John Wick. वो आदमी जिसके घर एक रात कुछ बिगड़ैल लड़के घुस आए. उसके साथ मारपीट की. उसके कुत्ते को मार डाला और उसकी गाड़ी लेकर हवा में घुल गए. वो लड़के सिर्फ कुत्ते को मारकर नहीं गए. जॉन के अंदर इंसानियत के आखिरी निशान को भी कुचल गए. अपनी भरी-भारी ज़ुल्फ़ें, टिप-टॉप सूट और बहुत सारी बंदूकों के साथ वो बंदा अब बदला लेने निकल पड़ता है. ये कहानी इसलिए सुनाई क्योंकि जिस जॉन विक के घर चोरी हुई, उसने कोहराम मचा दिया. लेकिन अब असलियत में जॉन बननेवाले Keanu Reeves के घर चोरी हो गई है. चोर घर में आए और उनकी बंदूक लेकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि इस घटना के वक्त कियानु अपने घर में मौजूद नहीं थे.
'जॉन विक' के घर असली में चोरी हो गई, चोर बंदूक ले उड़े
'जॉन विक' का रोल करने वाले कियानु रीव्स के घर चोरी हो गई है. बताया जा रहा है कि तब कियानु अपने घर में नहीं थे.

पुलिस का कहना है कि कुछ लोग स्की मास्क पहनकर 06 दिसम्बर की रात कियानु के घर में घुसे थे. पुलिस को उनकी खबर मिली. हालांकि उनके घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही चोर वहां से फरार हो गए. ये घटना देर रात करीब 01 बजे की बताई जा रही है. उससे कुछ घंटे पहले ही लॉस एंजिल्स पुलिस के पास एक फोन आया था. फोन करने वाले ने अपनी पहचान उजागर नहीं की. उसने सिर्फ इतना कहा कि कियानु के घर में कुछ लोग गैर-कानूनी ढंग से घुसने की कोशिश कर रही है. पुलिस अपनी गाड़ी लेकर पहुंची. जांच-पड़ताल की लेकिन उन्हें वहां कोई नहीं मिला.

पुलिस उसी रात फिर कियानु के घर पहुंची. लेकिन तब कोई फोन नहीं आया था. घर का अलार्म बजने लगा था. पुलिस पहुंची. इस बार भी कोई हाथ नहीं आया. लेकिन चोर सिक्योरिटी कैमरा से नहीं बच सके. पुलिस ने देखा कि चेहरे पर मास्क लगाए कुछ लोग घर की खिड़की तोड़कर अंदर घुस रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चोर सिर्फ बंदूक चुराकर भागे हैं. बाकी पुलिस अभी ये पता करने की भी कोशिश कर रही है कि घर से कुछ और सामान तो गायब नहीं हुआ.
लॉस एंजिल्स पुलिस डिपार्टमेंट अब दो चीज़ों पर काम कर रही है. पहला तो ये कि उस शाम फोन करने वाला वो अज्ञात शख्स कौन था. दूसरा ऑब्वियस जवाब चोर हैं. खबर लिखे जाने तक उनके साथ कोई पुख्ता सुराग नहीं लगा है.
# ऐसा पहली बार नहीं हुआ 17-18 सालों में
ये पहला मौका नहीं जब कोई कियानु के घर में ज़बरदस्ती घुस गया हो. साल 2014 में उनके साथ ऐसी दो घटनाएं हुईं. पहली में एक महिला कियानु के घर में घुस गई. वो उस वक्त सो रहे थे. आवाज़ से उनकी नींद खुली. बिस्तर से उतरकर अपनी लाइब्रेरी में पहुंचे और वहां एक अनजान महिला को पाया. कियानु ने थोड़ी देर उस महिला से बात की और फिर 911 पर फोन कर के पुलिस को बुलाया.
दूसरी घटना के दौरान कियानु अपने घर में नहीं थे. बताया जाता है कि घर की सफाई करने वालों की गलती से कोई गेट खुला छूट गया. उस बीच एक महिला अंदर घुस आई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उस महिला ने पहले शावर का इस्तेमाल किया. उसके बाद वो स्विमिंग पूल में नहाने उतर गई. सफाई करने वाले कर्मचारी को कुछ शक हुआ. उसने कियानु को फोन कर के पूरा ब्योरा दिया. कियानु ने बिना वक्त गवाएं सीधा अपने फोन पर 911 डायल किया. पुलिस आई और महिला को अपने साथ ले गई.
वीडियो: मूवी रिव्यू: जॉन विक चैप्टर 4