24 नवंबर को 89 साल की उम्र में धर्मेंद्र का निधन हो गया है. पिछले काफी समय से उनकी तबीयत खराब चल रही थी. जिसकी वजह से उन्हें मुंबई ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. हालांकि उसके बाद डॉक्टर्स की सलाह पर उन्हें घर भेज दिया गया था. आज सुबह खबर आई कि धर्मेंद्र नहीं रहे. देशभर से लोग उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
धर्मेंद्र के गुज़रने पर क्या बोले अजय देवगन, करण जौहर और शिल्पा शेट्टी समेत ये 5 स्टार्स?
24 नवंबर को 89 साल की उम्र में धर्मेंद्र का निधन हो गया है. पिछले काफी समय से उनकी तबीयत खराब चल रही थी.
.webp?width=360)

धर्मेंद्र को याद करते हुए करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर लिखा-
"ये एक युग का अंत है. एक बड़े मेगास्टार. मेनस्ट्रीम सिनेमा में हीरो की असली पहचान. बेहद हैंडसम और जबरदस्त स्क्रीन प्रेजेंस वाले. वो हमेशा इंडियन सिनेमा के एक लेजेंड बने रहेंगे. उनकी मौजूदगी हमेशा भारतीय सिनेमा के सबसे सुनहरे पन्नों में होगी. लेकिन इससे इतर, वो बेहद अच्छे इंसान थे. हमारी इंडस्ट्री में हर कोई उनसे प्यार करता था. वो हमेशा सबके लिए प्यार और पॉज़िटिविटी लेकर आते थे. उनका आशीर्वाद, उनका गले लगाना और उनकी गर्मजोशी बहुत याद आएगी. आज हमारी इंडस्ट्री ने किसी ऐसे को खोया है, जिनकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकता. धरम जी जैसा और कोई नहीं हो सकता. हम आपको बहुत प्यार करते हैं सर. हम आपको बहुत मिस करेंगे. स्वर्ग आज खुशनसीब हुआ है. आपके साथ काम करना मेरे लिए हमेशा सम्मान की बात रहेगी. मेरा दिल पूरे आदर और सम्मान के साथ कहता है कि अभी ना जाओ छोड़कर कि दिल अभी भरा नहीं. ॐ शांति!"

अजय देवगन ने धर्मेंद्र को आखिरी विदाई देते हुए लिखा,
"धरम जी के बारे में सुनकर दिल टूट गया. उनकी गर्मजोशी, दरियादिली और मौजूदगी कई पीढ़ी के कलाकारों को इंस्पायर करती रहेगी. इंडस्ट्री ने एक दिग्गज को खो दिया है. हमने किसी ऐसे को खोया है, जिसने सिनेमा की आत्मा को बदला था. आपकी आत्मा को शांति मिले धरम जी. ॐ शांति!"

काजोल ने लिखा,
"सबसे अच्छे इंसान चले गए और इस दुनिया को उनकी कमी खलेगी. ऐसा लगता है जैसे हम सिर्फ अच्छे लोग ही खोते जा रहे हैं. वो दिल से बहुत ही नेक थे और हमेशा सबके प्यारे भी. आपकी आत्मा को शांति मिले धरमजी. ढेर सारा प्यार. हमेशा."

शिल्पा शेट्टी ने अपना दुख ज़ाहिर करते हुए कहा,
"मैंने कई टैलेंटेड एक्टर्स के साथ काम किया है. लेकिन आप जैसे बड़े दिल वाला कोई और नहीं था. आपका टैलेंट, आपका चार्म और आपकी खूबसूरती तो बस शुरुआत है, आपकी सादगी और विनम्रता सबसे ज़्यादा प्रेरणादायी हैं. आप सच में एक अलग ही इंसान थे. एक चमकता हुआ सितारा, जिसने बहुत दिलों को छुआ. आपकी आत्मा को शांति मिले. धरमजी, आपको हमेशा याद किया जाएगा. ॐ शांति!"

ये भी पढ़ें: "तुम्हारे पास 10 लोग हैं, मेरे पास..." - जब धर्मेंद्र ने अंडरवर्ल्ड की खटिया खड़ी कर दी
बमन ईरानी ने कहा,
“ये लिखना बहुत दर्दनाक है. लेकिन जब हम उन खुशियों को याद करते हैं, जो उन्होंने हम जैसे करोड़ों लोगों को दीं, तो कृतज्ञता और सम्मान से आंखों में आंसू आ जाते हैं. वो खूबसूरती की मिसाल थे मगर उनके जैसी उदारता किसी में नहीं थी. ज़रूरत पड़ने पर बेहद इंटेंस, और कभी-कभी बिलकुल बच्चों जैसे मज़ाकिया. हर किसी के लिए उनके पास कुछ-न-कुछ था. किसी के लिए रोमांटिक, किसी के लिए माचो. लेकिन सबके लिए एक अच्छे इंसान. अब जब वो ऊपर आसमान में अपने बड़े वॉटर टैंक पर खड़े होंगे, हम उन्हें अलविदा कहते हैं. हम हमेशा उनकी दी गई खूबसूरत यादों के लिए आभारी रहेंगे."

अपने 65 साल लंबे फिल्म करियर में धर्मेंद्र ने कॉमेडी, एक्शन, ड्रामा- हर तरह की फिल्मों में काम किया. 'सत्यकाम', 'शोले', ‘अनुपमा’ और ‘धरमवीर’ को उनके सबसे बेहतरीन कामों में गिना जाता है.
वीडियो: धर्मेंद्र को प्रेरणा मानने वाले मुकेश ऋषि ने बताया, सेट पर उनसे मिलने क्यों नहीं गए?
















.webp)
.webp)

.webp)
