The Lallantop
Logo

ऋतिक रौशन 'Fighter', 'War 2' और 'Krrish 4' में दिखेंगे, मगर ये तीनों फिल्में बिल्कुल अलहदा होंगी

इस वक्त मार्केट का 1000 करोड़ रुपया ऋतिक रौशन पर लगा हुआ है.

Advertisement

अभी हिंदी फिल्मों के सुपरस्टार्स में सबसे तगड़ा लाइन-अप Hrithik Roshan का लग रहा है. अभी वो Fighter शूट कर रहे हैं. इससे निपटने के बाद वो War 2 पर लगेंगे. फिर वो अपने ड्रीम प्रोजेक्ट Krrish 4 पर बढ़ेंगे. इन सब फिल्मों को मिला लें, तो इस वक्त मार्केट का 1000 करोड़ रुपया ऋतिक रौशन पर लगा हुआ है. और सभी स्टेकहोल्डर्स निश्चिंत हैं कि ये पैसा सूद समेत वापस आएगा.

Advertisement


 

 

Advertisement

Advertisement