The Lallantop

''मुझे शाहरुख से बदला लेने में सालों लग गए'': विजय सेतुपति

शाहरुख बोले, ''आप अपना बदला तो ले सकते हैं लेकिन मेरी लड़कियों को मुझसे नहीं छीन सकते'"

post-main-image
शाहरुख खान ने विजय सेतुपति को मज़ाक में रिप्लाई किया पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज गया.

पूरे गाजे-बाजे के साथ 'जवान' का ऑडियो लॉन्च हो चुका है. चेन्नई के श्री साईंराम इंजीनियरिंग कॉलेज में किसी त्योहार की तरह 30 अगस्त को ये प्री-रिलीज़ इवेंट ऑर्गनाइज़ करवाया गया. जिसमें शाहरुख खान समेत विजय सेतुपति, योगी बाबू, अनिरुद्ध रविचंद्रन, डायरेक्टर एटली और फिल्म से जुड़े सभी कलाकारों ने शिरकत ली. इवेंट में सभी स्टार्स ने एक दूसरे के साथ काम करने का एक्सपीरिएंस भी शेयर किया. इसी बीच विजय सेतुपति ने मंच पर आकर कहा कि उन्हें शाहरुख खान से बदला लेने में सालों लग गए.

वैसे तो 'जवान' में कौन, क्या किरदार निभाने वाला है इसे लेकर कोई पुख्ता जानकारी नहीं है. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक विजय सेतुपति फिल्म में विलेन बने हैं. अपने काम करने के एक्सपीरिएंस को शेयर करते हुए विजय ने बताया कि वो एक लड़की को पसंद करते थे और उस लड़की को शाहरुख खान पसंद थे. इसलिए विजय कभी उस लड़की से बात ही नहीं कर पाए.

विजय ने बताया,

''जब मैं स्कूल में था उस वक्त मैं एक लड़की से प्यार करता था. मगर उस वक्त उसे पता नहीं था. हर जानू के पास एक राम तो होता ही है(विजय ने यहां अपनी फिल्म 96 का रिफरेंस दिया था). मगर वो लड़की शाहरुख खान से बहुत प्यार करती थी. मुझे इस बात का बदला लेने में इतने साल लग गए.''

मज़ाक में कही गई इस बात पर पहले तो शाहरुख हंसे फिर उन्होंने विजय को जवाब भी दिया. शाहरुख ने कहा,

''यहां हर कोई तमिल में बात करता है और मैं उम्मीद करता हूं कि सब मेरे लिए अच्छी बातें ही बोलते होंगे, विजय सेतुपति को छोड़कर, जो मेरे सामने लड़कियों की बात कर रहे हैं. मैं आपको बताता हूं सर, आप अपना बदला तो ले सकते हैं लेकिन मेरी लड़कियों को मुझसे नहीं छीन सकते.''

 

शाहरुख की ये बात सुनते ही पूरे हॉल में लोग तालियां पीटने लगे. इसके बाद डायरेक्टर एटली ने भी शाहरुख के साथ काम करने का एक्सपीरिएंस बताया. कहा कि कैसे 13 साल पहले उन्होंने मन्नत के बाहर फोटो खिंचवाई थी और अब शाहरुख के साथ काम कर रहे हैं.

एटली ने कहा,

''मैं आपको एक कहानी सुनाता हूं. जब मैं डायरेक्टर शंकर के साथ मुंबई में फिल्म की शूटिंग कर रहा था उस वक्त मुझे मेरे दोस्त ने बताया कि हम शाहरुख के घर के बाहर शूट कर रहे हैं. उसने मुझसे मन्नत के गेट के बाहर फोटो खिंचवाने के लिए पोज़ देने को कहा. उस घटना के 13 साल बाद वो गेट मेरे लिए खुला और किंग खान ने खुद मुझे रिसीव करके कहा, 'वेलकम एटली सर'.''

वैसे एटली की इस फिल्म को लेकर देशभर की जनता उत्साहित है. लोगों को उम्मीद है कि 'जवान', 'पठान' से भी तगड़ा परफॉर्म करेगी. मूवी में सुनील ग्रोवर, प्रियामणि, नयनतारा, सान्या मल्होत्रा जैसे स्टार्स दिखेंगे. मूवी में दीपिका पादुकोण का कैमियो भी होगा. 31 अगस्त को 'जवान' का ट्रेलर रिलीज़ किया जाएगा. फिल्म 07 सितंबर को थिएटर्स में उतारी जाएगी. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: सनी देओल ने बताया, शाहरुख खान ने उन्हें फोन कर के 'गदर 2' के बारे में क्या कहा?