83वें Golden Globe Awards का समापन हुआ. हॉलीवुड में अवॉर्ड सीज़न की शुरुआत इसी अवॉर्ड से होती है. कहा जाता है कि यहां जो नाम जीतते हैं, वो ऑस्कर ड्रीम की तरफ एक कदम बढ़ाते हैं. इसी वजह से गोल्डन ग्लोब को मिनी-ऑस्कर भी कहा जाता है. गोल्डन ग्लोब में फिल्मों के साथ-साथ टीवी सीरीज़ को भी सम्मानित किया जाता है. साल 2026 के गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में कौन-सि मेजर फिल्मों और टीवी सीरीज़ ने ट्रॉफी अपने नाम की, ये जानने के लिए नीचे पढ़िए:
गोल्डन ग्लोब 2026 में जीतने वाली 10 फिल्में/सीरीज़ जो आपको समृद्ध कर देंगी!
ये वो अवॉर्ड हैं जो क्लियर कर देते हैं कि इस साल ऑस्कर में किसके नाम की जय-जयकार होगी.


#1. वन बैटल आफ्टर अनदर
कैटेगरी: बेस्ट फिल्म – म्यूज़िकल ऑर कॉमेडी, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट स्क्रीनप्ले
पॉल थॉमस एंडरसन की फिल्म साल 1990 में आए नॉवल Vineland पर आधारित है. लेकिन पॉल पूरी तरह से ओरिजनल मटेरियल पर निर्भर नहीं रहते, वो इस कहानी को अपना बनाते हैं. इसी के चलते फिल्म ने बेस्ट स्क्रीनप्ले का गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड भी जीता. लियोनार्डो डी’कैप्रियो ने बॉब नाम के एक आदमी का रोल किया जो किसी ज़माने में बागी था. ये काम छोड़े हुए उसे 16 साल बीत चुके हैं. लेकिन एक दिन खबर मिलती है कि पुराना दुश्मन लौट आया है. और इस बार खतरे में कोई अपना है. वो फिर से लड़ने के लिए अपने साथियों के साथ आता है. सुनने में ये किसी थ्रिलर फिल्म जैसा लगे, लेकिन ‘वन बैटल आफ्टर अनदर’ सतही फिल्म नहीं है. फिल्म देखते हुए कई पॉइंट्स पर वास्तविक दुनिया और काल्पनिक फिल्म का अंतर धुंधला होने लगेगा.
कहां देखें: इसे आप अमेज़न प्राइम वीडियो और ऐपल टीवी+ पर रेंट कर सकते हैं.
#2. दी सीक्रेट एजेंट
कैटेगरी: बेस्ट मेल एक्टर इन फिल्म – ड्रामा, बेस्ट फिल्म – नॉन इंग्लिश लैंग्वेज

“दी सीक्रेट एजेंट एक ऐसी फिल्म है जो यादों के बारे में है या उनके न होने के बारे में, ये जनरेशनल ट्रॉमा के बारे में है. मेरा मानना है कि यदि आप आगे वाली पीढ़ियों तक अपना ट्रॉमा बढ़ा सकते हैं, तो अपने नैतिक मूल्य तो बढ़ा ही सकते हैं.” फिल्म के एक्टर वैगनर मोरा ने बेस्ट एक्टर का गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीतने के बाद अपनी स्पीच में ये कहा. कहानी साल 1977 के ब्राज़ील में घटती है. एक शख्स है जो अपने अतीत से भाग रहा है. थककर अपने घर लौटता है. लेकिन उसे जल्द ही एहसास हो जाता है कि ये वो शहर नहीं जिसे वो छोड़कर भागा था.
कहां देखें: ये फिल्म जल्द ही MUBI पर आने वाली है.
#3. हैमनेट
कैटेगरी: बेस्ट फिल्म – ड्रामा, बेस्ट फीमेल एक्टर इन अ फिल्म – ड्रामा
‘नोमैडलैंड’ जैसी ऑस्कर विनिंग फिल्म बना चुकी क्लोइ जाओ इस फिल्म की डायरेक्टर हैं. फिल्म की कहानी विलियम शेक्सपियर और उनकी पत्नी एगनेस हैथवे पर आधारित है. इनके बच्चे हैमनेट की कम उम्र में मौत हो गई है. उस मौत से ये परिवार कैसे टूटता है, उभरने की कोशिश करता है, और उस दर्द को लेकर विलियम शेक्सपियर ने अपनी महान रचना ‘हैम्लेट’ को कैसे खड़ा किया, यही फिल्म के केंद्र में है.
कहां देखें: ये फिल्म फरवरी 2026 में भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी.
#4. मार्टी सुप्रीम
कैटेगरी: बेस्ट मेल एक्टर इन अ फिल्म – म्यूज़िकल ऑर कॉमेडी
टिमथी शलामे ने इस फिल्म में मार्टी माउज़र का रोल किया है जो टेबल टेनिस प्लेयर मार्टी रिज़मन से प्रेरित है. मार्टी कैसे टेबल टेनिस की दुनिया का चैम्पियन बनता है, यही फिल्म का प्लॉट है. टिमथी को इस किरदार के लिए गोल्डन ग्लोब से सम्मानित किया गया. वो लंबे समय से ऑस्कर पर नज़र टिकाए बैठे हैं, संभावना है कि इस बार उनके इस सफर को मंज़िल मिल जाएगी.
कहां देखें: 23 जनवरी के दिन सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है.
#5. सिनर्स
कैटेगरी: सिनेमैटिक एंड बॉक्स ऑफिस अचीवमेंट, बेस्ट ओरिजनल स्कोर – फिल्म
रायन कूगलर के निर्देशन में बनी ‘सिनर्स’ साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक साबित हुई. इसे क्रिटिकल अक्लेम भी मिला और बॉक्स ऑफिस पर जमकर पैसा भी बनाया. सतह पर ये फिल्म एक वैम्पायर हॉरर स्टोरी लग सकती है लेकिन इसका असली दुश्मन किसी नरभक्षी वैम्पायर से भी बदतर है. नस्लभेद ने किस तरह एक समाज को हमेशा हाशिये पर रखा है, उसे ये फिल्म अपने ढंग से दिखाती है.
कहां देखें: जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम कर सकते हैं.
#6. KPop डीमन हंटर्स
कैटेगरी: बेस्ट एनिमेटिड फिल्म, बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग – फिल्म
कोरियन पॉप यानी K-Pop ने जिस तरह पूरी दुनिया में अपना मज़बूत फैन बेस तैयार किया है, वो अपने आप में किसी केस स्टडी से कम नहीं है. यही वजह है कि इस फिल्म के आते ही जनता ने न सिर्फ इसे खुली बाहों से अपनाया, बल्कि सेलिब्रेट भी किया. फिल्म के केंद्र में कुछ K-Pop स्टार्स हैं जो जब स्टेज पर परफॉर्म नहीं कर रहीं होती तब शैतानों को ढूंढ-ढूंढकर खत्म कर रही होती हैं. एक फन, कूल फिल्म.
कहां देखें: नेटफ्लिक्स पर इस फिल्म को देख सकते हैं.
गोल्डन ग्लोब वाले टीवी शोज़
#1. अडॉलसेंस
कैटेगरी: बेस्ट टेलीविज़न लिमिटेड सीरीज़, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर ऑन टेलीविज़न, बेस्ट मेल एक्टर इन टेलीविज़न लिमिटेड सीरीज़, बेस्ट सपोर्टिंग मेल एक्टर ऑन टेलीविज़न
साल 2025 की वो सीरीज़ जिसकी चर्चा हर किसी की ज़ुबान पर रही. कोई सीरीज़ के टेक्निकल पहलू से दंग था कि पूरा एपिसोड सिंगल टेक में कैसे शूट कर लिया. तो कोई इस बात से हैरान था कि इतने जटिल सब्जेक्ट को मेकर्स ने इतने संवेदनशील ढंग से कैसे पेश किया. ‘अडॉलसेंस’ का कल्चरल इम्पैक्ट ऐसा रहा कि फ़्रांस और यूनाइटेड किंगडम की स्कूलों में इसे दिखाया गया. कहानी 13 साल के लड़के जेमी की है जिस पर अपनी क्लासमेट की हत्या करने का आरोप है. पिता इसे सच मानने को तैयार नहीं. दर्शक के तौर पर आपको लगता है कि जांच अधिकारियों से कोई चूक हुई है. लेकिन फिर सच खुलने लगता है. धीरे-धीरे एक कोने में जल रही आंच भीषण आग का रूप लेती है. फिर इस आग में वो भी जलते हैं जिनका कोई दोष नहीं था. एक मज़बूत, दिमाग को हिला देने वाला थ्रिलर.
कहां देखें: इस सीरीज़ को आप नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर सकते हैं.
#2. दी स्टूडियो
कैटेगरी: बेस्ट टेलीविज़न सीरीज़ – म्यूज़िकल ऑर कॉमेडी, बेस्ट मेल एक्टर इन अ टेलीविज़न सीरीज़ – म्यूज़िकल ओर कॉमेडी
आज के हॉलीवुड सिस्टम के साथ क्या गड़बड़ी है, उसे इस सीरीज़ से बेहतर नहीं दिखाया जा सकता था. कैसे हॉलीवुड के दिग्गजों पर वोक होने का प्रेशर है, कैसे वो हर उल-जुलूल फैसले को आर्ट का नाम देकर चिपका देते हैं, अवॉर्ड सीज़न में लॉबी बनाने के लिए क्या-कुछ करते हैं, उस सब पर ये एक कमाल का सैटायर है. सेथ रोगन ने एक स्टूडियो एग्ज़ेक्युटिव का रोल किया है जिसे नई ज़िम्मेदारी मिली है. वो चाहता है कि उसे याद रखा जाए. आर्ट को तवज्जो देने वाली फिल्में भी बनाए, और ऐसा सिनेमा भी प्रोड्यूस करे जो जमकर पैसा छापे. सेथ को अपने काम के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड भी मिला है.
कहां देखें: इस शो को आप ऐपल टीवी+ पर देख सकते हैं.
#3. दी पिट
कैटेगरी: बेस्ट टेलीविज़न सीरीज़ – ड्रामा, बेस्ट मेल एक्टर इन अ टेलीविज़न सीरीज़ – ड्रामा
अमेरिकन हेल्थकेयर सिस्टम की कैसे धज्जियां उड़ी हुई हैं, ये सीरीज़ आपको उस पहलू के करीब लेकर जाती है. सीरीज़ की कहानी पिट्सबर्ग के एक हॉस्पिटल से खुलती है. उस हॉस्पिटल में एक दिन के अंदर क्या-कुछ घटेगा, उससे एक सीज़न बना. मेडिकल स्टाफ रोज़ाना 15 घंटे की शिफ्ट करता है. उनकी शिफ्ट के एक घंटे को एक एपिसोड में जगह दी गई. हॉस्पिटल में ये लोग रोज़ाना किन तकलीफों से जूझते हैं, सीरीज़ ने उसी के इर्द-गिर्द बातचीत शुरू करने की कोशिश की है. ये सीरीज़ साल 2025 की सबसे क्रिटिकली अकलेम्ड सीरीज़ में से एक थी.
कहां देखें: जियो हॉटस्टार पर उपलब्ध है.
#4. हैक्स
कैटेगरी: बेस्ट फीमेल एक्टर इन अ टेलीविज़न सीरीज़ – म्यूज़िकल ऑर कॉमेडी
डेबरा वैंस स्टैंड अप कॉमेडी की दुनिया की कद्दावर नाम हैं. डेबरा भले ही बड़ी कॉमेडियन हो लेकिन उसके लिए आप हम्बल जैसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं कर सकते. डेबरा की एजेंसी एक 25 साल की लड़की को नौकरी पर रखती है ताकि वो डेबरा के लिए मटीरियल लिख सके. इन दोनों के बीच कैसे ठनती है, और इस दौरान दोनों के नज़रियों में क्या बदलाव आता है, यही इस सीरीज़ की कहानी है. जीन स्मार्ट ने डेबरा के रोल के लिए इस साल का गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड अपने नाम किया है.
कहां देखें: जियो हॉटस्टार पर इस सीरीज़ के चारों सीज़न देखे जा सकते हैं.
वीडियो: 2019 के गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स जीतने वाली 9 टीवी और वेब सीरीज













.webp?width=275)




.webp?width=120)



