The Lallantop

इंस्पेक्टर ग़ालिब: शाहरुख की वो ठेठ एक्शन फिल्म, जो कभी बन ही नहीं सकी

Madhur Bhandarkar के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में Shah Rukh Khan उत्तरप्रदेश के पुलिस ऑफिसर का रोल करने वाले थे.

Advertisement
post-main-image
फिल्म की कहानी यूपी में सेट थी.

Madhur Bhandarkar ने कुछ साल पहले एक फुल एक्शन फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी थी. वो इसे Shah Rukh Khan के साथ बनाने वाले थे. फिल्म का टाइटल Inspector Ghalib था और लीड किरदार ग़ालिब नाम का आदमी था. नेचर से ये इंसान फनी है मगर मारधाड़ भी खूब करता है. मधुर भंडारकर ने शाहरुख से बातचीत शुरू की. मीडिया में छपने लगा कि शाहरुख ने ये फिल्म साइन कर ली है. लेकिन फिर अचानक से ये फिल्म शाहरुख के रडार से गायब हो गई. अब हाल ही में मधुर भंडारकर ने पिंकविला से बातचीत की. वहां उनसे पूछा गया कि वो कोरोना पैंडेमिक से पहले शाहरुख के साथ ‘इंस्पेक्टर ग़ालिब’ बनाने वाले थे. उस फिल्म का क्या हुआ. मधुर ने बताया,    

Advertisement

हां, 2018 में उनसे इस फिल्म को लेकर बातचीत हुई थी. वो फिल्म रखी है. वो बहुत अच्छी स्क्रिप्ट थी. फिल्म का सब्जेक्ट बहुत सुंदर था. यूपी के एक पुलिस वाले की कहानी थी. वो दुनिया बहुत अच्छी थी. किसी वजह से वो फिल्म बनी नहीं. फिर पैंडेमिक आ गया. बातचीत बंद हो गई. अब वो स्क्रिप्ट रखी हुई है. लेकिन मैं फिर उस पर लौटना चाहूंगा. मैं उसे ज़रूर बनाना चाहूंगा. वो एक एक्शन पैक्ड फिल्म है जो रियल ज़ोन में है. वो एक एक्शन फिल्म है पर उसका सब्जेक्ट बहुत अच्छा है. मैं उस पर काम करूंगा. अगर मेरे मन में 'इंस्पेक्टर ग़ालिब' बनाने की इच्छा होती है तो हो सकता है कि मैं उसे फिर से शुरू करूं.   

ये पहला मौका नहीं है जब मधुर ने इस फिल्म को लेकर बात की है. साल 2022 में ‘बबली बाउंसर’ की रिलीज़ से पहले वो मीडिया से बातचीत कर रहे थे. तब इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में मधुर ने ‘इंस्पेक्टर ग़ालिब’ को लेकर कहा था, 

Advertisement

मैं आने वाले साल में उस फिल्म पर फिर से काम शुरू करूंगा. मैं देखता हूं कि मेरा ग़ालिब कौन होगा. वो वन लाइनर का इस्तेमाल करने वाला मज़ाकिया किस्म का किरदार है. साथ ही फिल्म में काफी एक्शन भी है. ये मेरे लिए भी एकदम नया शिफ्ट है. ‘बबली बाउंसर’ का ट्रेलर देखने के बाद लोगों ने मुझसे कहा था कि तुम ये भी कर सकते हो. तो मुझे नहीं पता कि ‘ग़ालिब’ के बाद क्या होगा.  

  शाहरुख के आने वाले कई साल अभी से बुक हैं. फिलहाल वो ‘किंग’ पर काम कर रहे हैं. उसके बाद खबर है कि ‘पठान 2’ की शूटिंग भी शुरू की जाएगी. इन फिल्मों से फारिग होने के बाद ‘इंस्पेक्टर ग़ालिब’ का नंबर आता है या नहीं, इसे लेकर अभी कोई क्लैरिटी नहीं है.  
 

वीडियो: शाहरुख खान का पुराना इंटरव्यू वायरल, जब फकीर ने कहा 500 करोड़ कमाओगे

Advertisement

Advertisement