The Lallantop

Badass Ravikumar ने ये स्ट्रेटजी भिड़ाई और पूरा बजट रिकवर कर लिया

Badass Ravikumar को 20 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है.

Advertisement
post-main-image
फिल्म को ओमान से चार करोड़ रुपये की सब्सिडी मिली

Shahrukh Khan ki Main hoon naa 2 पर काम शुरू, War 2 से Jr NTR का रोल पता चल गया, Badass Ravikumar ने रिलीज़ से पहले ही पूरा बजट रिकवर किया. Cinema से जुड़ी सभी ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
1. जेम्स ग्रे की फिल्म में जूलिया रॉबर्ट्स

हॉलीवुड रिपोर्टर की खबर के मुताबिक जूलिया रॉबर्ट्स, जेम्स ग्रे की अगली फिल्म में नज़र आने वाली हैं. ये पीटर स्वॉनसन के नॉवल 'किल योर डार्लिंग्स' का अडैप्टेशन होगी. जूलिया रॉबर्ट्स इस फिल्म को को-प्रोड्यूस भी कर रही हैं.

2. रिचर्ड गैड की अगली सीरीज़ का प्रोडक्शन शुरू

नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज़ 'बेबी रेनडियर' के एक्टर और क्रिएटर रिचर्ड गैड की अगली सीरीज़ का प्रोडक्शन शुरू हो गया है. इस सीरीज़ का नाम है 'हाफ मैन'. इसकी कहानी के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. बताया जा रहा है कि 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में इसे रिलीज़ करने का प्लान है.

Advertisement
3. 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' का ट्रेलर आया

'जुरासिक फ़्रैंचाइज़' की अगली फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' का ट्रेलर आ गया है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि फिल्म के किरदारों के पास डायनासोर के बचे हुए झुंड का डीएनए पाने का लास्ट चांस है. फिल्म में स्कारलेट योहानसन, जोनाथन बेली और महरशाला अली लीड रोल्स में हैं.

4. शाहरुख की 'मैं हूं ना 2' पर काम शुरू

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक फराह खान ने 'मैं हूं ना 2' की स्किप्टिंग शुरू कर दी है. वो ऐसी स्किप्टिंग चाहती हैं जो पहले वाले पार्ट की लेगेसी को मेंटेन रख पाए. पिंकविला ने सोर्स के हवाले से खबर छापी जिसमें बताया गया, "फराह खान ने 'मैं हूं ना 2' का आइडिया क्रैक कर लिया है. शाहरुख को भी ये आइडिया बहुत पसंद आया. फराह फिलहाल अपने राइटर्स की टीम के साथ इसका स्क्रीनप्ले लिख रही हैं".

5. 'वॉर 2' से Jr NTR का रोल पता चला

ऋतिक रोशन की फिल्म 'वॉर 2' से Jr NTR अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. कई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि फिल्म में वो साउथ इंडियन रॉ एजेंट वीरेंद्र रघुनाथ का रोल करेंगे, जिसे रोकना मुश्किल है. फिल्म को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं.

Advertisement
6. 'बैडैस रविकुमार' ने पूरा बजट रिकवर किया

हिमेश रेशमिया की 'बैडैस रविकुमार' 7 फ़रवरी को थिएटर्स में रिलीज़ होने वाली है. फिल्म के गानों, डायलॉग्स और ट्रेलर को मिला कर इसे अब तक यूट्यूब पर 1.2 बिलियन व्यूज़ मिले हैं, यानी 120 करोड़ बार देखा जा चुका है. इस से फिल्म ने अच्छा-खासा रेवेंयू जेनरेट किया है. फिल्म को 20 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने अपना पूरा प्रोडक्शन बजट रिकवर कर लिया है. फिल्म के एक बड़े हिस्से की शूटिंग ओमान में हुई थी. वहां से उन्हें चार करोड़ रुपये की सब्सिडी मिली. दूसरी ओर फिल्म के म्यूज़िक राइट्स 16 करोड़ रुपये में बिके हैं. उसके अलावा मेकर्स ने चार करोड़ रुपये मार्केटिंग पर खर्च किए हैं. बताया जा रहा है कि उस बजट को डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स के ज़रिए रिकवर किया जाएगा. 

वीडियो: Badass Ravikumar ने एडवांस बुकिंग में ही छप्पर फाड़ दिया

Advertisement