The Lallantop

प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 AD' के विलन ने सबसे बड़ा अपडेट दे दिया

Prabhas की Kalki 2898 AD में Kamal Haasan मेन विलन बने हैं. उन्होंने अपने किरदार को लेकर बड़ी डिटेल शेयर की है.

post-main-image
'कल्कि 2898 AD' 09 मई 2024 को रिलीज़ हो रही है.

Prabhas की फिल्म Kalki 2898 AD साल 2024 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. मेकर्स भी उसका स्केल बड़ा रखने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. बीते फरवरी में खबर आई थी कि Disha Patani और प्रभास को लेकर एक गाना शूट किया जा रहा है. साथ ही VFX टीम एकजुट होकर फिल्म पर काम कर रही है. इस बीच Kamal Haasan ने भी फिल्म से जुड़ा एक अपडेट शेयर किया है. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि कमल हासन फिल्म के मेन विलन होंगे. उन्होंने बताया कि वो प्रभास की फिल्म में सिर्फ गेस्ट रोल ही कर रहे हैं. यानी उनका रोल पूरी फिल्म में नहीं होने वाला. 

हाल ही में कमल हासन ने द हिंदू से बातचीत की. उनसे पूछा गया कि उनकी आखिरी रिलीज़ साल 2022 में आई ‘विक्रम’ थी. ऐसे में 2024 में उनके फैन्स क्या उम्मीद रख सकते हैं. इस पर उन्होंने जवाब दिया:           

जो समय जा चुका है, मैं उसकी भरपाई नहीं कर सकता. और हम प्रोडक्शन की रफ्तार भी नहीं बढ़ा सकते. क्योंकि क्वांटिटी से ज़्यादा ज़रूरी क्वालिटी है. हमने ‘इंडियन 2’ और ‘इंडियन 3’ की शूटिंग पूरी कर ली है. अभी ‘इंडियन 2’ के पोस्ट-प्रोडक्शन का काम चल रहा है. उसके बाद तीसरे पार्ट का पोस्ट-प्रोडक्शन शुरू होगा. मेरे इलेक्शन कैम्पेन के बाद हम ‘ठग लाइफ’ की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. मैंने ‘कल्कि’ नाम की एक फिल्म में भी गेस्ट रोल किया है. 

कुछ दिन पहले ‘कल्कि 2898 AD’ के डायरेक्टर नाग अश्विन ने कहा था कि फिल्म की कहानी 6000 सालों में घटेगी. महाभारत काल से शुरू होकर 2898 AD तक जाएगी. इसी वजह से फिल्म का ये टाइटल रखा गया. ऐसे में मुमकिन है कि कमल हासन वाले किरदार को शुरू और अंत में ही दिखाया जाए. बीच में फिल्म प्रभास के किरदार का सफर दिखाएगी. कमल हासन वाला कैरेक्टर महाभारत के किस पात्र से जुड़ा होगा, इसका जवाब फिल्म आने पर ही मिलेगा. बाकी नाग अश्विन ने फिल्म की कहानी को लेकर कहा था:    

मेरी तो बस यही इच्छा है कि काश इस फिल्म को बनाने के लिए हमारे पास और तकनीक होती. करीब तीन-चार साल पहले जब हम प्री-प्रोडक्शन की स्टेज पर थे. हम एक नई दुनिया रच रहे थे. हमने कई तरह के कॉन्सेप्ट आर्टिस्ट्स के साथ काम किया और कई कोशिशें की. कई बार. ढेर सारी अलग-अलग कोशिशों और मेहनत के बाद ये दुनिया तैयार हुई है. उदाहरण के लिए बता दूं कि हमारी फिल्म महाभारत से शुरू होती है और 2898 में खत्म होती है. यही हमारी फिल्म का टाइटल भी है, 'कल्कि 2898 एडी'. ये 6000 साल के समय काल में घटती है. तो ऐसी दुनिया बनाना जिसे आप अभी देख रहे हैं, इस बारे में सोचना कि ये कैसा हो सकता था और फिर भी इसकी भारतीयता बचाए रखना ताकि वो 'ब्लेड रनर' जैसा न दिखे, बेहद चुनौतीपूर्ण था. 

बता दें कि ‘कल्कि 2898 AD’ 09 मई 2024 को सिनेमाघरों में उतरेगी. फिल्म में प्रभास और कमल हासन के अलावा अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी भी अहम रोल्स में नज़र आएंगे.    
 

वीडियो: प्रभास की 'कल्कि 2898 AD' फिर से पोस्टपोन हो सकती है?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स