The Lallantop

सलमान खान ने इंडिया-पाकिस्तान सीज़फायर पर पोस्ट किया, फिर डिलीट कर दिया?

Salman Khan के X अकाउंट से रात 9.09 बजकर India-Pakistan Ceasefire पर एक पोस्ट किया गया. बाद में उसे डिलीट कर दिया गया.

post-main-image
सलमान खान के X अकाउंट पर आखिरी पोस्ट 28 अप्रैल का है.

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. ये फोटो Salman Khan के X अकाउंट की बताई जा रही है. जिसमें Ceasefire से जुड़ा पोस्ट किया गया है. लोग कह रहे है कि सलमान ने बीती रात India-Pakistan Ceasefire पर ट्वीट किया, मगर बाद में इसे डिलीट कर दिया.  

बीती रात पाकिस्तान ने संघर्ष विराम समझौते यानी सीज़फायर का उल्लंघन किया. जिसका जवाब इंडिया दे रहा है. भारत-पाकिस्तान के इस तनाव पर कई नेता-अभिनेताओं के रिएक्शन्स आए. मगर सलमान खान ने इस मुद्दे पर अभी तक कुछ नहीं कहा था. 10 मई की रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक फोटो वायरल हुई. कहा गया कि सलमान खान ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से ये पोस्ट किया. जिसमें लिखा था,

"Thank god for ceasefire..."

यानी

''भगवान का शुक्र है कि सीज़फायर हो गया...''

Image
वायरल फोटो

मगर बाद में इस पोस्ट को सलमान ने डिलीट कर दिया. जो तस्वीर वायरल हो रही है उसमें दिख रहा है कि ये ट्वीट 10 मई को रात 9 बजकर 09 मिनट पर किया गया. कुछ ही मिनट के अंदर इसमें करीब 1500 लाइक्स मिल गए, 157 री-पोस्ट हो गए. मगर बाद में सलमान ने से डिलीट कर दिया.

मगर सलमान खान के X अकाउंट पर जाकर देखें तो उसमें आखिरी पोस्ट 28 अप्रैल का है. जिसमें उन्होंने अपनी तीन तस्वीर शेयर की है. हालांकि, इंडिया टुडे ने इस पोस्ट को वैरिफाई किया. मगर उन्हें ये नहीं पता चल पाया कि सलमान ने ये पोस्ट किया था या नहीं. बहुत से लोग सलमान को उनका ये पोस्ट डिलीट करने के लिए भला-बुरा कह रहे हैं. उनका कहना है कि देश के इतने सेंसटिव मुद्दे पर देश का इतना बड़ा सुपरस्टार बोल क्यों नहीं रहा.

वैसे, अभी तक सलमान या उनकी टीम की तरफ से कोई बयान नहीं आया है. ना तो इंडिया-पाकिस्तान तनाव के ऊपर और ना ही इस डिलीटेड पोस्ट के ऊपर. वैसे इस मुद्दे पर अभी तक बहुत से दिग्गज कलाकारों ने अपने रिएक्शन्स दिए हैं. अक्षय कुमार, संजय दत्त, कंगना रनौत, अल्लू अर्जुन, अमिताभ बच्चन, सुनील शेट्टी, रजनीकांत, Jr. NTR और अनुपम खेर जैसे लोगों ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है. सभी ने कहा कि उन्हें अपनी सेना पर गर्व है और सेना और सरकार आतंक को खत्म करने के लिए जो भी कदम उठा रही है, सभी उनके साथ हैं.  

बाकी सलमान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही अपूर्व लखानिया की वॉर-थ्रिलर फिल्म पर काम शुरू करेंगे. जो गलवान घाटी विवाद पर बनाई जाएगी. 

वीडियो: ऑपरेशन सिंदूर पर संजय दत्त ने लिखा, 'ये लड़ाई लोगों या किसी देश के खिलाफ नहीं'