The Lallantop

"कपिल शर्मा आज भी स्टेज पर जाने से पहले पसीने-पसीने हो जाते हैं"

भारती ने बताया कि कपिल शर्मा ने उन्हें कॉमेडी से जुड़ी सबसे बड़ी सीख दी.

Advertisement
post-main-image
भारती और कपिल 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' के दिनों से एक-दूसरे को जानते हैं.

Kapil Sharma देश के सबसे चर्चित कॉमेडियन हैं. अब तक उनके तीन शोज़ Comedy Nights Wih Kapil, The Kapil Sharma Show और The Great Indian Kapil Show आ चुका है. ये तीनों ही शो घर-घर में देखे गए. मगर कपिल के साथ काम कर चुकीं Bharti Singh ने उनके बारे में नया खुलासा किया है. भारती का कहना है कि कपिल आज भी स्टेज पर जाने से पहले नर्वस हो जाते हैं.

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

राज शमानी के पॉडकास्ट पर भारती ने कपिल के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने कपिल को एक ऐसा मेहनती इंसान बताया, जिसने उनके करियर को हमेशा सपोर्ट किया है. वो कहती हैं,

"बहुत सपोर्ट किया. हमेशा बांटते हैं. बैकस्टेज मेरे जैसा हाल है. पसीने-पसीने. उस बंदे ने कितना ही शो क्यों कर लिया हो, जब जाता है तो एकदम चिल्लाकर (एनर्जी के साथ) जाता है. बहुत डाउन टू अर्थ हैं. उस बंदे को मैंने पर्सनली जाना है."

Advertisement

बातचीत के दौरान भारती ने कहा कि उन्होंने कपिल से एक बहुत बड़ी सीख ली है. वो बताती हैं, 

"उन्होंने मुझसे कहा- 'कॉमेडी जोक्स में नहीं है' .और सलाह दी- ‘अपने आसपास देखो और लोगों को ऑब्ज़र्व करो. तुम्हारा ड्राइवर कैसा है? उसके हाव-भाव, उसकी स्टाइल को देखो और अपनाओ’. ये किसी को चोट पहुंचाने के लिए नहीं होता. कपिल शर्मा से बड़ा कोई नहीं है. मैं उनकी बहुत रिस्पेक्ट करती हूं. आज भी जब मेरा मूड खराब होता है, मैं उन्हें कॉल करती हूं. मैं अक्सर उनके घर भी चली जाती हूं. वो मेरे लिए एक तरह से एनर्जी बूस्टर हैं. मैंने देखा है कि एक ही फील्ड के लोग अक्सर एक-दूसरे को नीचे गिराने की कोशिश करते हैं. लेकिन कपिल कभी ऐसा नहीं करते. वो कहते हैं- ‘तू शेर है. जो तू कर सकती है, वो कोई और नहीं कर सकता’. जब 'किंग' मुझसे खुद ये बात कहे, तो भले मेरे पास सिर्फ तीन गोलियां हों मगर मैं 30 चला सकती हूं."

भारती और कपिल सालों से एक-दूसरे के साथ काम करते आए हैं. दोनों 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' के दिनों से एक-दूसरे को जानते हैं. 'द कपिल शर्मा शो' के कई एपिसोड में भी भारती ने काम किया. फिलहाल कपिल शर्मा ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ होस्ट कर रहे हैं. जो कि नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होता है. वहीं, भारती ‘लाफ्टर शेफ सीजन 2’ में नजर आ रही हैं. जो कि कलर्स टीवी पर एयर होता है.

Advertisement

वीडियो: कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग, जिम्मेदारी लेने वाला संगठन कौन?

Advertisement