Himesh Reshammiya की Badass Ravikumar पूरी बाजे-गाजे के साथ थिएटर्स में रिलीज़ हो चुकी है. फिल्म का बज़ बहुत ज़्यादा है तभी तो इसका फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखकर निकली जनता इसकी तारीफ करते नहीं थक रही. लोग हिमेश की तारीफ तो कर ही रहे हैं उनके म्यूज़िक और फिल्म के राइटर्स की भी तारीफ करना नहीं भूल रहे. कोई कह रहा है ये मज़ाक-मज़ाक में ब्लॉकबस्टर हो जाएगी तो कोई कह रहा है कि इसके आगे KGF, Pushpa2, RRR, Jawan और Animal सब फेल.
Badass RaviKumar देखकर जनता क्यों बोली, लॉजिक घर छोड़कर आएं
Himesh Reshammiya की Badass Ravikumar देखकर लोग कह रहे हैं ये मज़ाक-मज़ाक में ब्लॉकबस्टर हो जाएगी.

Badass RaviKumar को देखने वाली जनता पिक्चर की तारीफ करने से चूक नहीं रही. सोशल मीडिया फिल्म के कॉन्सेप्ट की तारीफ से पटा पड़ा है. हम नीचे आपको ऐसे ही कुछ मज़ेदार पोस्ट बता रहे हैं. हालांकि बहुत से लोगों को ये फिल्म नहीं भी पसंद आई. एक यूज़र ने फिल्म को पांच में से चार स्टार दिया. लिखा,
''एक मसालेदार फिल्म जो हीरोइज़म को लात मारती है. सारी पिछली फिल्में भूल जाइए, 80 के दशक की मसालेदार फिल्म कुछ ऐसी ही होनी चाहिए. नॉन स्टॉप डायलॉगबाज़ी, एक्शन, वॉइलेंस, सुपरहिट म्यूज़िक, ट्विस्ट, देशभक्ति और भर-भर कर ड्रामा इस पिक्चर को मासी बनाता है.हिमेश रेशमियां की डायलॉग डिलिवरी आग लगा देगी.''
एक यूज़र ने लिखा.
''बैडैस रविकुमार आपको दूसरी तरह से सोचने के लिए मजबूर करती है. इस स्पूफ कॉमेडी इमोशनल और एक्शन फिल्म को ज़रूर देखें. अपने हर डायलॉग के साथ हिमेश रेशमिया ने कमाल कर दिया है.''
एक ने तो मिथुन चक्रवर्ती वाली फिल्म गुंडा का रिफ्रेंस दे दिया. लिखा,
''गुंडा चली ताकि बैडैस रविकुमार दौड़ सके...''
एक यूज़र ने कहा,
''बैडैस रविकुमार बेस्ट एंटरटेनिंग फिल्म है.फिल्म में भले ही लॉजिक ना हो मगर ये बिल्कुल क्रेज़ी फिल्म है. अलग ही तरह का पागलपन है. फिल्म में गज़ब का म्यूज़िक और एक्शन है. हिमेश रेशमिया ने तगड़ी वापसी की है.''
एक ने लिखा,
''फिल्म देखने जा रहे हैं. तो चप्पल और लॉजिक बाहर उतार के थियटर में घुसें.''
एक ने मेकर्स की तारीफ की. लिखा,
''अभी-अभी 'बैडैस रविकुमार' देखी, आप फिल्म देखकर चौंक जाएंगे, ये पूरी फनी फिल्म है.बेस्ट पार्ट ये है कि हिमेश रेशमिया और मेकर्स को ये अच्छी तरह पता है कि वो क्या बना रहे हैं. फिल्म के डायलॉग्स फायर हैं. गाने भी बहुत अच्छे हैं.''
एक ने लिखा,
''लोग किसी और फिल्म के मुकाबले 'बैडैस रविकुमार' देखना पसंद कर रहे हैं. वो बस एंटरटेनमेंट चाहते हैं और हिमेश रेशमिया को 80 के दशक में देखना चाहते हैं.''
वैसे पिक्चर को रिलीज़ हुए कुछ ही घंटे हुए हैं. अभी पूरा दिन बचा है. देखना होगा पिक्चर पहले दिन कितनी कमाई करती है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक खबर के लिखे जाने तक इसने एक लाख रुपये कमाए हैं. बाकी, फिल्म की ठीक-ठाक एडवांस बुकिंग हुई थी हो सकता है लेट नाइट या ईवनिंग शो से इसकी कमाई में इज़ाफा हो.
वीडियो: हिमेश रेशमिया की 'बैडैस रविकुमार' से सेंसर बोर्ड ने हटवाए एक्शन सीन