Lokesh Kanagaraj और Aamir Khan की Superhero Film चर्चा में तो है. मगर इतनी ही बात सामने आई है कि इसमें आमिर खान लीड रोल में होंगे. हाल ही में लोकेश कनगराज ने इस फिल्म के बारे में कुछ और ज़रूरी बातें कही. दी हॉलीवुड रिपोर्टर को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि ये किस जॉनर की फिल्म होगी. इसकी शूटिंग कब शुरू होगी. और ऑडियंस को इसमें नया क्या मिलेगा. लोकेश कनगराज ने ये भी बताया कि आमिर खान के साथ काम करने का उनका अनुभव कैसा रहा. उनके मुताबिक आमिर खान और Kamal Haasan कुछ मामलो में बिल्कुल एक जैसे हैं. अपनी सुपरहीरो फिल्म के बारे में लोकेश ने कहा,
आमिर खान का सुपरहीरो प्रोजेक्ट एक पैन-वर्ल्ड फिल्म होगी, लोकेश ने धमाकेदार अपडेट दे डाला!
आमिर खान और लोकेश कनगराज की सुपरहीरो फिल्म कॉमिक सीरीज़ 'द स्टील क्लॉ' से प्रेरित होगी.

"मेरे पास इस वक्त बहुत सारी फिल्में हैं. ‘कैथी 2’ मेरी अगली फिल्म होगी. मगर उससे पहले मैंने कमल सर के साथ ‘विक्रम 2’ कमिट की हुई है. मैं ‘लियो 2’, ‘मास्टर 2’ भी करना चाहता हूं. मगर विजय की डेट्स कब मिलेंगी, पता नहीं. सूर्या सर के साथ ‘रोलेक्स’ भी बनानी है. इन सभी प्रोजेक्ट्स पर चर्चा हो चुकी है. मैं नहीं जानता कौन सी फिल्म कब शुरू होगी. ये सब एक्टर्स की डेट्स और मेरे फ्री रहने पर निर्भर करता है."
लोकेश कनगराज ने बताया कि उनके लंबे-चौड़े लाइनअप में से आमिर की सुपरहीरो फिल्म का नंबर कब आएगा. उन्होंने कहा,
“जो फिल्म मैं ‘कैथी 2’ के बाद करूंगा, वो आमिर सर वाली फिल्म होगी. ये हिंदी फिल्म होगी. मगर सिर्फ भारत नहीं, पूरी दुनिया के लिए होगी. इसका आइडिया कमाल का है. इस पर तीन चार महीने आमिर सर और मेरा डिस्कशन होता रहा. फिल्म को अप्रोच करने के उनके तरीके से मैं बहुत प्रभावित हुआ. उनकी और मेरी फिल्मों में ज़मीन-आसमान का फर्क रहा है. मगर मुझे लगता है कि हमारा ये कोलैब एक नया ही जॉनर लेकर आएगा. इसे सुपरहीरो फिल्म कहा जा सकता है. मगर ये तो तय है कि ये सबसे बड़ी एक्शन फिल्म होगी. मैंने ये फिल्म बहुत पहले लिखी थी.”
# आमिर ने लोकेश से कहा - मैं झूठ नहीं बोल सकता
लोकेश कनगराज ने बताया कि ‘कुली’ में आमिर खान भी हैं, ये बात मेकर्स टॉप सीक्रेट रखना चाह रहे थे. मगर ये ख़बर बाहर आ गई. इस बारे में लोकेश ने कहा,
“हम नहीं चाहते थे कि दुनिया को ये बात पता चले कि आमिर खान भी ‘कुली’ का हिस्सा हैं. इसीलिए हमने फिल्म की शूटिंग भी सीक्रेट लोकेशन पर की. मगर फुसफुसाहट होने लगी थी. एक दिन आमिर सर ने मुझे कॉल किया और कहा - लोकेश, मैं कैमरा के सामने और झूठ नहीं बोल सकता. मैं सुबह से ‘सितारे ज़मीन पर’ को लेकर लोगों से बात कर रहा हूं. सब यही सवाल कर रहे हैं. क्या मैं सच बोल सकता हूं? ये सुनकर मैंने कहा - प्लीज़ बता दीजिए सर. ये कोई वर्ल्ड सीक्रेट नहीं है. मैं प्रोडक्शन हाउस से बात कर लूंगा.”
कमल हासन और आमिर खान में लोकेश को क्या समानता दिखी, इस पर उन्होंने कहा,
"शॉट के बाद आप कमल सर के पास करेक्शन के लिए जाएंगे, तो एक करेक्शन वो भी आपको बताएंगे. आप कनफ्यूज़ हो जाओगे कि दोनों में से कौन सा करेक्शन ज्यादा ज़रूरी है. अगर आपको इम्प्रोवाइज़ेशन चाहिए. तो आपको उन्हें बताना पड़ेगा कि उन्होंने क्या किया था. और आप उनसे क्या चाहते हैं. कुछ ऐसा ही रीटेक के साथ है. दोनों जब तक संतुष्ट न हों, रीटेक लेते रहते हैं. चाहे मैं शॉट ओके कर दूं. ‘कुली’ में आमिर सर की शूटिंग सिर्फ 5-6 दिन चली. मगर वो हमेशा पूछते थे कि क्या मैं अपनी संतुष्टि के लिए एक शॉट और दे सकता हूं? और मैं हां कहता था कि क्योंकि उन्हें परफॉर्म करते देखना हमें अच्छा लग रहा था."
बहरहाल लोकेश कनगराज की ‘कुली’ 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. रजनीकांत इसमें लीड रोल में हैं. और आमिर ने 15 मिनट का कैमियो किया है. वहीं जस्ट टू फिल्मी की रिपोर्ट के मुताबिक लोकेश अपनी सुपरहीरो फिल्म की शूटिंग जुलाई 2026 से शुरू करेंगे. एक इंटरव्यू में लोकेश कनगराज ने बताया था कि ये ब्रिटिश कॉमिक्स ‘दी स्टील क्लॉ’ से प्रेरित फिल्म होगी. कहानी ऐसे शख्स की होगी जो एक एक्सीडेंट में अपना हाथ खो देता है. फिर प्रोस्थेटिक हाथ से वो दुनिया की बुरी ताकतों से लड़ता है.
वीडियो: लोकेश कनगराज की पैन-इंडिया एक्शन फिल्म से वापसी करेंगे आमिर खान!