The Lallantop

मुझे 'दिल चाहता है' और '3 इडियट्स' रिजेक्ट करने का अफसोस होता है- ऋतिक रोशन

ऋतिक को हॉलीवुड फिल्म 'पिंक पैंथर 2' में भी काम करने का ऑफर मिला था. मगर बिज़ी शेड्यूल का हवाला देकर उन्होंने ये फिल्म भी छोड़ दी.

Advertisement
post-main-image
ऋतिक ने कल्ट क्लासिक फिल्म 'रंग दे बसंती' में भी ये रोल ठुकरा दिया था.

Hrithik Roshan उन एक्टर्स में गिने जाते हैं, जो बेहद गिनी-चुनी फिल्में करते हैं. वैसे तो ऋतिक ऑलरेडी सुपरस्टार हैं. मगर उनकी पोजिशन आज और मजबूत होती, अगर उन्होंने दो फिल्में रिजेक्ट न की होतीं. वो फिल्में हैं Dil Chahta Hai और 3 Idiots. बाद में इन दोनों फिल्मों में Aamir Khan ने काम किया. इन फिल्मों को आमिर के सबसे बेहतरीन कामों में गिना जाता है. अब ऋतिक ने इन दोनों फिल्मों को छोड़ने पर अफसोस जताया है. 

Advertisement

हाल ही में ऋतिक रोशन श्रीलंका में अपनी फिल्म 'वॉर 2' का प्रमोशन कर रहे थे. इस इवेंट में उनसे सवाल किया गया कि क्या उन्हें किसी फिल्म को रिजेक्ट करने का अफसोस होता है. जवाब में ऋतिक ने कहा,

"मैंने 'दिल चाहता है' को ना कह दिया था. मैंने '3 इडियट्स' को भी मना कर दिया. मगर मुझे लगता है कि आमिर इन दोनों फिल्मों के लिए सही चॉइस थे. हर फिल्म की अपनी किस्मत होती है. आमिर ने कमाल काम किया और उन फिल्मों को आगे लेकर गए. इसलिए वो फिल्में उनकी ही हैं."

Advertisement

इन दो फिल्मों के अलावा ऋतिक ने ‘बंटी और बबली’ में काम करने से भी इन्कार कर दिया था. फिल्म में उन्हें अभिषेक बच्चन वाला रोल ऑफर हुआ था. ऋतिक ने ये फिल्म ये कहकर रिजेक्ट कर दी कि वो फिलहाल छोटे शहरों की कहानी में काम नहीं करना चाहते. उन्होंने शाहरुख खान की ‘स्वदेश’ भी रिजेक्ट कर दी थी. क्योंकि उन्हें आशुतोष गोवारिकर का विजन समझ नहीं आया था. टाइम्स ऑफ इंडिया से हुई बातचीत में उन्होंने ये बात स्वीकार भी की थी. मगर अब ऋतिक उसे अपनी पसंदीदा फिल्मों में से एक मानते हैं.

इंट्रेस्टिंग बात ये कि 'रंग दे बसंती' में भी एक रोल ऋतिक को ऑफर हुआ था. इस फिल्म में उन्हें करण सिंघानिया और भगत सिंह का किरदार निभाने का मौका मिला था. मगर उन्होंने ये रोल भी ठुकरा दिया. जिसके बाद ये रोल सिद्धार्थ के पास चला गया. 'दिल चाहता है' में उन्हें समीर का किरदार मिला था, जिसे बाद में अक्षय खन्ना ने निभाया. ऋतिक 'मैं हूं ना' में शाहरुख के छोटे भाई लक्ष्मण उर्फ लकी का रोल करने वाले थे. मगर बाद में उन्होंने इसे ये कहकर रिजेक्ट कर दिया कि ये किरदार काफी केयर-फ्री है. उनके मना करने पर ये रोल ज़ाएद खान को मिला, जो इत्तेफाक से उनके एक्स ब्रदर-इन-लॉ भी हैं. उन्हें और ऐश्वर्या राय बच्चन को हॉलीवुड प्रोजेक्ट 'पिंक पैंथर 2' भी ऑफर हुई था. ऐश्वर्या ने तो इसके लिए हां कर दी. मगर ऋतिक ने बिजी शेड्यूल का हवाला देकर ये फिल्म भी ठुकरा दी.

वीडियो: ऋतिक रोशन और रणबीर से अहान पांडे की तुलना पर अमीषा पटेल ने क्या कहा?

Advertisement

Advertisement