The Lallantop

ऋतिक रौशन नहीं होंगे शाहरुख खान की 'पठान' का हिस्सा!

'पठान' में सलमान खान का कैमियो तय है.

Advertisement
post-main-image
वॉर में ऋतिक

1) प्रभास की 'सालार' में होगा KGF स्टार यश का कैमियो

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

यश फैन्स के लिए एक खुशखबरी है. खबर है कि KGF डायरेक्टर प्रशांत नील जो कि प्रभास के साथ 'सालार' बना रहे हैं, यश को भी फिल्म में लेना चाहते हैं. माना जा रहा है कि यश का 'सालार' में एक बढ़िया कैमियो होने वाला है. इंडिया टुडे के मुताबिक प्रशांत लोकेश कनगराज की तर्ज पर अपनी फिल्म KGF और 'सालार ' को किसी तरह से जोड़ना चाहते हैं. इसीलिए वो यश के किरदार रॉकी का कैमियो 'सालार' में रख सकते हैं.  

2) तबू और अजय देवगन की 'भोला' का टीज़र हुआ रिलीज

Advertisement

Ajay Devgn की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'भोला' का टीजर 24 जनवरी को रिलीज़ कर दिया गया. ये तमिल फिल्म Kaithi का रीमेक है. फिल्म में लीड रोल करने के साथ-साथ अजय इसे डायरेक्ट भी कर रहे हैं. उनके साथ फिल्म में Tabu काम कर रही हैं. 'भोला' 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है.

3) ऋतिक रौशन नहीं होंगे शाहरुख खान की 'पठान' का हिस्सा

ये तो सबको पता है कि शाहरुख खान की 'पठान' में सलमान खान का कैमियो होने वाला है. खबर ये भी थी कि ऋतिक रोशन का भी 'पठान' में कैमियो होने वाला है. पर ईटाइम्स के मुताबिक ऋतिक 25 जनवरी को रिलीज़ हो रही फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे. बाकी असली बात तो फिल्म रिलीज़ होने के बाद ही पता चलेगी.

Advertisement

4) 33 की उम्र में तेलुगु ऐक्टर सुधीर वर्मा ने किया सुसाइड

तेलुगु सिनेमा से एक बुरी खबर आई है. तेलुगु ऐक्टर सुधीर वर्मा ने सुसाइड कर लिया है. ऐसा कहा जा रहा है कि सुसाइड की कोशिश के बाद सुधीर की इलाज के दौरान मौत हो गई. वो 33 साल के थे. उन्हें Kundanapu Bomma और Second Hand जैसी फिल्मों में काम करने के लिए जाना जाता है.

5) उपेन्द्र और किच्चा सुदीप की 'कब्ज़ा' इस तारीख को होगी रिलीज़

उपेन्द्र और किच्चा सुदीप की फिल्म 'कब्ज़ा' की रिलीज़ डेट फाइनल हो गई है. इसे 17 मार्च 2023 को रिलीज़ किया जाएगा. ये एक पैन इंडिया फिल्म होने वाली है. ये एक ऐक्शन क्राइम ड्रामा फिल्म होगी.

6) मुझ पर अच्छी स्क्रिप्ट चुनने का दबाव होता है: मनोज बाजपेयी

आजकल मनोज बाजपेयी अपनी फिल्म 'जोराम' को लेकर चर्चा में हैं. उनकी फिल्म International Film Festival Rotterdam में स्क्रीन हो रही है. उन्होंने इसी दौरान दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि उनके लिए सबसे बड़ा प्रेशर सही स्क्रिप्ट और किरदार चुनना होता है. वो कैसी चलेगी या कैसी बनेगी, ये कभी उनके लिए मायने नहीं रखता है. 

वीडियो: 'पठान' की एडवांस बुकिंग देखते हुए खोले जाएंगे 25 बंद हो चुके सिंगल स्क्रीन थियेटर

Advertisement