The Lallantop

'जवान' बनाने वाले एटली ने इससे पहले ये चार धांसू फिल्में बनाई हैं

इन चार फिल्मों ने तमिल सिनेमा का कायापलट कर डाला. एटली की पहली फिल्म को रजनीकांत और कमल हासन जैसे दिग्गजों ने सपोर्ट किया था.

post-main-image
एटली की एक फिल्म का हिंदी रीमेक भी बनने जा रहा है.

Jawan Prevue आ चुका है. तभी से शाहरुख खान और जवान के नाम के हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं. लेकिन इन सब के बीच एक और नाम लगातार चर्चा में बना हुआ है. वो है 'जवान' के कर्ता-धर्ता एटली का. कुछ साल पहले जब ये न्यूज़ आई कि शाहरुख खान एटली के साथ फिल्म बनाने जा रहे हैं, तो ये हिंदी ऑडियंस के लिए चौंकाने वाला था. हालांकि तमिल ऑडियंस चिल थी. वो एटली के स्वैग से वाकिफ थे. जितनी फिल्में बनाने में डायरेक्टर्स अपनी आवाज़ खोज रहे होते हैं, उतने में एटली ने अपनी पूरी पहचान गढ़ ली. कौन सी हैं ये फिल्में, जिन्होंने रजनीकांत की फिल्म के सेट पर काम करने वाले लड़के को 'एटली' बनाया, अब बात उन पर.      

1. राजा रानी (2013)
कास्ट: आर्या, नयनतारा, नज़रिया 
कहां देखें: यूट्यूब

किसी भी डायरेक्टर के लिए इसे बेहतर डेब्यू नहीं हो सकता था. कमल हासन फिल्म के सेट पर कैमरा ऑन करने आए. रजनीकांत ने फिल्म को अपना आशीर्वाद दिया. ऐसे दिग्गज लोगों का नाम जुड़ने भर से फिल्म बहुत ऊपर उठ चुकी थी. बाकी रही बात कहानी की, तो उसने भी ऑडियंस के बीच अपनी जगह पा ही ली. फिल्म की कहानी शुरू होती है रेजिना और जॉन से. ये दोनों लोग किसी और से प्यार करते हैं. लेकिन बिना रज़ामंदी के दोनों की शादी करवाई जा रही है. बेसिकली राजा रानी कहानी थी, एक दूजे के लिए बने वाले कॉन्सेप्ट को तोड़ने की. प्यार की असली परिभाषा ढूंढने की.

रेजिना और जॉन के कैरेक्टर में नयनतारा और आर्या.  

एटली की डेब्यू फिल्म उनकी आने वाली फिल्मों से पूरी तरफ अलग थी.

#2. थेरी (2016)
कास्ट: विजय, समांथा प्रभु, एमी जैकसन 
कहां देखें: अमेज़न प्राइम वीडियो

जोसेफ के लिए उसकी बेटी ही उसकी पूरी दुनिया है. उस पर किसी भी तरह की आंच तक नहीं आने देता. लेकिन एक बार कुछ गुंडे उससे दुश्मनी मोल ले लेते हैं. उसकी बेटी को नुकसान पहुंचाते हैं. ऐसे में जोसेफ उनसे कैसे बदला लेता है, यही फिल्म की कहानी थी. इस दौरान उसकी पुरानी ज़िंदगी की भी बड़ी कड़ी खुलकर सामने आती है. इसी फिल्म का हिंदी रीमेक भी बन रहा है, जहां लीड रोल में वरुण धवन होंगे.

theri
वो फिल्म जिसने विजय और एटली की पार्टनरशिप शुरू की.  

विजय के करियर की बड़ी फिल्मों में से एक है ‘थेरी’. यही वो फिल्म है, जिसने तमिल सिनेमा में एटली और विजय की सुपरहिट जोड़ी की नींव रखी थी.

#3. मर्सल (2017)
कास्ट: विजय, समांथा प्रभु, नित्या मेनन 
कहां देखें: नेटफ्लिक्स  

विजय ने फिल्म में मारन का कैरेक्टर प्ले किया. मारन एक डॉक्टर है, जो ईमानदारी से अपना काम करना चाहता है. किसी डॉक्टर की हत्या हो जाती है और शक पहुंचता है सीधा मारन पर. उसे गिरफ्तार कर लिया जाता है. लेकिन बाद में हकीकत कुछ और ही निकलती है. फिल्म की रिलीज़ के वक्त इसके एक सीन पर बहुत हल्ला हुआ था. वहां विजय का कैरेक्टर कहता है कि लोगों की स्वास्थ व्यवस्था की जगह हम मंदिरों पर पैसा खर्च कर रहे हैं. इसके बाद तमिलनाडु के बीजेपी नेता विजय को टारगेट करने लगे. जवाब में उनके फैन्स ने #MersalVsModi नाम का ट्रेंड चलाना शुरू कर दिया.

mersal
कंट्रोवर्सी में फंसने के बाद भी ‘मर्सल’ सुपरहिट रही.  

फिल्म रिलीज़ हुई और बम्पर कामयाबी देखी. इंडिया टुडे के मुताबिक मर्सल ने दुनियाभर में 220 करोड़ रुपए छापे थे.

#4. बिगिल (2019)
कास्ट: विजय, नयनतारा, अमृता अय्यर
कहां देखें: अमेज़न प्राइम वीडियो

माइकल को फुटबॉलर बनना था. लेकिन एक ट्रेजेडी के चलते उसका ये सपना पूरा नहीं हो पाता. कहानी कुछ साल आगे बढ़ती है. फिर से फुटबॉल लौटकर माइकल के जीवन में आता है. इस बार उसे महिलाओं की फुटबॉल टीम को कोच करना है. Atlee और विजय की जोड़ी फिर से कारगर साबित हुई. ‘बिगिल’ साल 2019 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म बनी. फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन पहुंचा करीब 300 करोड़ रुपए तक. वहीं ट्रेड वेबसाइट Sacnilk की मानें तो बिगिल ने इंडिया में करीब 171 करोड़ रुपए कमाए.

bigil
फिल्म में विजय का डबल रोल था. 

Atlee ने अब तक अपने करियर में सिर्फ चार फिल्में बनाईं हैं. लेकिन सीमित फिल्मोग्राफी में ही उन्होंने अपना एक स्टाइल बना लिया है. एक पुख्ता फैन बेस तैयार कर लिया. इसी स्टाइल और इनफ्लुएंस की झलक जवान के ट्रेलर में भी दिख रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि Atlee की पिछली तीन फिल्मों की तरह ये भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ बड़ा करने वाली है. बाकी फाइनल वर्डिक्ट तो जनता 07 सितंबर को ही पास करेगी.

वीडियो: दी सिनेमा शो: एटली की 'जवान' में शाहरुख खान का डबल रोल, दीपिका, संजय का स्पेशल रोल