2025 की शुरुआत में ही Maddock फिल्म्स ने अपनी आने वाली फिल्मों की अनाउंसमेंट कर दी है. साल 2024 में आई Stree 2 और Munjya के हिट होने के बाद ये हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स वाले बड़ी प्लानिंग के साथ लौटे हैं. आने वाले चार सालों में उनकी आठ नई फिल्में आने वाली हैं. कमाल की बात तो ये है कि खबरें चल रही हैं कि हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स के मेन विलन Shahrukh Khan हो सकते हैं. क्या है पूरा मामला आइए समझाते हैं.
हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स के मेन विलन शाहरुख खान होंगे!
कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि Shahrukh Khan, Dinesh Vijan संग मीटिंग कर रहे हैं. वो हॉरर-कॉमेडी फिल्म करना चाहते हैं.

सिने मार्वल इंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक दिनेश विजन और उनकी टीम शाहरुख खान संग लगातार मीटिंग्स कर रही है. खबर है कि मैडॉक वाले अपने हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स में शाहरुख को बतौर विलन कास्ट करना चाहते हैं. पिछले दिनों खबर आई थी कि शाहरुख चलते हुए ट्रेंड को देखते हुए हॉरर-कॉमेडी फिल्म करना चाहते हैं. जिसके चलते वो दिनेश विजन संग बात कर सकते हैं. अब अगर ये सच हुआ तो हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की अगली फिल्मों में शाहरुख खान दिख सकते हैं.
वैसे शाहरुख हमेशा से ही अपने रोल्स के साथ एक्सपेरिमेंट करते आए हैं. उन्होंने अपने रोल में कुछ नया ट्राय करने की कोशिश की है. अगर मैडॉक फिल्म्स के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स से शाहरुख जुड़ते हैं तो ये फ्रेंचाइज़ को एक अलग ही लेवल पर लेकर जाएगा. सिने मार्वल इंडिया ने सोर्स के हवाले से बताया कि शाहरुख का किरदार ऐसा होगा जिसे हॉरर-यूनिवर्स की सारी फिल्मों से इंटरकनेक्ट किया जाएगा. संभावना है कि शाहरुख मैडॉक फिल्म्स की साल 2028 में आने वाली 'महायुद्ध' या 'दूसरा महायुद्ध' फिल्म में दिखाई दें.
प्रोड्यूसर्स अपनी फिल्मों के लिए ऐसे विलन की तलाश में हैं जो ऑडियंस अटेंशन गेन कर सके. पिछले साल आई शाहरुख की तीनों फिल्मों, 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' देखने के बाद इतना तो तय है कि शाहरुख को लेना मैडॉक फिल्म्स के लिए एक सही सौदा होगा. हालांकि बहुत से लोग ये भी कह रहे हैं कि हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स में अक्षय कुमार को भी बतौर मेन विलन कास्ट किया जा सकता है. क्योंकि उनकी कॉमेडी टाइमिंग परफेक्ट हैं और उन्होंने पहले भी 'भूल-भुलैया' जैसी हॉरर-कॉमेडी में काम किया हुआ है.
वैसे अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है. ना तो ये पता चला है कि शाहरुख ने हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स में विलन बनने के लिए हामी भर दी है. जब तक मेकर्स या शाहरुख की तरफ से कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं होती तब तक दी लल्लनटॉप इन खबरों की पुष्टि नहीं करता.
ख़ैर, मैडॉक की आने वाली फिल्मों की लिस्ट देखें तो इसमें पहली फिल्म होगी 'थामा'. जिसमें आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदन्ना और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल्स में नज़र आएंगे. दूसरी है 'शक्ति शालिनी'. कियारा आडवाणी इस फिल्म को लीड करेंगी. फिर वरुण धवन वाली 'भेड़िया 2'. चौथी 'चामुंडा'. जिसमें आलिया भट्ट के होने की बात बताई जा रही है.
पांचवी, 'स्त्री 3'. छठवीं 'महामुंज्या'. सातवीं 'पहला महायुद्ध' और आठवीं 'दूसरा महायुद्ध'. जिस तरह मार्वल की 'अवेंजर्स: एंडगेम' में पूरे यूनिवर्स का एक फेज़ खत्म हुआ था, उसी तरह इस फिल्म से मैडॉक के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का दूसरा फेज़ खत्म होगा.
वीडियो: एटली ने शाहरुख खान की जवान 2 और वरुण धवन की बेबी जॉन क्रॉसओवर पर क्या कहा?