The Lallantop

स्पाय यूनिवर्स की अगली फिल्म 'अल्फा' में साथ दिखेंगे आलिया भट्ट और ऋतिक रौशन!

Alia Bhatt की फीमेल स्पाय फिल्म Alpha में Hrithik Roshan, War वाले कबीर के रोल में नज़र आएंगे.

post-main-image
ये पहला मौका होगा, जब ऋतिक और आलिया किसी फिल्म में साथ नज़र आएंगे.

YRF Spy Universe के लिए 2023 मिलाजुला साल रहा. एक तरफ Shahrukh Khan की Pathaan ने रिकॉर्ड कमाई की. दूसरी तरफ Salman Khan की Tiger 3 उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी. अब आदित्य चोपड़ा अपनी यूनिवर्स की दो और फिल्मों पर दांव लगाए बैठे हैं. ये फिल्में हैं Hrithik Roshan की War 2 और Alia Bhatt की Alpha. फिलहाल, दोनों ही फिल्मों की शूटिंग चल रही है. ताज़ा जानकारी ये है कि दोनों फिल्मों का क्रॉसओवर होने जा रहा है. यानी आलिया की ‘अल्फा’ में ऋतिक रौशन एक अहम किरदार निभाने जा रहे हैं. वो इसमें अपने War वाले कबीर के किरदार में ही दिखाई देंगे.

दैनिक भास्कर में छपी रिपोर्ट में बताया गया, 

"ऋतिक के ‘वॉर’ वाले किरदार कबीर को आलिया भट्ट की ‘अल्फा’ में भी ले जाया जाएगा. इसमें वो आलिया के मेंटॉर की भूमिका में नज़र आएंगे."

स्पाय यूनिवर्स का पहला क्रॉसओवर ‘पठान’ में देखने को मिला. जब सलमान का टाइगर वाला किरदार शाहरुख के साथ नज़र आए. उसके बाद ‘टाइगर 3’ में शाहरुख ने पठान वाली भूमिका में कैमियो किया. अब यही चीज़ ‘अल्फा’ में भी देखने को मिलेगी.  

हालांकि ये क्रॉसओवर सिर्फ स्पाय यूनिवर्स में ही नहीं, बल्कि हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स और कॉप यूनिवर्स में भी हो रहा है. अभी हाल ही में श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ रिलीज़ हुई है. इसमें वरुण धवन के ‘भेड़िया’ के किरदार को देखा गया. वहीं, रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की अगली फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में भी ऐसा ही कुछ होने वाला है. इसमें ‘सूर्यवंशी’ के अक्षय कुमार और ‘सिंबा’ वाले रणवीर सिंह नज़र आएंगे.

बहरहाल, ‘अल्फा’ में आलिया के साथ शरवरी वाघ और बॉबी देओल भी नज़र आने वाले हैं. इस फिल्म में बॉबी तगड़े विलन का रोल कर रहे हैं. पिछले दिनों मिड डे की रिपोर्ट में बताया गया कि आलिया और बॉबी ने अपने शेड्यूल की शूटिंग शुरू कर दी है. कुछ दिनों पहले सेट से बाहर आते हुए आलिया की एक फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. बताया गया था कि उस वक्त आलिया और बॉबी के बीच खून-खच्चर और मार-धाड़ वाले भयानक फाइट सीक्वेंस शूट किए जा रहे हैं. इस सीक्वेंस में आलिया और बॉबी हैंड टू हैंड कॉम्बेट फाइट करते दिखाई देंगे. ये सीक्वेंस ही फिल्म की यूएसपी होने वाले हैं. 

इस शूट का कोई हिस्सा लीक न हो, इसके लिए मेकर्स ने सेट पर चाक-चौबंद व्यवस्था की हुई है. सिर्फ लीक रोकने के लिए मेकर्स ने ‘अल्फा’ के सेट पर 100 एक्स्ट्रा लोगों को तैनात किया था. इस एक्शन सीक्वेंस को 'जवान' और 'टॉप गन: मैवरिक' के लिए एक्शन कोरियोग्राफ करने वाले केसी ओ नील ने डिज़ाइन किया है.

खबरें ये भी हैं कि ‘अल्फा’ में अनिल कपूर भी हो सकते हैं. क्योंकि उन्होंने yrf के साथ एक डील साइन की है. 'अल्फा' को डायरेक्ट करेंगे शिव रावेल. जो इससे पहले YRF की ही पहली वेब सीरीज़ ‘द रेलवे मेन’ डायरेक्ट कर चुके हैं. ‘अल्फा’ 2025 में रिलीज़ हो सकती है. 

वीडियो: 'पठान-टाइगर' के बाद आलिया वाली स्पाय यूनिवर्स फिल्म का टीज़र आया