The Lallantop

करण जौहर ने बॉलीवुड वर्सेज़ साउथ सिनेमा पर क्या कहा?

करण जौहर बीते दिनों 'ब्रह्मास्त्र' के प्रमोशन के लिए हैदराबाद पहुंचे थे. इस इवेंट में जूनियर एनटीआर और राजामौली भी थे. करण ने यहां साउथ सिनेमा वर्सेज़ बॉलीवुड को लेकर हो रही बहस पर अपनी राय रखी.

Advertisement
post-main-image
करण जौहर बीते दिनों हैदराबाद पहुंचे थे. जहां उन्होंने 'ब्रह्मास्त्र' को प्रमोशन कर रहे थे.

सिनेमा की छोटी-बड़ी खबरों को एक जगह पढ़ना चाहते हैं तो बिल्कुल सही जगह पधारे हैं. नीचे पढ़िए फिल्मी दुनिया से जुड़ी आज की बड़ी खबरें. 

# क्रिएटिव आर्ट्स एमी अवॉर्ड्स 2022 की अनाउंसमेंट हुई

Advertisement

'द क्रिएटिव आर्ट्स एमी अवॉर्ड्स' के विनर्स की अनाउंसमेंट हो गई. इसमें नेटफ्लिक्स की सीरीज़ 'स्ट्रेंजर थिंग्स' को, HBO के Euphoria और 'द व्हाइट लोटस' को अलग-अलग कैटेगरीज़ में पांच-पांच अवॉर्ड्स दिए गए. वहीं 'स्क्विड गेम' ने चार अवॉर्ड्स अपने नाम किए. 

Advertisement

मार्वल की एनिमेटेड सीरीज़ 'वॉट इफ' में वॉइस ओवर के लिए लेट एक्टर चैडविक बोसमेन को अवॉर्ड दिया गया. इसके अलावा भी बहुत सी कैटेगरीज़ में अवॉर्ड्स बांटे गए.

# फेक रिव्यूज़ से बचने के लिए अमेज़न प्राइम की तरकीब

अमेज़न की सबसे महंगी सीरीज़ 'द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स-द रिंग्स ऑफ पावर' के दो एपिसोड्स आ चुके हैं. मगर इसके यूज़र रिव्यूज़ को अमेज़न प्राइम वीडियो पर 72 घंटे बाद अपलोड किया गया. अमेज़न ने बताया कि फेक रिव्यूज़ से बचने के लिए मेकर्स ने कुछ समय तक इन रिव्यूज़ को रोककर रखा था. जिन्हें धीरे-धीरे अपलोड किया जाएगा. 'द रिंग्स ऑफ पावर' का तीसरा एपिसोड 09 सितंबर को आएगा.

Advertisement

# 'किसी का भाई, किसी की जान' का फर्स्ट लुक आउट

सलमान खान की अगली फिल्म 'किसी का भाई, किसी की जान' की अनाउंसमेंट हो गई. सलमान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म का अनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया. 

जिसमें वो लंबे बालों में नज़र आ रहे हैं. मूवी में पूजा हेगड़े, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम और शहनाज़ गिल दिखाई देंगी.

# साउथ वर्सेज़ बॉलीवुड पर करण जौहर ने बात की

करण जौहर बीते दिनों 'ब्रह्मास्त्र' के प्रमोशन के लिए हैदराबाद पहुंचे थे. इस इवेंट में जूनियर एनटीआर और राजामौली भी थे. करण ने यहां साउथ सिनेमा वर्सेज़ बॉलीवुड को लेकर हो रही बहस पर अपनी राय रखी. करण ने कहा,

''हम, अपनी तरफ से छोटी-छोटी कोशिशें कर रहे हैं कि हम अपनी फिल्मों के माध्यम से भारत के हर कोने तक पहुंचे. जैसा कि राजामौली सर ने कहा, ये इंडियन सिनेमा है. इसे और कुछ ना कहा जाए. हम इसे हमेशा से वुड में बांटते आए हैं. बॉलीवुड, टॉलीवुड. अब हम वुड्स में नहीं रहना चाहते. हम गर्व से कहते हैं कि हम सभी इंडियन सिनेमा का हिस्सा हैं. सभी फिल्में भी इंडियन सिनेमा का हिस्सा हैं.''

# दुलकर सलमान की फिल्म 'चुप' का ट्रेलर आ गया

आर. बाल्की की फिल्म 'चुप' का ट्रेलर आ गया. मूवी में दुलकर सलमान, सनी देओल, पूजा भट्ट और श्रेया धनवंतरी दिखाई देंगी. ये एक साइकोलॉजिकल-थ्रिलर फिल्म होगी. जिसमें अजीबो-गरीब तरह से मर्डर्स हो रहे हैं. ट्रेलर में गुरु दत्त के कई रेफ्रेंस मिलते हैं. उनकी फिल्म के कई गाने भी सुनाई पड़ते हैं.

 फिल्म का म्यूज़िक कम्पोज़ किया है अमिताभ बच्चन ने. मूवी 23 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है.

# टी-सीरीज़ की 'आशिकी 3' में होंगे कार्तिक आर्यन

साल 1990 और 2013 में आई फिल्म 'आशिकी' और 'आशिकी 2' की तीसरी किश्त 'आशिकी 3' की अनाउंसमेंट हो गई है. जिसमें कार्तिक आर्यन नज़र आएंगे. टी-सीरीज़ और विशेष फिल्म्स ने आज सुबह मूवी की अनाउंसमेंट की. फिल्म को डायरेक्ट करेंगे अनुराग बासु और म्यूज़िक होगा प्रीतम का. अगले साल से ये फिल्म फ्लोर पर आ जाएगी.

# ऋतिक-सैफ की 'विक्रम-वेधा' का पोस्टर रिलीज़

सैफ अली खान और ऋतिक रोशन की फिल्म 'विक्रम-वेधा' का पोस्टर आ गया. ये फिल्म 2017 में आई आर. माधवन और विजय सेतुपति की 'विक्रम-वेधा' का हिंदी रीमेक होगी. जिसका ट्रेलर 08 सितंबर को रिलीज़ किया जाएगा. फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में आएगी.

# 'हैप्पी टीचर्स डे' में दिखेंगी निमरत कौर-राधिका

05 सितंबर यानी टीचर्स डे के मौके पर दिनेश विजन ने अपनी अगली फिल्म अनाउंस की. जिसका नाम होगा 'हैप्पी टीचर्स डे'. मूवी में निमरत कौर और राधिका मदान दिखाई देंगी. मिखिल मुसाले के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 05 सितंबर 2023 को रिलीज़ होगी.

वीडियो: दी सिनेमा शो: रणबीर कपूर, आलिया भट्ट की ब्रह्मास्त्र हिंदी सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म होने वाली है?

Advertisement