The Lallantop

अनिल कपूर और नाना पाटेकर की 'हाउसफुल 5' में एंट्री, अक्षय कुमार के साथ दिखेंगे

साजिद नाडियाडवाला की 'हाउसफुल 5' में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख के साथ अनिल कपूर और नाना पाटेकर की भी एंट्री हो गई है. 'वेलकम' में नाना पाटेकर और अनिल कपूर की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था.

post-main-image
इस जोड़ी को लोगों ने 'वेलकम' में खूब पसंद किया था. इसके तीसरे पार्ट में दोनों नहीं नज़र आएंगे.

 फिल्म फेस्टिवल में 'मंकीमेन' को स्टैंडिंग ओवेशन,  'जय अल्लू अर्जुन' ना बोलने पर फैंस ने की पिटाई, अनिल कपूर और नाना पाटेकर की 'हाउसफुल 5' में एंट्री. सिनेमा जगत की ऐसी ही हलचल जाननी है तो सही जगह पहुंचे हैं आप.  नीचे पढ़िए सिनेमा जगत सी जुडी सभी खबरें. 

1.SXSW फिल्म फेस्टिवल में 'मंकीमेन' को स्टैंडिंग ओवेशन

साउथ बाय साउथ वेस्ट फिल्म फेस्टिवल में देव पटेल की फिल्म 'मंकी मेन' का वर्ल्ड प्रीमियर किया गया. जहां इसे लोगों ने स्टैंडिंग ओवेशन दिया. ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जो 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ के लिए तैयार है.

2. हॉरर फिल्म 'द फर्स्ट ओमन' का ट्रेलर आ गया है

हॉरर फिल्म 'द फर्स्ट ओमन' का फाइनल ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. ये 1976 में आई 'द ओमन' का प्रीक्वल है. फिल्म को अरकाशा स्टीवेंसन ने डायरेक्ट किया है. 'द फर्स्ट ओमन' 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

3. ऑस्कर विनिंग 'गॉडजिला माइनस 1' भारत में नहीं होगी रिलीज़?

बॉलीवुड हंगामा में छपी रिपोर्ट के मुताबिक़. ऑस्कर विनिंग जापानी फिल्म 'गॉडजिला माइनस 1' का भारत में रिलीज़ होना मुश्किल लग रहा है. एक सोर्स के हवाले से बताया गया कि पीवीआर आइनॉक्स पिक्चर के साथ फिल्म को भारत में रिलीज़ करने को लेकर बातचीत हुई थी लेकिन वो सफल नहीं रही.

4. आयुष शर्मा की फिल्म 'रुसलान' का टीज़र आया

आयुष शर्मा की फिल्म 'रुसलान' का टीज़र आ गया है. ये एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है. फिल्म को ललित भूटानी ने डायरेक्ट किया है. आयुष के साथ जगपति बाबू भी फिल्म में अहम रोल में दिखेंगे. 'रुसलान' 26 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

5. सलमान ने कंफर्म की एआर मुरुगादास के साथ फिल्म

सलमान खान ने अपनी अगली फिल्म कंफर्म कर दी है. ये एक एक्शन फिल्म होगी. फिल्म का बजट 400 करोड़ के आसपास बताया जा रहा है. फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस करेंगे. 'गजनी' फेम डायरेक्टर एआर मुरुगादास इसके डायरेक्टर होंगे. फिल्म को 2025 की ईद पर रिलीज़ करने का प्लान है. सलमान ने ट्वीट करके इस फिल्म का अनाउंसमेंट किया.

6. 'जय अल्लू अर्जुन' ना बोलने पर फैंस ने की पिटाई

कर्नाटक में खुद को अल्लू अर्जुन का फैन बता रहे कुछ लोगों का वीडियो वायरल हो रहा है. ये सब मिलकर एक युवक के साथ मारपीट कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि युवक ने जय अल्लू अर्जुन नहीं बोला जिस वजह से इन लोगों ने उसकी पिटाई कर दी.

7. अनिल कपूर और नाना पाटेकर की 'हाउसफुल 5' में एंट्री

अनिल कपूर और नाना पाटेकर की जोड़ी साजिद नाडियाडवाला की फिल्म 'हाउसफुल 5' में नज़र आएगी. इस जोड़ी को लोगों ने 'वेलकम' में खूब पसंद किया था. इसके तीसरे पार्ट में दोनों नहीं नज़र आएंगे. लेकिन दोनों की एक बार फिर अक्षय कुमार के साथ वापसी हो रही है.