The Lallantop

खबर आई कि 'तेज़ाब' में रणवीर सिंह की जगह कार्तिक आर्यन होंगे, कार्तिक ने जवाब दिया

बताया जा रहा था कि 'तेज़ाब' रीमेक से रणवीर सिंह और जाह्नवी कपूर को हटाकर कार्तिक आर्यन और श्रद्धा कपूर को कास्ट किया गया.

Advertisement
post-main-image
एक ऐड में कार्तिक आर्यन. दूसरी तरफ फिल्म 'तेज़ाब' के एक सीन में अनिल कपूर.

एक सिनेमा पोर्टल ने खबर छापी, 'Tezaab रीमेक में Kartik Aaryan: अफवाह या बज़.' कार्तिक ने खुद ही ट्वीट करके बता दिया. उन्होंने लिखा कि ये बात सच नहीं है.

Advertisement

बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड ने सूत्रों के हवाले से लिखा कि 'तेज़ाब' रीमेक के लिए कार्तिक आर्यन को चुना गया है. पहले ये रोल रणवीर सिंह करने वाले थे. फिर रणवीर सिंह और जाह्नवी कपूर की जोड़ी का नाम सुनाई आया. मगर अब कार्तिक ये फिल्म कर रहे हैं. 'तेज़ाब' के रीमेक राइट्स 'कबीर सिंह' के प्रोड्यूसर मुराद खेतानी के पास हैं. मुराद फ्रेश जोड़ी के साथ ये फिल्म करना चाहते हैं. इसलिए कार्तिक के अपोज़िट श्रद्धा कपूर को कास्ट किया जा सकता है. क्योंकि इन दोनों ने साथ में कोई फिल्म नहीं की. ये सारी बातें इस रिपोर्ट में बताई गईं.

kartik aaryan, tezaab remake,
वो खबर और उस पर कार्तिक का जवाब.

हालांकि लव रंजन की हालिया फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' में कार्तिक और श्रद्धा ने स्क्रीन शेयर किया था. रणबीर और श्रद्धा स्टारर इस फिल्म में कार्तिक ने कैमियो किया था. खैर, कार्तिक ने ट्विटर पर 'तेज़ाब' से जुड़ी ये अफवाह देखी. उन्होंने इस खबर को कोट करके लिखा-

Advertisement

''सच नहीं है.''

कार्तिक आर्यन आखिरी बार फिल्म 'शहज़ादा' में दिखाई दिए थे. तेलुगु ब्लॉकबस्टर 'अला वैकुंठपुरुमुलो' की ऑफिशियल हिंदी रीमेक. बुरी पिटी. ये वो पहली फिल्म थी, जो कार्तिक ने को-प्रोड्यूस की थी. पिछले दिनों उन्होंने कियारा आडवाणी के साथ बन रही फिल्म 'सत्य प्रेम की कथा'. साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में ये फिल्म समीर विद्वान्स डायरेक्ट कर रहे हैं. इसके अलावा कार्तिक 'आशिकी 3' में काम कर रहे हैं. हंसल मेहता की भी एक फिल्म में वो काम कर रहे थे. कार्तिक एक फिल्म कबीर खान के साथ करने वाले हैं. बाकी 'भूल भुलैया 3' भी अनाउंस हो चुकी है. 

Advertisement

खबरें ये भी थीं कि 'हेरा फेरी 3' से अक्षय के निकलने के बाद कार्तिक को साइन किया गया था. मगर अब उस फिल्म में अक्षय की वापसी हो चुकी है. मगर वो फिल्म पचड़ों में फंसी हुई है. वहां से निकलते, तो शूटिंग शुरू हो. 

वीडियो: कार्तिक आर्यन की 'शहज़ादा' से 'अला वैकुंठपुरमुलो' का मज़ेदार सीन काट दिया गया, जो भारी पड़ गया

Advertisement