The Lallantop

जावेद अख्तर बोले, "शराब पीकर बहुत खराब शख्स बन जाता था, गंदी भाषा का प्रयोग करता था"

"मैं हर रात एक बोतल शराब पीता था. उर्दू शायरों के लिए ये बहुत आम बात है कि आप खूब शराब पियो. मैं भी उन गलत बातों में आ गया था."

Advertisement
post-main-image
शबानी आजमी, हनी ईरानी और शराब पर बोले जावेद अख्तर.

Javed Akhtar ने हालिया इंटरव्यू में अपनी शराब की लत और पहली पत्नी Honey Irani के बारे में बात की है. जावेद अख्तर और हनी ईरानी की शादी 1972 में हुई थी. 1985 में दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया. उसके बाद जावेद ने Shabana Azmi से शादी की. जावेद ने इस इंटरव्यू में बताया कि वो शराब के नशे में कोई दूसरे ही इन्सान बन जाते थे. गंदी भाषा का इस्तेमाल करते थे. वो बताते हैं कि Shabana Azmi को भी किसी तरह से 10 साल तक उनकी ये आदत झेलनी पड़ी. फिर उनके जीवन में कुछ हुआ, जिसके बाद उन्होंने शराब पीनी छोड़ दी. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

जावेद अख्तर ने अपनी पर्सनल लाइफ का ही उदाहरण देते हुए इंडिया में यूनिफॉर्म सिविल कोड पर मोजो स्टोरी से बात करते हुए कहा,

"मैं यूनिफॉर्म सिविल कोड में जी रहा हूं. मैंने एक महिला से शादी की. 11 साल बाद तलाक हो गया. मुस्लिम लॉ के मुताबिक मैं उसे सिर्फ चार महीनों तक ही भत्ता देने के लिए जिम्मेदार हूं. लेकिन मैं ऐसा नहीं सोचता. वो मेरी ज़िम्मेदारी थीं. वो उनका फैसला है कि वो मेरा सपोर्ट चाहती हैं या नहीं. लेकिन वो जो भी चाहती थीं और जो भी चाहेंगी, वो मैं करूंगा. वो एक सेल्फ रिस्पेक्टिंग पर्सन हैं. लेकिन मैं हमेशा मदद के लिए तैयार हूं. मैंने घर छोड़ा था, कुछ किताबों और कुछ कपड़ों के साथ. सिर्फ इतना ही. अब हम बेस्ट फ्रेंड हैं, जिसकी वजह हमारा रिलेशनशिप और एक दूसरे को समझना है."

Advertisement

शराब की लत का जावेद की शादी पर क्या असर पड़ा, इस बाबत वो कहते हैं,  

“मैंने 20-21 की उम्र में ही शराब पीना शुरू कर दिया था. और जब मैं 42 का हुआ, तब इसे छोड़ा. मैं हर रात एक बोतल शराब पीता था. उर्दू शायरों के लिए ये बहुत आम बात है कि आप खूब शराब पियो. क्योंकि वो मानते हैं कि शायरों और आर्टिस्ट्स को बिना किसी टेंशन के रहना चाहिए और खूब पीना चाहिए. मुझे लगता है कि मैं भी उन गलत बातों में आ गया था.”

जावेद अपनी बातचीत में आगे जोड़ते हैं,

Advertisement

"दूसरी ओर जो भी तहज़ीब मैंने लखनऊ में सीखी, उसने मुझे कभी भी ग़लत भाषा या शब्दों का इस्तेमाल नहीं करने दिया. तो सारी कड़वाहट मेरे अंदर ही भरती गई. ऐसे में जब मैं शराब पीता, तो वो सभी बंधन टूट जाते. मैं बहुत खराब शख्स बन जाता और गंदी भाषा का इस्तेमाल करता. मैं कोई और ही शख्स बन जाता था. ये स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा नहीं था. बुरा था और इससे दूसरों को भी समस्या हो रही थी. अगर मैं एक अच्छा और ज़िम्मेदार शख्स होता, तो आज चीजें काफी अलग होतीं."

जावेद अख्तर ने बातचीत में ये भी बताया कि उनकी दूसरी पत्नी शबाना आजमी ने शुरुआती 10 साल किसी तरह से उनकी शराब की हरकतों को झेला. वहीं 42 साल की उम्र में उन्हें खुद अहसास हो गया कि अगर वो ऐसे ही पीते रहे तो जल्द ही दुनिया को अलविदा कह देंगे. इसलिए उन्होंने शराब पीना बंद कर दिया. 
 

वीडियो: जावेद अख्तर ने पाकिस्तान में दिए बयान पर कहा,जिस मुल्क में पैदा हुए, वहां नहीं डरते, तो बाहर क्या डर

Advertisement