The Lallantop

कबाड़ के बूते कलाकार बनता है ये आदमी

ढेर सारा कबाड़, जिंदा मौसम और जमीन की नेचुरल ब्यूटी. सब मिल कर बनाते हैं इनको कलाकार

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
इस आदमी का नाम जे के ब्राउन है. वेस्ट वेल्स नाम की जगह पर निवास करते हैं. कहते हैं कि ये जगह देहात है. लेकिन इत्ती प्यारी कि मेरे दिमाग को आर्ट वर्क करने को मजबूर करती है. फुल नेचुरल ब्यूटी. इनकी कला है कबाड़ से कलाकारी करना. भंगार लोहे को ढाल कर ये जीव जंतु बनाते हैं. ऐसे स्पेसीज जो जंगल में टहलते हुए दिख जाते हैं. न सिर्फ बनाते हैं बल्कि हाई प्राइस पर बेचते भी हैं.

चींटी को देखा


भुतही मोटरसाइकिल


किंगफिशर, विजय माल्या वाला नहीं है


रंगली तितली


प्यास सबको लगती है


ड्रैगन फ्लाई महाराज


आग गायब है लेकिन है पक्का ड्रैगन ही


टर्राने को तैयार


घोड़ा तो क्रिष3 का विवेक ओबराय है


पुजारी बाबा मेंटिस


बिल्डिंग में मोर नाचा किसने देखा


असली वाला बिच्छू


कुमार कॉक्रोच


वजनदार एनाकोंडा


मोर्चा संभाले टिड्डे


Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement