फिल्मी दुनिया से जुड़ी आज की बड़ी खबरों को एक साथ एक जगह पढ़ना चाहते हैं तो सही जगह लैंड हुए हैं. नीचे पढ़िए सिनेमा से जुड़ी आज की बड़ी खबरें.
'अवतार: द वे ऑफ वाटर' पूरी दुनिया में भयंकर पैसे पीट रही है
ये फिल्म दुनिया की 10वीं सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है.
.webp?width=360)
1. 'अवतार 2' ने 20 दिनों में कमाए 12 हज़ार करोड़
जेम्स कैमरन की 'अवतार 2' दुनियाभर में खूब पैसे पीट रही है. 16 दिसंबर को वर्ल्ड वाइड रिलीज़ हुई इस फिल्म ने ओवरऑल 1.5 बिलियन डॉलर यानी करीब 12 हज़ार करोड़ रुपए कमा चुकी है. ये फिल्म दुनिया की 10वीं सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है.
2. नेपोटिज़्म की बहस पर बोले एक्टर टॉम हैंक्स
'फॉरेस्ट गंप' के एक्टर टॉम हैंक्स ने हॉलीवुड में होने वाली नेपोटिज़्म की बहस पर बात की है. एक न्यूज़ पोर्टल को दिए इंटरव्यू में टॉम ने कहा, ''देखिए ये एक फैमिली बिज़नेस जैसा है. यही है जो हमने पूरी ज़िंदगी किया है. इसी के बीच हमारे बच्चे बड़े हुए हैं. अगर हम कुछ और बिज़नेस भी कर रहे होते तो भी अपनी पूरी फैमिली को उस बिज़नेस से जोड़ते. इससे फर्क नहीं पड़ता कि आपका लास्ट नेम क्या है. सबकुछ निर्भर बस इस बात पर करता है कि आपका काम चल रहा है या नहीं.''
3. 10 फरवरी से देख सकेंगे शाहिद की 'फर्ज़ी'
शाहिद कपूर की डेब्यू सीरीज़ 'फर्ज़ी' की रिलीज़ डेट आ गई है. राज एंड डीके ने शाहिद कपूर और विजय सेतुपति का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए बताया कि 'फर्ज़ी' को 10 फरवरी से अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकेंगे.
4. 12 मई को आएगी अजय की फिल्म 'मैदान'
अजय देवगन की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'मैदान' की रिलीज़ को पोस्टपोन कर दिया गया है. पहले ये फिल्म फरवरी 2023 को रिलीज़ होने वाली थी. मगर अब इसे 12 मई 2023 को रिलीज़ किया जाएगा.
5. रितेश की 'वेड' ने कमाए 20 करोड़ रुपए
रितेश देशमुख, जेनिलिया देशमुख की मराठी फिल्म 'वेड' बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई कर रही है. रितेश देखमुख के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने पहले दिन 2.25 करोड़ रुपए कमाए थे. वहीं सात दिनों में मूवी ने 20.3 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.
6. 'जेलर' की शूटिंग करेंगे रजनीकांत-मोहनलाल
सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' में मोहनलाल का कैमियो होगा. दोनों साथ मिलकर 'जेलर' की शूटिंग करने वाले हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक नेल्सन दिलीप कुमार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के एक हिस्से को 08 और 09 जनवरी को चेन्नई में शूट किया जाएगा. जिसे रजनीकांत और मोहनलाल मिलकर शूट करेंगे.
दी सिनेमा शो: अवतार 2 ने 12 दिनों में इंडिया में भी बहुत बढ़िया कमाई कर ली है