The Lallantop

महेश बाबू और राजामौली की पैन-वर्ल्ड फिल्म में विलन बनेंगे ऋतिक रौशन?

Mahesh Babu और SS Rajamouli की फिल्म SSMB29 में Hrithik Roshan के विलन बनने की खबरें हैं. अगर सब ठीक रहा तो जल्द होगा ऑफिशियल अनाउंसमेंट.

post-main-image
राजामौली भारतीय सिनेमा की पहली पैन-वर्ल्ड फिल्म बनाने जा रहे हैं.

Mahesh Babu और SS Rajamouli की फिल्म SSMB29 के बारे में फैन्स हर लेटेस्ट अपडेट चाहते हैं. पिछले दिनों पता चला कि जल्द ही फिल्म का शूट शुरू होने वाला है. मगर फिल्म की कास्ट अभी फाइनल नहीं हुई है. पिछले दिनों बताया गया कि इस फिल्म में महेश के अपोज़िट Deepika Padukone को कास्ट किया जा सकता है. मगर अभी तक तो ये महज अटकल लग रहा है. क्योंकि मेकर्स ने ऑफिशियली इस बारे में कुछ नहीं कहा. अब फिल्म के विलन को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है. खबर आ रही है कि SSMB29 में Hrithik Roshan की भी एंट्री हो सकती है. वो फिल्म में विलन के रोल में चुने जा सकते हैं. क्योंकि राजमौली जिस तरह का विलन ढूंढ रहे हैं, उस खांचे में ऋतिक रौशन फिट बैठते हैं.

तेलुगु360 की एक रिपोर्ट के मुताबिक SSMB29 के लिए राजामौली को एक एक्टर की तलाश है, जो फिल्म में विलन का रोल कर सके. सोर्स के हवाले से रिपोर्ट में लिखा गया कि इस वक्त राजामौली के दिमाग में कई एक्टर्स के नाम घूम रहे हैं. लेकिन जिस नाम पर वो अटके हैं, वो हैं ऋतिक रौशन. इस रिपोर्ट में आगे बताया गया- 

"राजामौली को लगता है कि ऋतिक रौशन इस रोल के लिए सबसे परफेक्ट होंगे. अगर सब कुछ सही रहता है, तो जल्द ही फैन्स महेश बाबू और ऋतिक रोशन को स्क्रीन शेयर करते हुए देख सकेंगे."

राजामौली ने पिछले दिनों RRR बनाई थी. जिसे वैश्विक स्तर पर सफलता मिली. अभी भी राजामौली इस फिल्म के सिलसिले में जापान पहुंचे हुए हैं. अब उनकी अगली फिल्म का इंतज़ार हो रहा है. जो कि पैन-वर्ल्ड लेवल पर बनाई जाएगी. दुनिया के कई बड़े स्टूडियोज़ इस फिल्म पर पैसा लगाने को तैयार हैं. राजामौली की इस फिल्म में महेश बाबू लीड रोल करेंगे ये तय हो चुका है. मगर बाकी की कास्ट अभी फाइनल नहीं हुई है. पिछले दिनों रिपोर्ट्स थीं कि राजामौली ने इंडोनेशियन एक्ट्रेस चेल्सी इज़्लान (Chelsea Islan) को महेश के अपोज़िट कास्ट किया है. मगर इसकी पुष्टि नहीं हो सकी. उसके बाद दीपिका पादुकोण और अब ऋतिक रौशन का नाम इस फिल्म से जुड़ रहा है. 

कास्टिंग से इतर बात करें, तो SSMB29 की शूटिंग इसी साल जून में शुरू होने वाली है. इस फिल्म को पूरा करने में दो साल का वक्त लग सकता है. ये एक जंगल एडवेंचर फिल्म बताई जा रहा है, जो 'इंडियाना जोन्स' वाली लाइन पर हो सकीत है. कहा ये भी जा रहा है कि इस फिल्म में महेश बाबू का किरदार भगवान हनुमान से प्रेरित होगा. SSMB29 का बजट एक हजार करोड़ रुपए होगा. इस फिल्म को भी राजामौली के पिता विजयेन्द्र प्रसाद ने ही लिखा है. ये फिल्म 2026 या 27 में रिलीज़ हो सकती है. 

वीडियो: महेश बाबू की 1000 करोड़ी फिल्म SSMB29 को नए टाइटल के साथ हीरोइन मिल गई

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स