नहीं डाली. ‘कॉफी विद करण 8’ के नए एपिसोड में करीना इस बारे में क्या बताती हैं, वो एपिसोड आने पर ही पता चलेगा.  

Advertisement

वीडियो: करीना कपूर ने 'कल हो ना हो' के लिए करण जौहर से शाहरुख जितनी फीस मांगी, संबंध बिगड़ गए

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement