The Lallantop

करण जौहर ने एकदम अनूठे ढंग से इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म अनाउंस कर डाली

मेकर्स ने जनता को मौका दिया है कि अगर वो फिल्म का नाम गेस कर लेते हैं तो उन्हें पूरी दुनिया से पहले फिल्म की पहली झलक देखने को मिलेगी. आपको बस पूरी डिटेल्स जानने के लिए ये स्टोरी पढ़नी है.

Advertisement
post-main-image
करण जौहर इब्राहिम के साथ एक फील गुड रॉम-कॉम फिल्म भी बनाने वाले हैं.

Karan Johar ने 28 जनवरी की दोपहर अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया. उसके कमेंट सेक्शन में लोगों ने जवाब की झड़ी लगा रखी हैं. नाम गेस करने के मामले में सब ‘हम फर्स्ट, हम फर्स्ट’ खेल रहे हैं. उसकी वजह है कि करण जौहर ने अपनी एक फिल्म अनाउंस की है. पोस्ट में तीन सवाल दिए हैं. लिखा कि सवालों के जवाब दीजिए और आप दुनियाभर से पहले इस फिल्म को देख सकते हैं. आपने अपने फोन या लैपटॉप पर ये स्टोरी खोली है, इसलिए हम आपको उस मौके के थोड़ा करीब ले जाने का काम करेंगे. करण जौहर के पूछे तीनों सवालों के विस्तृत जवाब आपको इस स्टोरी में मिलेंगे. 

Advertisement

पहले पोस्ट पढ़ लीजिए. उसमें लिखा था,  

Advertisement

ये कोई फिल्म अनाउंसमेंट नहीं है!  

लेकिन ये हो सकता है...आपकी मदद से! हम पिछले एक साल से इस दिलचस्प फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, इसे गुप्त रखा. फिल्म के डेब्यू डायरेक्टर का फैसला था कि क्रू के सामने भी फिल्म के अहम पहलू उजागर नहीं किए जाएं. 

तो यहां कुछ बड़े हिंट्स हैं -

ए) साउथ के एक सुपरस्टार जिन्होंने हाल ही में भयंकर किस्म की पैन इंडिया फिल्म दी. 
बी) एक बेहद चहेती अभिनेत्री जो सेल्युलॉइड पर अपनी भावनात्मक ऊर्जा से हमें आश्चर्यचकित करती रहती हैं.
सी) एक लेगसी डेब्यू एक्टर जो लगातार मेहनत कर के अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं. लोगों के ‘एन’ वर्ड के प्रति जुनून से लड़ने की कोशिश कर रहे हैं. अपना सिर झुकाकर बस काम कर रहे हैं.      

फिल्म तैयार है और हम इसे जल्द ही रिलीज करेंगे! कोई अंदाज़ा? यदि आपने टाइटल और अन्य सभी डिटेल्स का सही अनुमान लगा लिया तो तो हम आपको फिल्म की एक झलक देखने के लिए आमंत्रित करना पसंद करेंगे!

इस पोस्ट के पहले सवाल का जवाब है, पृथ्वीराज सुकुमारन. हाल ही में आई उनकी फिल्म ‘सलार’ ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाया था. अगले सवाल का जवाब काजोल है. वो करण जौहर के साथ ‘कुछ कुछ होता है’ और ‘कभी खुशी कभी गम’ जैसी फिल्में बना चुकी हैं. अब वो उनके प्रोडक्शन में बन रही फिल्म में भी दिखेंगी. इस फिल्म से सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. ‘सरज़मीं’ के टाइटल से बनी इस फिल्म को बोमन ईरानी के बेटे कायोज़े ईरानी ने डायरेक्ट किया है. कश्मीर के माहौल को बैकड्रॉप बनाकर रची गई कहानी में इब्राहिम एक आर्मीमैन के रोल में दिखेंगे. 

इसके अलावा खबर आई थी कि इब्राहिम की दूसरी फिल्म को भी करण जौहर ही बनाने वाले हैं. वहां उनके साथ लीड रोल में खुशी कपूर दिखेंगी. ये फिल्म करण का डिजिटल प्रोडक्शन हाउस Dharmatic प्रोड्यूस करेगा. इसे शौना गौतम डायरेक्ट करेंगी. वो इससे पहले ‘संजू’ और ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ जैसी फिल्मों पर बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम कर चुकी हैं. बतौर डायरेक्टर, ये शौना का पहला प्रोजेक्ट होगा. बताया जा रहा है कि ये फिल्म डायरेक्ट-टू-डिजिटल, यानी सीधा ओटीटी पर रिलीज़ होगी. मेकर्स का प्लान है कि फिल्म का शूट पूरा कर के इसे साल 2024 में रिलीज़ किया जाए. हालांकि अभी मेकर्स ने फिल्म का टाइटल तय नहीं किया है. फिल्म के स्ट्रीमिंग राइट्स के लिए वो एक बड़े ओटीटी प्लेयर से बातचीत कर रहे हैं. फिल्म की कहानी के चलते उन्होंने ओटीटी वाले रास्ते जाने का फैसला लिया है. उन्हें लगता है कि ये ओटीटी पर ही फिट बैठेगी. 
 

Advertisement

वीडियो: सलमान खान की द बुल में करण जौहर कोई कमी नहीं रखना चाहते, फरवरी से शूटिंग शुरू

Advertisement