The Lallantop

विदेशियों ने 'पुष्पा 2' देखकर जो कहा, अल्लू अर्जुन कंफ्यूज़ हो जाएंगे कि हंसे या रोएं?

Allu Arjun की Pushpa 2 जब से Netflix पर आई है तभी से लोग इसका मज़ाक उड़ा रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 पिछले साल दिसंबर में सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थीं.

Allu Arjun के करियर की सबसे बड़ी फिल्म Pushpa 2 थिएटर्स के बाद अब ओटीटी पर आ चुकी है. मगर फिल्म ने बड़े पर्दे पर जितनी तारीफें बटोंरी ओटीटी पर इसकी इतनी ही भद्द पिट रही है. खासकर इंडिया के लोग 'पुष्पा 2' के क्लाइमैक्स सीन का मज़ाक उड़ा रहे हैं. मेकर्स से लॉजिक कहां है... वाला सवाल कर रहे हैं. अब देसी तो देसी, विदेशियों ने भी 'पुष्पा 2' देखकर रिएक्शन्स देना शुरू कर दिया है. हालांकि वो फिल्म की तारीफ कर रहे हैं या तंज़ कस रहे हैं ये समझना थोड़ा मुश्किल है.

Advertisement

ओटीटी पर 'पुष्पा 2' के रिलीज़ होने के बाद उसके कुछ-कुछ सीन्स पर बातें हो रही हैं. जैसे, हाथ-पैर बंधें होने के बाद मुंह में तलवार दबाए 'पुष्पा' कैसे लड़ रहा है? मगर इन्हीं सीन्स की तारीफ में विदेशियों ने मार्वल्स स्टूडियोज़ पर उंगली उठा दी है. एक ने फिल्म को बुरा बताया मगर तारीफ करते हुए कहा कि हॉलीवुड वालों को बॉलीवुड से कुछ सीखना चाहिए. ये फिल्म भले ही बेकार हो मगर ये एनर्जी लेवल और क्रिएटिवी, प्रोडक्शन वैल्यू और स्टोरीटेलिंग में एक नयापन है.

एक शख्स ने तो मार्वल्स पर सवाल उठा दिया. लिखा,

Advertisement

''मार्वल इस तरह की क्रिएटिविटी नहीं दिखा पा रहा. जबकि उनके पास तो ज़्यादा बजट भी है.''

Department of Government Efficiency नाम के अकाउंट की तरफ से भी ट्वीट किया गया. जिसमें लिखा था,

''बॉलीवुड में बहुत ज़्यादा टैलेंट है. हॉलीवुड की इस तरह की क्रिएटिविटी और एनर्जी दिखाना चाहिए.''

Advertisement

एक और यूज़र ने लिखा,

''मैं आशा करता हूं कि इंडियन मूवी इस तरह की चीज़ें बनाना कभी ना छोडे़. ये कुछ ऐसा है जो ओरिजनल इंडियन फिल्म्स जैसा लगता है. इसके अलावा तो बॉलीवुड वालों के पास बस हॉलीवुड रीमेक या गरीबी ही दिखाने के लिए है.''

एक और यूज़र ने कहा,

''इंडिया ने एक फाइट सीन को किसी आर्ट की तरह दिखाया है. सोचिए हॉलीवुड ने अगर उसी फिल्म का 20वीं बार रीमेक बनाने से बेहतर इस फिल्म से कुछ नोट्स बनाए होते.''

एक और यूज़र ने पोस्ट किया. लिखा,

''पुष्पा का फैन नहीं हू. मगर फिर भी जो लोग इसमें फीज़िक्स ढूंढ रहे हैं वो जानते हैं कि हॉलीवुड फिल्मों में भी न्यूटन के लॉ को बिल्कुल इग्नोर किया जाता है.''

इसके अलावा भी कई और पोस्ट हैं जिनमें कुछ ऐसे ही रिएक्शन्स आए हैं. लोगों ने इस फिल्म को परफेक्ट सुपरहीरो फिल्म बताया है.कुछ ने कहा कि इस सीन का मज़ाक उड़ाना ठीक नहीं. ये बढ़िया सीन है.

वैसे 'पुष्पा 2' के नेटफ्लिक्स पर आने के बाद से ही इसकी चर्चा है. लोग दो अलग-अलग तरह की बातें कर रहे हैं. कुछ लोगों को ये बहुत पसंद आई तो कुछ लोग इसकी खूब बुराई कर रहे हैं. रश्मिका मंदन्ना, फहद फासिल की ये फिल्म हिंदी, तमिल, मलयालम और तेलुगु भाषा में रिलीज़ हुई है. बॉक्स ऑफिस पर इसने ग्लोबली 1000 करोड़ रुपये से ऊपर की कमाई की थी.हमने फिल्म का रिव्यू भी किया है जिसे आप हमारे चैनल पर जाकर देख सकते हैं. 

वीडियो: 'पुष्पा 2' के एक्स्टेंडेड कट ने किन 4 शिकायतों को दूर किया?

Advertisement