Shah Rukh Khan अपनी अगली फिल्म King में गैंगस्टर का रोल कर रहे हैं. इसमें उनका सामना Abhishek Bachchan से होगा. डायरेक्टर Siddharth Anand ने फिल्म के क्लाइमैक्स में दोनों एक्टर्स के बीच एक खूंखार फाइट सीक्वेंस प्लान किया है. खबर है कि दोनों इसमें शर्टलेस नज़र आने वाले हैं. इस बाबत शाहरुख और अभिषेक, दोनों ने जिम में खूब पसीने बहाए हैं. सिद्धार्थ इस सीक्वेंस को बहुत बड़े लेवल पर शूट कर रहे हैं.
'किंग' के क्लाइमैक्स में शाहरुख और अभिषेक बच्चन के बीच होगा शर्टलेस फेसऑफ!
सिद्धार्थ आनंद 'किंग' के क्लाइमैक्स को ऐसे प्लान कर रहे हैं कि सिनेमाघरों में तूफान उठ जाए.


बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्धार्थ 'किंग' के क्लाइमैक्स से कोई समझौता नहीं करना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने दोनों एक्टर्स से कहा है कि वो अपने फिजिक पर काम करें. वो भी ऐसे, जैसे उन्होंने पूरे करियर में न किया हो. उन्होंने शाहरुख और अभिषेक से ऐसी बॉडी बनाने कहा है, जिसे देखकर लगे कि दोनों एक-दूसरे का खेल वाकई बिगाड़ सकते हैं. रिपोर्ट में इस सीक्वेंस को बॉलीवुड इतिहास के सबसे इंटेंस मोमेंट में से एक बताया जा रहा है.
सूत्रों के मुताबिक, सिद्धार्थ इस सीन को 'दबंग' के क्लाइमैक्स के आधार पर डेवलप कर रहे हैं. उस फिल्म के अंत में सलमान खान और सोनू सूद शर्टलेस एक दूसरे से भिड़े थे. हालांकि लड़ाई से भी कहीं ज्यादा चर्चा उनकी फिजिक की हुई थी. हाल के दिनों में इस तरह का सीक्वेंस 'एनिमल' के क्लाइमैक्स में देखने को मिला था. उसमें रणबीर कपूर और बॉबी देओल शर्टलेस होकर एयरपोर्ट पर एक-दूसरे से लड़े थे. ये फिल्म के सबसे बड़े हाइलाइट में से एक था. सिद्धार्थ 'किंग' के क्लाइमैक्स में ‘दबंग’ और ‘एनिमल’ से भी बड़ा इम्पैक्ट लाना चाहते हैं.
बता दें कि अभिषेक शुरुआत में 'किंग' के विलन वाले रोल से दूरी बना रहे थे. मगर शाहरुख के मनाने पर वो इसके लिए तैयार हो गए. बताया जा रहा है कि इस मूवी में वो अपने सबसे भयानक अवतार में नज़र आएंगे. शाहरुख अक्सर अपनी फिल्मों में शर्टलेस नज़र आते हैं. ‘किंग’ में भी ऐसा होगा, जहां उनके कैरेक्टर के शरीर पर टैटू भी दिखाए जाएंगे. मगर अभिषेक बच्चन को उनके लंबे फिल्मी करियर में शायद ही कभी शर्टलेस देखा गया है.
वीडियो: शाहरुख खान ने खुद लिखा था 'किंग' में सुनाई दिया वायरल डायलॉग











.webp?width=275)
.webp?width=275)
.webp?width=275)
.webp?width=275)


.webp?width=120)




