The Lallantop

जिस जॉनी डेप-ऐम्बर ट्रायल को पूरी दुनिया ने देखा, अब उस पर फिल्म आ रही!

फिल्म का बजट ज़्यादा नहीं. बड़े स्टार नहीं. लेकिन इसने एक काम बढ़िया किया है.

post-main-image
फिल्म की कहानी के लिए न्यूज़ आर्टिकल्स की मदद ली गई है.

जॉनी डेप वर्सेज़ ऐम्बर हर्ड. एक समय के प्रेमी कोर्ट में आमने-सामने आए. अपने रिश्ते की अच्छी-बुरी बातें उधेड़ी. रोना, बिलखना. कोर्ट और उसमें मौजूद जूरी ने सब विटनेस किया. और सिर्फ उन्होंने ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया ने. जॉनी डेप की पुरानी हिस्ट्री क्या है. उनके बेडरूम में क्या घटा. अचानक से सबके लिए ये जिज्ञासा के टॉपिक बन गए. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि जॉनी डेप और ऐम्बर हर्ड का ट्रायल इस साल का सबसे ज़्यादा देखा गया ट्रायल था. 

इसी बात को भुनाने के लिए कुछ लोगों ने इस पूरे मसले पर फिल्म बना डाली. हाल ही में उसका ट्रेलर रिलीज़ हुआ है. फिल्म का नाम है ‘हॉट टेक: द डेप/हर्ड ट्रायल’. Tubi नाम से एक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है. जहां आप फ्री में फिल्में और शोज़ देख सकते हैं. जिस दौरान ट्रायल चल रहा था. मामला गर्मा रहा था. उसी समय Tubi वालों ने फिल्म बनाने का फैसला शुरू कर दिया. न्यूज़ आर्टिकल्स की मदद ली गई. कहानी तैयार हो गई. कास्ट फाइनल की गई. जॉनी डेप के लिए मार्क हेप्का को चुना गया. मार्क इससे पहले टीवी शोज़ में रोल्स करते रहे हैं. वहीं ऐम्बर हर्ड का रोल किया मेगन डेविस ने. मेगन की फिल्मोग्राफी में इससे पहले कोई मेजर नाम नहीं जुड़ा है. 

फिल्म के ट्रेलर में वो सब चीज़ें नज़र आती हैं, जो हमें ट्रायल के दौरान अखबारों में पढ़ने को मिली. कैसे जॉनी को जेम्स फ्रेन्को से दिक्कत थी. जॉनी की वकील ऐम्बर पर मानहानि का आरोप लगाती हैं. कैसे मीडिया ने ट्रायल का नतीजा आने से पहले ही डेप को निर्दोष मान लिया था. टिकटॉक पर क्रिएटर्स ऐम्बर के खिलाफ ज़हर उगल रहे थे. ‘हॉट टेक’ की प्रोडक्शन वेल्यू काफी सीमित लगती है. कास्ट में बड़े एक्टर्स को शामिल नहीं किया गया. आपको बड़े सेट देखने को नहीं मिलते. लेकिन फिल्म एक चीज़ करने में कामयाब होती लगती है. एक घटना को सिर्फ घटना की तरह दिखाने की कोशिश. 

ट्रेलर में किसी को भी एक रंग में नहीं रंगा गया. हीरो या विलेन नहीं बनाया गया. दोनों पक्षों को जस-का-तस बराबर दिखाया है. बाकी फिल्म Tubi पर 30 सितंबर से स्ट्रीम होगी. इंडिया में ये कहां स्ट्रीम होगी, इसको लेकर अभी कोई ऑफिशियल न्यूज़ नहीं आई है.            

वीडियो: जॉनी डेप और एम्बर हर्ड केस का फैसला