The Lallantop

प्रभास-अक्षय कुमार की 'कन्नप्पा' की फुटेज वाली हार्ड ड्राइव चोरी हो गई

'कन्नप्पा' में प्रभास 30 मिनट के रोल में दिखेंगे. इसके अलावा अक्षय कुमार और मोहनलाल जैसे सुपरस्टार्स भी नज़र आने वाले हैं.

Advertisement
post-main-image
'कन्नप्पा' के लिए अक्षय और प्रभास ने एक भी रुपया चार्ज नहीं किया है.

Manchu Vishnu, Mohanlal, Prabhas और Akshay Kumar स्टारर Kannappa एक बहुत बड़ी प्रॉब्लम में फंस गई है. फिल्म 27 जून, 2025 को रिलीज होने वाली है. मगर इसके ठीक एक महीने पहले फिल्म से जुड़ी एक जरूरी हार्ड ड्राइव चोरी हो गई है. इस ड्राइव में फिल्म के कई VFX फुटेज थे, जिनके खोने से फिल्म के भविष्य पर खतरे में पड़ गया है. ये फाइलें चुराने का आरोप प्रोडक्शन टीम के ही एक सदस्य पर लगा है, जो कि घटना के बाद से कहीं लापता हो गया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के कई ज़रूरी फुटेज एक हार्ड ड्राइव में रखे गए थे. इस हार्ड ड्राइव को मुंबई की एक प्रोडक्शन कंपनी HIVE स्टूडियोज ने पार्सल किया. ये पार्सल हैदराबाद की एक पोस्ट-प्रोडक्शन स्टूडियो '24 फोर फ्रेम्स फैक्ट्री' को भेजा जाना था. दोनों कंपनियों के बीच इस फाइल ट्रांसफर के लिए DTDC नाम की एक जानी-मानी कूरियर कंपनी का सहारा लिया गया. ठीक वैसे ही, जैसे हम ऑनलाइन ऑर्डर या जरूरी कागजात पार्सल करते हैं. खैर, ये पार्सल 25 मई को 24 फोर फ्रेम्स के ऑफिस पहुंचा. यहां उसे एडिट और डेवेलप किया जाना था. इस डिलीवरी, रघु नाम के एक ऑफिस बॉय ने रिसीव किया. मगर रघु ने वो हार्ड ड्राइव ऑफिस में जमा करने की जगह चरिता नाम की एक महिला को थमा दिया.

ताजा अपडेट ये है कि हार्ड ड्राइव के हाथ लगने के बाद से ही रघु और चरिता फरार हो गए हैं. मेकर्स को शक है कि उन्होंने फिल्म को नुकसान पहुंचाने के मक़सद से इस हार्ड ड्राइव की चोरी की है. 24 फोर फ्रेम्स ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए बताया कि उन्होंने मेकर्स को फिल्म के 90 मिनट लीक कर देने की धमकी दी है. हालांकि, इस स्टेटमेंट में कंपनी ने ये भी क्लियर किया कि रघु या चरिता उनकी कंपनी में काम नहीं करते. ऐसे में उन्होंने किस तरह इस ड्राइव की चोरी की, ये एक बड़ा सवाल है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. हालांकि, तब तक यदि फाइल्स को कुछ नुकसान पहुंचा, तो इसका सीधा असर फिल्म की रिलीज पर पड़ सकता है.

Advertisement
statement
24 फ्रेम्स फैक्ट्री द्वारा जारी किया गया ऑफिशियल स्टेटमेंट. 

हालांकि ये पहला मामला नहीं है, जब 'कन्नप्पा' ऐसे किसी झंझट में फंसी हो. पिछले साल भी इस फिल्म की प्रोडक्शन यूनिट में से किसी ने प्रभास का लुक इंटरनेट पर लीक कर दिया था. तब मेकर्स ने दोषी की पहचान बताने वाले पर 5 लाख रुपए का इनाम भी रखा था. हालांकि, बाद में वो पकड़ा गया और नौकरी से हाथ धो बैठा. मगर हार्ड ड्राइव चोरी के इस मामले में दोनों आरोपी कब तक पकड़े जाते हैं, ये बड़ा सवाल है. हार्ड ड्राइव मिलने में जितनी देरी होगी, उसकी एडिटिंग में भी उतनी ही देर होगी. इसलिए फिलहाल पुलिस और मेकर्स फिल्म से जुड़ी फाइल्स को ढूंढने में जुटे हुए हैं.

जहां तक फिल्म की बात है, 'कन्नप्पा' एक माइथोलॉजिकल एपिक ड्रामा है. इसे मुकेश कुमार सिंह ने डायरेक्ट किया गया है. फिल्म के लीड में विष्णु मंचू हैं, जिन्होंने एक्टिंग के साथ-साथ इसे लिखा भी है. विष्णु के अलावा इसमें मोहन बाबू, आर. सरथकुमार, मुकेश ऋषि, प्रीति मुकुंदन, मधु और ब्रह्मानंदम भी सपोर्टिंग रोल्स में होंगे. उनके अलावा मोहनलाल, प्रभास, अक्षय कुमार और काजल अग्रवाल इसमें कैमियो करते दिखेंगे. इन एक्टर्स ने अपने कैमियो के लिए एक रुपया भी नहीं लिया. इसका खुलासा खुद विष्णु ने भी अपने एक इंटरव्यू में किया था. रिपोर्ट्स हैं कि प्रभास इस फिल्म में 30 मिनट के एक्सटेंडेड कैमियो रोल में दिखाई देंगे. जबकि अक्षय कुमार का स्क्रीन टाइम करीब 10 मिनट का होगा. अक्षय फिल्म में भगवान शिव के रोल में नज़र आने वाले हैं. वही माता पार्वती का रोल काजल अग्रवाल कर रही हैं.

वीडियो: 'कन्नप्पा' का टीजर आया, अक्षय कुमार, प्रभास और मोहनलाल साथ नजर आए

Advertisement

Advertisement