जॉनी लीवर. इंडस्ट्री के सीनियर एक्टर. जिनकी कॉमेडी के आगे आज के कॉमेडियन्स फीके लगें. परफेक्ट टाइमिंग और कमाल के फेशियल एक्सप्रेशन वाले जॉनी ने अपने करियर में करीब 350 फिल्मों में काम किया. शाहरुख, सलमान, आमिर, अमिताभ, अनिल कपूर जैसे सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर किया. हाल ही में उन्होंने शाहरुख और सलमान के काम करने के तरीके को बताया है.
''शाहरुख खान जैसा मेहनती आदमी नहीं देखा, सलमान उनका मज़ाक उड़ाते थे'': जॉनी लीवर
Johnny Lever ने कहा, Salman Khan बहुत मूडी आदमी हैं और Shahrukh Khan डीटेल में घुस जाते हैं.

जॉनी लीवर ने बीयर बाइसेप्स नाम के यूट्यूब चैनल से बात करते हुए अपने करियर, धारावी की दुनिया, बॉलीवुड में होने वाली पार्टीज़, अक्षय, धर्मेद्र और गोविंदा जैसे स्टार्स पर बातें की. जब उनसे पूछा गया कि शाहरुख और सलमान के काम करने का क्या तरीका है, तो जॉनी बोले,
''शाहरुख खान के साथ मैंने 'बाज़ीगर' में काम किया था. उससे पहले वो इतने फेमस नहीं थे. शूटिंग में भी लोग उनसे पहले मुझे जानते थे. शाहरुख अपकमिंग स्टार थे. मुझे बहुत प्यार करते थे. मगर शाहरुख जैसा मेहनती आदमी मैंने नहीं देखा. बहुत मेहनती. अक्षय को भी देखा है मैंने. वो भी बहुत मेहनती हैं. मगर मेहनत-मेहनत में फर्क है. जो आपको आता है वो तो आप करेंगे ही. मगर जो आपको नहीं आता है वो करना असली मेहनत है.''
जॉनी ने आगे जोड़ा,
''शाहरुख खान फाइट में कमज़ोर थे, डांस में कमज़ोर थे. शाहरुख- सलमान और मैं, हम लोग 'करण अर्जुन' कर रहे थे. उसमें सलमान खान टेक करता था. मगर शाहरुख की वजह से रीटेक लेना पड़ता था. शूटिंग के बाद होटल में जाकर, लॉबी में शाहरुख प्रैक्टिस करते थे. खूब प्रैक्टिस करते थे. सलमान उस समय शाहरुख का मज़ाक उड़ाते थे. शाहरुख ने अपनी मेहनत से खुद को बनाया है. डांस में भी बढ़िया बन गया, फाइट में भी बढ़िया बन गया.''
जॉनी लीवन ने सलमान खान पर भी बात की. कहा,
''सलमान जो हैं, वो मूडी आदमी हैं. वो फ्री हैं. वो कोई ज़्यादा टेंशन लेते नहीं हैं. अपनी दुनिया में रहते हैं. शाहरुख खान बहुत सीरियस हैं. वो अपने काम में लगे रहते हैं. डीटेल में घुसे रहते हैं. सलमान बहुत चिल रहते हैं और शाहरुख कैरेक्टर के अंदर घुस जाते हैं. ये नेचर की बात है. सलमान अपनी जगह शाहरुख अपनी जगह. फिर शाहरुख का इतना डीटेल में जाना लोगों को अच्छा लगने लगा. शाहरुख के पीछे लड़कियां तो पागल थी ही लड़के भी उनसे जलते थे.''
जॉनी लीवर ने 'बदशाह' फिल्म के किस्से भी सुनाए. उन्होंने बताया,
''हम 'बादशाह' की शूटिंग कर रहे थे. महबूब स्टूडियो में. वहां एयरहोस्टेस आयी हुई थीं. परियां लग रही थीं सब. मैंने सबसे हैलो किया लेकिन उन लोगों को शाहरुख खान से मतलब था. शाहरुख उस वक्त प्रैक्टिस कर रहे थे. उन लड़कियों ने मुझसे बोला शाहरुख संग फोटो खिंचवा दीजिए. जब मैंने शाहरुख से बोला तो वो ऑलरेडी एक बार फोटो खिंचवा चुके थे. मगर फिर फोटो खिंचवाई और अपने रिहर्सल में लग गए.''
‘' ‘कुछ-कुछ होता है’ के टाइम में भी मेरे दोस्त की बहन आई थीं. मैं उन्हें मिलवाने शाहरुख के पास ले गया. मगर वो शाहरुख को देखकर बेहोश हो गईं. बोलीं मुझे मेरी आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा कि मैं शाहरुख के सामने खड़ी हूं.''
शाहरुख और जॉनी लीवर के रिश्ते काफी अच्छे हैं. दोनों ने साथ में 'कुछ कुछ होता है', 'कभी खुशी कभी गम', 'बाज़ीगर', 'करण अर्जुन', 'कोयला', 'यस बॉस', 'फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी', 'चमत्कार', 'चलते-चलते' जैसी दर्जनों फिल्मों में काम किया है. दोनों की ऑन स्क्रीन टाइमिंग भी कमाल की मानी जाती है. इसके अलावा जॉनी ने सलमान के साथ 'चोरी चोरी चुपके चुपके', 'हैलो ब्रदर', 'दुल्हन हम ले जाएंगे', 'जब प्यार किसी से होता है' जैसी फिल्मों में काम किया है.
वीडियो: शाहरुख खान का नया वीडियो देख, फैन्स बोले, रईस 2 बनने वाली है