The Lallantop

Badass Ravikumar दूसरे दिन इतनी कमाई करेगी, हिमेश रेशमिया ने भी नहीं सोचा होगा

Himesh Reshammiya की Badass Ravikumar से ज़्यादा तो Junaid Khan, Khushi Kapoor की Loveyapa ने कमाई कर ली.

post-main-image
हिमेश रेशमिया की 'बैडैस रविकुमार' ने दूसरे दिन और कम कमाई की.

Badass Ravikumar से Himesh Reshammiya को बहुत सारी उम्मीदें होंगी. स्पूफ फिल्में वैसे भी दर्शकों को आकर्षित कर ही लेती हैं. जनता ने भी फिल्म से बहुत ज़्यादा उम्मीद कर ली थी. मगर उनकी उम्मीदों पर पहले दिन ही पानी फिर गया. पहले दिन तो 'बैडैस रविकुमार' ने खराब परफॉर्म किया ही था. उम्मीद थी कि वीकेंड पर इसकी कमाई में इज़ाफा होगा. मगर पहले शनिवार को इसकी कमाई और ज़्यादा गिर गई.

इंडस्ट्री ट्रेकर वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक पहले दिन 2.75 करोड़ रुपये से ओपनिंग पाने वाली 'बैडैस रविकुमार' ने दूसरे दिन सिर्फ 2 करोड़ रुपये की कमाई की. पहले दिन की तुलना में दूसरे दिन इसकी कमाई में करीब 27 प्रतिशत की गिरावट आई. दो दिनों में इसने कुल मिलाकर सिर्फ 4.8 करोड़ रुपये कमा पाई. दो दिनों में ये फिल्म 5 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाई. मेकर्स ने फिल्म का फुटफॉल बढ़ाने के लिए दो दिन टिकट के दामों को भी 100-150 रुपये के बीच ही रखा था. मगर इसके बावजूद ज़्यादातर थिएटर्स खाली ही रहे.

ये ज़रूर है कि फिल्म भले ही कमाई ना कर रही हो मगर सोशल मीडिया पर इसके क्रिंज डायलॉग्स को शेयर करके लोग अलग मज़े ले रहे हैं. हिमेश के म्यूज़िक को पसंद किया जा रहा है मगर उनकी एक्टिंग पर मिला-जुला रिएक्शन आया है. फिल्म के ओवरऑल कलेक्शन की बात करें तो दो दिनों में ये 5.9 करोड़ के आस-पास की ही कमाई कर सकी है. शनिवार को फिल्म की ऑक्यूपेंसी भी कम रही. कुल 13.04 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी रही. ज़्यादार फुटफॉल नाइट शोज़ में ही आए.

वैसे मेकर्स ने 'बैडैस रविकुमार' का कोई प्रमोशन नहीं किया. इसके ट्रेलर के आने के बाद फिल्म का काफी बज़ तो बना मगर मेकर्स की तरफ से किसी भी तरह का कोई प्रमोशन नहीं किया गया. शायद मेकर्स ने ट्रेलर से बने बज़ को देखकर प्रमोशन करना ज़रूरी नहीं समझा. अगर पिक्चर का प्रमोशन किया जाता तो हो सकता है पहले दिन कमाई और भी ज़्यादा होती.

'बैडैस रविकुमार' खालिस रिलीज़ नहीं थी. इसके साथ जुनैद खान और खुशी कपूर की पहली बिग स्क्रीन फिल्म 'लवयापा' भी रिलीज़ हुई थी. पहले दिन इसने 1.5 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी. दूसरे दिन 'लवयापा' की कमाई में 44 प्रतिशत की बढ़ौतरी हुई. इसने पहले शनिवार को 1.66 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. 'लवयापा' ने दो दिनों बाद कुल जमा 2.8 करोड़ रुपये कमाए हैं.

अब देखना होगा रविवार यानी तीसरे दिन ये पिक्चर कितनी कमाई करती है. वैसे हमने दोनों ही फिल्मों का रिव्यू किया है. जिसे आप हमारे चैनल पर जाकर देख सकते हैं. 

वीडियो: हिमेश रेशमिया की 'बैडैस रविकुमार' देखकर लोगों ने क्या कहा?