The Lallantop

शाहरुख खान और काजोल को लेकर फिल्म प्लान कर रहे हैं करण जौहर!

करण जौहर एक ऐसी कहानी की तलाश में हैं, जिसके लिए शाहरुख और काजोल का साथ आना जस्टीफाई किया जा सके. आखिरी बार दोनों रोहित शेट्टी की फिल्म 'दिलवाले' में साथ दिखे थे.

Advertisement
post-main-image
शाहरुख और काजोल की जोड़ी स्क्रीन पर जनता बहुत पसंद करती है

करण जौहर आजकल अपने शो 'कॉफी विद करण' को लेकर चर्चा में हैं. इसका आठवां सीजन 26 अक्टूबर से स्ट्रीम होने लगा है. फिलहाल इस खबर में करण जौहर की चर्चा किसी और वजह से हो रही है. ऐसा इशारा मिला है कि वो शाहरुख खान और काजोल को लेकर एक फिल्म बनाने वाले हैं. इसे करण खुद डायरेक्ट भी करेंगे. आखिरी बार शाहरुख-काजोल एक साथ रोहित शेट्टी की फिल्म 'दिलवाले' में दिखे थे.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

दरअसल पिंकविला के एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि क्या वो शाहरुख और काजोल के साथ दोबारा फिल्म बनाएंगे? इस पर करण जौहर ने सकारात्मक जवाब दिया. उनका कहना था कि इन दोनों के साथ काम करना परिवार के साथ काम करने जैसा होता है. करण जौहर के शब्द थे:

उनके साथ काम करना एक सपना है. मुझे उम्मीद है कि मैं एक ऐसी कहानी लेकर आऊं, जो उन दोनों के साथ आने को जस्टीफाई कर सके. उम्मीद है कि ऐसा होगा. उनके साथ काम करना परिवार के साथ काम करने जैसा है.

Advertisement

इसी इंटरव्यू में करण को शाहरुख के साथ एक अलग फिल्म बनाने की सलाह दी गई. इस पर करण का कहना था:

उम्मीद है, ये बहुत जल्दी होगा.

ये भी पढ़ें: पक्की खबर, करण जौहर के साथ धुआंधार फिल्म करने जा रहे हैं सलमान खान 

Advertisement

आखिरी बार करण जौहर ने शाहरुख और काजोल को लेकर 'माई नेम इज खान' बनाई थी. इसके बाद उन्होंने शाहरुख और काजोल के साथ काम नहीं किया है. करण के करियर की दो सबसे सफल फिल्में 'कुछ-कुछ होता है' और 'कभी खुशी कभी गम' भी शाहरुख-काजोल के साथ ही थीं. हाल ही में 'कुछ कुछ होता है' की रिलीज को 25 साल पूरे हुए हैं. इस मौके पर एक स्पेशल स्क्रीनिंग्स रखी गई थीं. ऐसी एक स्क्रीनिंग के बीच करण जौहर, शाहरुख खान और रानी मुखर्जी पहुंचे. यहां करण ने कहा था कि अगर शाहरुख इस फिल्म को हरी बत्ती नहीं दिखाते, तो ये कभी नहीं बन पाती. उन्होंने शाहरुख को दुनिया के सबसे बड़े मूवी स्टार की उपाधि दी थी. शाहरुख ने भी करण से अपनी दोस्ती को लेकर कहा था:

बहुत लोगों को लगता है, करण मेरे दोस्त हैं. वास्तविकता में करण मेरे दोस्त के बेटे हैं. मिस्टर यश जौहर ने कमाल का सिनेमा प्रोड्यूस करने के साथ-साथ 'कुछ कुछ होता है' भी प्रोड्यूस की थी. उनकी फिल्मों में मेरी पसंदीदा ‘अग्निपथ’ थी. हमने जब ‘कुछ कुछ होता है’ शुरू की, तब करण करीब 23 या 24 साल के थे. आज उस उम्र का मेरा बेटा है. जब मैं मुड़कर देखता हूं तो बहुत गर्व महसूस होता है.

खैर, करण और शाहरुख की ये दोस्ती ऐसे ही बनी रहे. शाहरुख के फैंस उन्हें करण की फिल्म करते देखना चाहते हैं. करण ने इसकी उम्मीद भी जताई है. देखते हैं उनका सपना साकार होने में कितना वक्त लेता है!

Advertisement