Shah Rukh Khan ने अपने 60वें जन्मदिन पर King अनाउंस की. 2 नवंबर को ‘किंग’ का Announcement Teaser रिलीज़ किया गया. इंटरनेट पर पब्लिक शाहरुख का ये मासी अवतार पसंद कर रही हैं. दूसरी तरफ लोग शाहरुख के लुक को F1 से Brad Pitt के लुक की कॉपी बता रहे हैं. हालांकि ये पहला मौका नहीं है, जब Siddharth Anand पर इस तरह के आरोप लगे हैं. इससे पहले Pathaan के कई सीन्स पर भी विदेशी फिल्मों की नकल होने का इल्ज़ाम लगा था.
शाहरुख खान की 'किंग' का टीज़र आते ही लोग इस पर चोरी का इल्ज़ाम क्यों लगाने लगे?
'किंग' का अनाउंसमेंट टीज़र देख लोग बोले, ब्रैड पिट की नकल कर रहे शाहरुख खान.
.webp?width=360)

'किंग' में शाहरुख सॉल्ट एंड पेपर हेयरस्टाइल में नज़र आ रहे हैं. टीज़र के उनका एक स्लो मोशन सीन है. इसमें वो काले चश्मे और एक कंधे पर बैग टांगे स्टाइल में चले आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने एक नीली शर्ट और येलो टैन कलर की जैकेट भी पहनी है. F1 फिल्म में ब्रैड पिट कुछ इसी लुक में नज़र आए थे. अब इन दोनों फिल्मों की क्लिप इंटरनेट पर वायरल हो रही है. हालांकि शाहरुख खान के फैन्स ने इसका भी जवाब ढूंढ लिया है.
एंटर नाम के यूजर ने दोनों एक्टर्स की तस्वीर साझा करते हुए लिखा,
“किंग का टाइटल रिवील हुआ है. शाहरुख खान का लुक ब्रैड पिट से प्रेरित है.”

एक अन्य यूजर ने शाहरुख के इस नए लुक पर तंज कसते हुए कहा,
“किंग के लिए शाहरुख खान का नया लुक ब्रैड पिट फ्रॉम मीशो जैसा लग रहा है.”

तीसरे यूजर ने कमेंट किया,
“शाहरुख को ब्रैड पिट के लुक की नकल करवाना काफ़ी गैर-ज़रूरी था.”

मगर इसी बीच शाहरुख फैंस ने ही ट्रोल्स को उल्टा जवाब देना शुरू कर दिया. उन्होंने बताया कि शाहरुख इस लुक में ब्रैड पिट्ट से कहीं पहले ‘जब हैरी मेट सेजल’ (2017) में नज़र आ चुके हैं. एक फैन ने JHMS, F1 और ‘किंग’ की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा,
“ब्रैड पिट हमारे किंग (शाहरुख) को कॉपी क्यों कर रहे हैं?”

दूसरे यूजर ने JHMS से शाहरुख की तस्वीरें शेयर करते हुए पूछा,
“शाहरुख 2017 में ही इस लुक में नज़र आ चुके थे. इस लॉजिक से देखें क्या ब्रैड पिट ने शाहरुख की नकल की थी?”

बात करें ‘किंग’ की तो इसे सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं. शाहरुख के अलावा इसमें सुहाना खान, दीपिका पादुकोण, रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन, राघव जुयाल, सौरभ शुक्ला, जयदीप अहलावत और अरशद वारसी जैसी लंबी-चौड़ी स्टारकास्ट नज़र आने वाली है. फिल्म 2026 के सेकेंड हाफ़ में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. रिलीज़ डेट अभी अनाउंस नहीं की गई है.
वीडियो: 'शाहरुख खान को खुद को बेचना आता है...' अरशद वारसी ने ऐसा क्यों कहा?













.webp)






