Kiran Rao की इस साल आई फिल्म Laapataa Ladies को जनता का पॉज़िटिव रिस्पॉन्स मिला. मार्च में थिएटर्स में उतारी गई इस पिक्चर ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 20.5 करोड़ रुपए की कमाई की थी. मगर जब ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर आई तो भयंकर पॉपुलर हो गई. इसे अच्छा वर्ड ऑफ माउथ मिला. घर-घर इस फिल्म को लोगों ने देखा और सराहना की. मगर किरण राव का कहना है कि वो इस फिल्म की सक्सेस को फेलियर की तरह देखती हैं.
'लापता लेडीज़' की सफलता को नाकामयाबी की तरह देखती हूं-किरण राव
Kiran Rao की Laapataa Ladies ने बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई तो नहीं की मगर इसके ओटीटी रिलीज़ के बाद इसे काफी पसंद किया गया.


Faye D'Souza को दिए एक इंटरव्यू में किरण ने 'लापता लेडीज़' और इस फिल्म की सक्सेस पर बात की. किरण ने कहा,
''मेरी दोनों ही फिल्मों, 'धोबी घाट' और 'लापता लेडीज़', ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं किया. 'धोबी घाट' ने तो अपने समय पर कुछ ठीक-ठाक बिज़नेस किया था. मगर 'लापता लेडीज़' ने 'धोबी घाट' जैसा परफॉर्म नहीं किया. तो मुझे कहीं ना कहीं इससे फेलियल फिल्म जैसी फीलिंग आती है. बॉक्स ऑफिस के नज़रिए से हम सफल नहीं हो पाए. हमने 100 करोड़ का बिज़नेस नहीं किया. ना ही 30,40,50 करोड़ ही कमाए. मैं इस फिल्म के ना चलने का ज़िम्मेदार खुद को मानती हूं. मैं 'धोबी घाट' के समय खुद को ज़्यादा ज़िम्मेदार मानती थी क्योंकि उस वक्त हमारे पास कोई ऑल्टरनेटिव प्लेटफॉर्म नहीं था. कोई ओटीटी प्लेटफॉर्म नहीं था. हमें ज़्यादा ऑडियंस नहीं मिली. मुझे लगता है कि वह फिल्म अपने समय के हिसाब से अलग थी.''
किरण ने आगे कहा,
''मैं फेलियर मुझे ये रोज़ के फेलियर जैसा दिखता है. मैं 10 सालों से लगातार काम कर रही हूं. मैं काफी दिनों से व्यस्त हूं. पहली फिल्म के बाद मैंने सोचा था की दूसरी फिल्म भी जल्दी आएगी. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. मैं लगभग रोज़ काम करती थी. इसलिए मुझे लगता है कि ये मेरा डेली फेलियर है. मुझे लगता है कि क्रिएटिव लोग जब किसी चीज़ को कम समय में अचीव नहीं कर पाते तो उन्हें असफलता की भावना का एहसास होता है.''
ख़ैर, 'लापता लेडीज़' के ओटीटी पर आने के बाद इसे खूब पसंद किया जाने लगा. 'लापता लेडीज़' के नेटफ्लिक्स पर आने के बाद 'एनिमल' पीछे हो गई. 'लापता लेडीज़' ने नेटफ्लिक्स पर व्यूज़ के मामले में 'एनिमल' को पछाड़ दिया था. आंकड़ों से समझें तो 'एनिमल' को नेटफ्लिक्स पर करीब 13 मिलियन व्यूज़ मिले थे. जबकि 'लापता लेडीज़' को 14 मिलियन से ऊपर व्यूज़ मिल चुके हैं.
वैसे हमने 'लापता लेडीज़' का रिव्यू किया है. जिसे आप हमारे चैनल पर जाकर देख सकते हैं.
वीडियो: 'लापता लेडीज़' का ये डिलीटेड सीन 'पंचायत' फैन्स को ज़रूर देखना चाहिए!