The Lallantop

सुनील शेट्टी बोले, 'हेरा फेरी 3' की स्क्रिप्ट ऐसी, ब्लॉकबस्टर होना तय है

फिल्म में श्याम का रोल करने वाले Suniel Shetty ने कहा कि Hera Pheri 3 सारे रिकॉर्ड्स तोड़ देगी. फैन्स को बहुत सरप्राइज़ मिलने वाले हैं.

post-main-image
'हेरा फेरी' में काफी सैड सीन थे. रीशूट कर उसे कॉ‍मेडी फिल्म में तब्दील किया गया.

Akshay Kumar, Paresh Rawal और Suniel Shetty स्टारर सुपरहिट कॉमेडी फ्रैंचाइज़ Hera Pheri की तीसरी किश्त बन रही है. फिल्म में श्याम का रोल करने वाले सुनील शेट्टी ने हाल ही में Hera Pheri 3 पर बात की है. सुनील का मानना है कि फिल्म की स्क्रिप्ट सुनकर ही उन्हें लगा कि ये ब्लॉकबस्टर है. उनके मुताबिक 'हेरा फेरी 3' की स्क्रिप्ट धांसू है और सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी. ‘हेरा फेरी 3’ के बारे में टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में सुनील ने प्रियदर्शन के कॉमिक सेंस की तारीफ़ करते हुए कहा, 

"इस सीरीज़ को उनसे बेहतर कोई डायरेक्ट नहीं कर सकता. वो कॉमेडी की बारीकियां समझते हैं. कॉमिक स्क्रिप्ट लिखने में उनका कोई तोड़ नहीं. इस बार भी प्रियदर्शन स्क्रिप्ट पर खुद काम कर रहे हैं. दर्शकों के लिए कई सरप्राइज़ रखे हैं उन्होंने. फैंस को एक ज़बरदस्त ब्लॉकबस्टर मिलने वाली है. ये बात तय है."

सूत्रों के मुताबिक 'हेरा फेरी 3'  की शूटिंग दिसंबर 2025 में शुरू होगी. फिलहाल प्रियदर्शन अक्षय कुमार स्टारर ‘भूत बंगला’ पर काम कर रहे हैं. जून 2025 तक इसके पोस्ट प्रोडक्शन और VFX का काम खत्म हो जाएगा. इसके बाद वो 'हेरा फेरी 3' की स्क्रिप्ट को फाइनल टच देंगे. तब फिल्म फ्लोर पर आएगी. 2026 के अंत तक इसके रिलीज़ होने की ख़बरें हैं. इसमें कुछ पुराने, तो कुछ नए चेहरे भी नजर आएंगे.

#'हेरा फेरी 3' में कबीरा की वापसी 

फिल्म में डॉन कबीरा (गुलशन ग्रोवर) के फोन कॉल से जो हालात पैदा होते हैं, वो दर्शकों को खूब हंसाते हैं. 'हेरा फेरी 3' में कबीरा का कैरेक्टर एक बार फिर नज़र आएगा. मगर इस बार कलेवर नया होगा. एक इंटरव्यू में गुलशन ग्रोवर ने कन्फर्म किया कि इस बार उनका कैरेक्टर नेगेटिव-पॉजिटिव का मिक्स होगा. तब्बू भी इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया हैंडल से लगातार पोस्ट कर रही हैं. इससे उनकी मौजूदगी का इशारा भी मिल रहा है. हालांकि अभी तक ऑफिशियली इस बात की पुष्टि नहीं हुई है. 

 परेश रावल ने सिद्धार्थ कनन को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि 'हेरा फेरी 3' की स्क्रिप्ट पहले कुछ और थी. तब उसमें कार्तिक आर्यन काम करने वाले थे. मगर कार्तिक, अक्षय के निभाए राजू वाले किरदार में नज़र नहीं आने वाले थे. उनका किरदार बिल्कुल अलग होने वाला था. मगर अब जब फिल्म की ओरिजिनल टीम लौट रही है, तो कार्तिक के लिए फिल्म में जगह नहीं बन पा रही. इसी इंटरव्यू में परेश ने ये भी कहा था कि जब ‘फिर हेरा फेरी’ बन रही थी, तो सब लोग बहुत ओवर-कॉन्फिडेंट हो गए थे. बकौल परेश, वो फिल्म सही नहीं बनी थी. ये बात उन्होंने फिल्म के राइटर नीरज वोरा को भी बताई थी. 

वीडियो: परेश रावल ने 'फिर हेरा फेरी' में बता दी कमी, बोले- 'माफ कर देना बराबर नहीं बनी...'