The Lallantop

अक्षय का 'फलक देखूं' गाना सूफी गाने की तरह लिखा गया, फिल्म में वासना का गाना बन गया

मयूर पुरी ने लिखा था 'गरम मसाला' फिल्म का गाना 'फलक देखूं'. अब उन्होंने इसकी मेकिंग का किस्सा बताया है.

post-main-image
'फलक देखूं' गाने के एक सीन में अक्षय कुमार.

2005 में Garam Masala नाम की फिल्म आई थी. पीक Priyardarshan एरा. स्लैपस्टिक कॉमेडी फिल्म. Akshay Kumar की बेजोड़ कॉमिक टाइमिंग. पिक्चर तो हिट रही. बीतते समय के साथ कल्ट स्टेटस प्राप्त हुआ. फिल्म के म्यूज़िक ने भी अलग तूफान मचाया था. 'अदा', 'चोरी चोरी दिल ले गया', 'दिल समंदर' हिट रहे. मगर 'फलक देखूं' चार्टबस्टर रहा. लेकिन क्या आपको पता है कि 'फलक देखूं' सूफी सॉन्ग होने वाला था, और फिल्म में आने पर उसके मायने बदल गए!

'फलक देखूं' को प्रीतम ने कंपोज़ किया था. मयूर पुरी ने लिखा था. और गाया था सोनू निगम ने. 24 अप्रैल को दिलीप रंगवानी नाम के यूज़र ने इस गाने का स्क्रीनशॉट शेयर किया. इसमें उन्होंने गाने के बोल लिखे. साथ ही उसे लिखने वाले मयूर पुरी को भी टैग किया. ये बेसिकली मयूर पुरी के लिए एप्रीसिएशन पोस्ट था. मयूर ने इस पर रिप्लाई करते हुए इस गाने के बनने की मज़ेदार कहानी बताई. उन्होंने लिखा-

''इस गाने के पीछे बड़ी मज़ेदार कहानी है. मैंने पहले जब ये गाना (सिर्फ मुखड़ा) लिखा, तो प्रीतम इसे मीटिंग में पिच करने के लिए ले जाते थे. तब ये सूफी सॉन्ग होने वाला था, जो डिवाइन लव के बारे में था. मगर जब ये गाना स्क्रीन पर आया, तो हीरो की वासना वाला गाना बन गया, जो तीन लड़कियों के पीछे भाग रहा था.''

'फलक देखूं' का एक दूसरा वर्ज़न भी बना था. जो ओरिजिनल वाले से थोड़े अलग फील का था. स्लो भी. जिसे उदित नारायण ने गाया था. उसी ट्वीट पर एक दूसरे यूज़र ने लिखा कि इस गाने का उदित नारायण वर्ज़न तो अलग ही मूड का गाना है. इसका जवाब देते हुए मयूर ने लिखा-

''जी, उदित जी वाले वर्ज़न में एक एक्स्ट्रा लाइन थी.

'जलवा... ये तेरा... मेरी जान... है चार सू...'

जो कि ओरिजिनली था-

'जलवा... ये तेरा... अल्लाह... है चार सू...'''

इसी ट्वीट के कमेंट सेक्शन से पता चला कि 'अदा' गाने का मुखड़ा भी मयूर ने ही लिखा था. एक यूज़र ने इस तरफ ध्यान दिलाया, तो मयूर ने उसकी भी कहानी बता दी. उन्होंने लिखा-

''जी, मगर जब ये गाना रिकॉर्ड हो रहा था, तब मैं ट्रैवल कर रहा था. इसलिए उसे समीर सा'ब ने पूरा किया. उन दिनों में हम अपने काम को लेकर इतने पज़ेसिव नहीं हुआ करते थे. हम 40-50 मुखड़े बनाते थे. उनमें से 4-5 ही गाने बन पाते थे. इसलिए मैं तो प्रीतम के लिए खुश था कि 'चलो अपना गाना पिक्चर में लग गया'.'' 

खैर, 'गरम मसाला' को बहुत सारे क्रिटिक्स ने पसंद नहीं किया. क्योंकि उसका सब्जेक्ट थोड़ा हटके था. एक लड़का है, जो एक ही समय पर कई लड़कियों के साथ इनवॉल्व है. मगर नौजवानों को पिक्चर देखकर बड़ा मज़ा आया. फिल्म हिट रही. इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार को बेस्ट एक्टर इन कॉमिक रोल का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला. 

‘फलक देखूं’ का उदित नारायण वाला वर्ज़न आप यहां सुन सकते हैं-

अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम के साथ इस फिल्म में परेश रावल, राजपाल यादव, रिमी सेन, नेहा धूपिया, डेज़ी बोपन्ना, नीतू चंद्रा, नर्गिस बघेरी, असरानी और विजु खोटे जैसे एक्टर्स ने काम किया था. 

वीडियो: अक्षय कुमार 'बड़े मियां छोटे मियां' का एक्शन सीक्वेंस करने में हुए घायल, रुकी एक्शन सीन्स की शूटिंग