कबाड़ के बूते कलाकार बनता है ये आदमी
ढेर सारा कबाड़, जिंदा मौसम और जमीन की नेचुरल ब्यूटी. सब मिल कर बनाते हैं इनको कलाकार
Advertisement

फोटो - thelallantop
इस आदमी का नाम जे के ब्राउन है. वेस्ट वेल्स नाम की जगह पर निवास करते हैं. कहते हैं कि ये जगह देहात है. लेकिन इत्ती प्यारी कि मेरे दिमाग को आर्ट वर्क करने को मजबूर करती है. फुल नेचुरल ब्यूटी. इनकी कला है कबाड़ से कलाकारी करना. भंगार लोहे को ढाल कर ये जीव जंतु बनाते हैं. ऐसे स्पेसीज जो जंगल में टहलते हुए दिख जाते हैं. न सिर्फ बनाते हैं बल्कि हाई प्राइस पर बेचते भी हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement