The Lallantop

शाहरुख के गानों से IFFI 2023 में हिंदी सिनेमा का बड़ा कमबैक सेलिब्रेट किया जाएगा

शाहरुख के गानों के अलावा 'नाटु नाटु' और 'पुष्पा' से 'सामी' गाने पर भी परफॉरमेंस होंगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक माधुरी दीक्षित और शाहिद कपूर IFFI की ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करने वाले हैं.

Advertisement
post-main-image
IFFI 2023 20 नवंबर से 28 नवंबर तक गोवा में ऑर्गनाइज़ किया जा रहा है.

54वां International Film Festival of India (IFFI) गोवा में शुरू हो गया है. ये फेस्टिवल 20 नवंबर से 28 नवंबर तक चलेगा. IFFI देश का सबसे प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल है. यहां देश और दुनिया की बेहतरीन फिल्में स्क्रीन की जाती हैं. वर्ल्ड सिनेमा से लोग शरीक होते हैं. सिनेमा के धुरंधर मास्टरक्लास लेते हैं. कुल मिलाकर सिनेमा से समृद्ध माहौल रहता है. IFFI हर भारतीय सिनेप्रेमी के लिए बड़ी चीज़ है. फिल्म फेस्टिवल की ओपनिंग सेरेमनी को ग्रांड बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है. 

Advertisement

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक माधुरी दीक्षित और शाहिद कपूर ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करने वाले हैं. उनके अलावा श्रिया सरन, नुसरत भरूचा, शांतनु मोइत्रा, श्रेया घोषाल और सुखविंदर सिंह भी फेस्टिवल में परफॉर्म करने वाले हैं. पंकज त्रिपाठी मंच पर आकर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कुछ कविताएं भी पढ़ेंगे. बता दें कि पंकज ने ‘मैं अटल हूं’ नाम की फिल्म में उनका रोल किया है. अपारशक्ति खुराना और करिश्मा तन्ना की जोड़ी IFFI 2023 को होस्ट करने वाली है. 

IFFI को भारतीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ऑर्गनाइज़ करती है. हर बार किसी-ना-किसी खास थीम पर फोकस किया जाता है. इस बार कुछ परफॉरमेंसेज़ के ज़रिए इंडिया की हालिया सफलताओं को सेलिब्रेट किया जाएगा. RRR के गाने ‘नाटु नाटु’ से इंडिया की ऑस्कर जीत को सेलिब्रेट किया जाएगा. ‘पुष्पा’ के ‘सामी सामी’ के ज़रिए साउथ इंडियन सिनेमा की असीम लोकप्रियता को सेलिब्रेट किया जाएगा. 83 फिल्म के गाने ‘जीतेगा जीतेगा’ से चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग और एशियन खेलों में कमाल के प्रदर्शन को सेलिब्रेट किया जाएगा. उसके बाद शाहरुख के दो गानों ‘झूमे जो पठान’ और ‘नॉट रमैया वस्तावैया’ पर भी परफॉरमेंस होंगी. इनके ज़रिए हिंदी सिनेमा के तगड़े कमबैक को सेलिब्रेट किया जाएगा. 

Advertisement

कोरोना के बाद से हिंदी फिल्में लगातार बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल कर रही थीं. दूसरी ओर साउथ की फिल्मों ने पूरे मार्केट पर पकड़ बना रखी थी. KGF 2, ‘कांतारा’, ‘पुष्पा’ और RRR जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर पुराने रिकॉर्ड्स की धज्जियां उड़ा दी. आमिर, अक्षय की भी फिल्में नहीं चली. ऐसे में ‘पठान’ आई और पूरा सिस्टम हिलाकर रख दिया. 500 करोड़ से ज़्यादा छाप डाले. फिल्म इंडस्ट्री को उम्मीद मिलने लगी. फिर आगे का काम ‘गदर 2’ ने किया. उसी के एक महीने बाद शाहरुख ‘जवान’ लेकर आ गए. इस साल की सबसे बड़ी इंडियन फिल्मों में दो शाहरुख की ही हैं. हिंदी सिनेमा को लेकर आम जनमानस में जो नेगेटिव सेंटीमेंट बना हुआ था, वो भी छंटने लगा. कहा जा सकता है कि हिंदी सिनेमा बॉक्स ऑफिस पर फिर से लौट आया है. 

इन इवेंट्स के अलावा IFFI में हॉलीवुड एक्टर माइकल डगलस को सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जाएगा. करण जौहर और सारा अली खान अपनी फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ का फर्स्ट लुक भी रिलीज करने वाले हैं.                     

वीडियो: विश्व कप 2023 फाइनल मैच में शाहरुख खान ने कुछ ऐसा किया कि अक्खा इंटरनेट उनकी तारीफ़ कर रहा है

Advertisement

Advertisement