The Lallantop

आमिर के बेटे का डांस देख भड़की फराह खान, कहा - "तुझसे नहीं होगा"

Junaid Khan ने बताया कि Maharaj के एक डांस सीक्वेंस के लिए उन्हें 10 हफ्ते तक लगातार प्रैक्टिस करनी पड़ी थी.

Advertisement
post-main-image
'लवयापा' के गाने 'रहना कोल' को फराह खान ने कोरियोग्राफ किया था.

Aamir Khan के बेटे Junaid Khan और Boney Kapoor की बेटी Khushi Kapoor की फिल्म Loveyapa रिलीज़ होने वाली है. उससे पहले दोनों फिल्म को प्रमोट करने के लिए लगातार इंटरव्यूज़ दे रहे हैं. ऐसे ही एक हालिया इंटरव्यू में जुनैद ने फिल्म के सेट से जुड़ा एक किस्सा सुनाया. क्या हुआ जब उन्हें Farah Khan ने डांट लगाई और उनका डांस सीक्वेंस कैंसल कर दिया. जुनैद और खुशी ने भारती सिंह और हर्ष के यूट्यूब चैनल Bharti TV पर इस बारे में बात की. इमोशनल सीन्स पर बात चल रही थी, कि रोना मुश्किल लगता है या आसान. जुनैद ने इस पर मज़ाक में कहा,       

Advertisement

मुझे रोने के लिए ग्लिसरिन की ज़रूरत नहीं होती. मुझे बस कोरियोग्राफर का चेहरा देखना होता है. 

आगे उन्होंने ‘लवयापा’ के गाने ‘रहना कोल’ पर बात की. इस गाने को फराह खान ने कोरियोग्राफ किया था. जुनैद ने आगे बताया,  

Advertisement

फराह मैम ने डेढ़ दिन में शूट किया. उन्होंने मेरा डांस कैंसल कर दिया. रीहर्सल में उनके असिस्टेंट्स ने डांस सिखाया कि ऐसा करना है. लेकिन फराह मैम ने सिर्फ खुशी का डांस रखा, मेरा सब कुछ कैंसल कर दिया. उन्होंने कहा कि आप लोग क्या डांस कर रहे थे. मैंने कर के दिखाया. उन्होंने कहा कि नहीं ये कैंसल करो. तुझसे नहीं होगा. तू चल के आ. खुशी से डांस करवाएंगे, तू बस बैठकर देख उसको. 

जुनैद ने आगे कहा कि वो बहुत खराब डांस करते हैं. उन्होंने बताया कि उनकी डेब्यू फिल्म 'महाराज' में उनका एक गरबा सीक्वेंस है. उसके लिए उन्होंने 10 हफ्तों तक रोज़ाना चार घंटे प्रैक्टिस की. जुनैद ने बताया कि वैभावी मर्चेंट उस सीक्वेंस को कोरियोग्राफ कर रही थीं. वो तब तक नहीं रुकी, जब तक जुनैद के स्टेप दुरुस्त नहीं हो गए. 

बता दें कि ‘लवयापा’, तमिल फिल्म ‘लव टुडे’ का ऑफिशियल रीमेक है. इस फिल्म को अद्वैत चंदन ने बनाया है. बाकी जुनैद और खुशी के आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो जुनैद की अगली फिल्म का नाम ‘एक दिन’ है. यहां उनके साथ साई पल्लवी हैं. ये साई की पहली हिंदी फिल्म होने वाली है. ये एक लव स्टोरी होने वाली है जिसे आमिर खान ने प्रोड्यूस किया है. सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा इस फिल्म के डायरेक्टर हैं. दूसरी ओर नेटफ्लिक्स ने हाल ही में खुशी की अगली फिल्म अनाउंस की. ‘नादानिया’ के टाइटल से रिलीज़ होने वाली इस फिल्म में खुशी के साथ इब्राहिम अली खान होंगे. ये एक रोमांटिक फिल्म है जो सीधा नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी.             
 

Advertisement

वीडियो: 'अगर मैं आमिर खान का बेटा नहीं होता...' जुनैद खान ने 'महाराज' फ़िल्म मिलने पर क्या बताया?

Advertisement