The Lallantop

क्या है 'ठुकरा के मेरा प्यार', जो साल 2024 की सबसे बड़ी सीरीज़ बन गई है!

Thukra Ke Mera Pyaar ने Anurag Kashyap की Bad Cop और Raveena Tandon की Karmma Calling जैसी सीरीज़ को पीछे छोड़ दिया है.

post-main-image
'ठुकरा के मेरा प्यार' का दूसरा सीज़न 2025 में रिलीज़ होगा.

साल 2017 में Rajkummar Rao और Kriti Kharbanda की एक फिल्म आई थी, ‘शादी में ज़रूर आना’. फिल्म में एक गाना था जिसे सस्ते आशिकों का ऐंथम बताकर मीम्स में चिपकाया गया. गाना था, ‘मेरा इंतकाम देखेगी’. ये पूर्ण वाक्य नहीं था. पूरी लाइन थी, ‘ठुकरा के मेरा प्यार मेरा इंतकाम देखेगी’. गौरव कृष्णा बंसल ने इसके बोल लिखे थे. ये गाना सत्येन्द्र (राजकुमार राव) और आरती (कृति खरबंदा) पर फिल्माया गया. दोनों की शादी होनी थी लेकिन उसी रात आरती घर से भाग जाती है, क्योंकि उसे PCS की तैयारी करनी थी. सत्येन्द्र का दिल टूटता है और वो IAS अधिकारी बन जाता है. पांच साल बाद आरती रिश्वत के मामले में फंस जाती है. उस केस की जांच का ज़िम्मा सत्येन्द्र पर आता है. जब वो आरती के घर में छानबीन करने आता है, तब ‘मेरा इंतकाम देखेगी’ गाना बजता है. हीरो कहना चाह रहा था कि तुमने मुझे धोखा दिया, अब मैं तुम्हारा जीवन नर्क बनाऊंगा. 

इतनी लंबी भूमिका बांधने की वजह है कि नवंबर में ‘ठुकरा के मेरा प्यार’ नाम की एक सीरीज़ आई थी. 22 नवंबर को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर ये रिलीज़ हुई थी. मेकर्स ने बताया कि ये साल 2024 में प्लेटफॉर्म पर सबसे ज़्यादा बार देखी गई सीरीज़ बन गई है. जबकि इस साल हॉटस्टार पर अनुराग कश्यप की ‘बैड कॉप’ और रवीना टंडन की ‘कर्मा कॉलिंग’ जैसी सीरीज़ भी रिलीज़ हुई थीं. खैर बीते चार सालों में हॉटस्टार को किसी भी शो ने इतने सब्स्क्राइबर नहीं दिए जितने ‘ठुकरा के मेरा प्यार’ के चलते मिले हैं. 

सीरीज़ की कहानी के केंद्र में कुलदीप और शानविका हैं. दोनों समाज की बनाई जाति की दीवार से बंटे हुए हैं. उसके बावजूद शानविका कुलदीप को पसंद करती है. दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है. ये खबर शानविका के घरवालों को भी लगती है. वो कुलदीप को बेइज़्ज़त करते हैं, उसका जुलूस निकालते हैं ताकि गांव में कोई और ऐसी हिमाकत न कर सके. ऐसे अपमान के घूंट पीना अब कुलदीप को हैरान नहीं करता था. उसे धक्का तब लगता है जब शानविका उसे प्रेम करने की बात से मुकर जाती है. यहां से कुलदीप के सीने में आग जलती है, कि कुछ बनना है और शानविका के झूठ का महल जला डालना है. लेकिन असली कहानी कुछ और ही निकलती है. धवल ठाकुर और संचिता बासु ने कुलदीप और शानविका के रोल किए. दोनों का ये पहला मेजर प्रोजेक्ट है. 

कमल पांडे ने इस सीरीज़ को लिखा है. वहीं श्रद्धा पासी जयरथ इसकी डायरेक्टर हैं. श्रद्धा इससे पहले सुष्मिता सेन की सीरीज़ ‘आर्या’ के भी कुछ एपिसोड डायरेक्ट कर चुकी हैं. सीरीज़ के पहले एपिसोड में 19 एपिसोड थे. इसे जितना पसंद किया गया, उसे देखते हुए मेकर्स ने दूसरे सीज़न पर काम भी शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि ‘ठुकरा के मेरा प्यार’ का दूसरा सीज़न 2025 में रिलीज़ होगा.       
 

वीडियो: आर्यन खान की सीरीज़ को नेटफ्लिक्स ने अनाउंस की, शाहरुख ने ये सलाह दी!