'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के राइटर और एक्टर ज़ीशान क़ादरी एक बार फिर मुश्किलों में. जीशान के खिलाफ मुंबई के मलाड पुलिस स्टेशन में धारा 420-406 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ. फिल्म फाइनेंसर शालिनी चौधरी ने ज़ीशान पर 26 लाख रुपए की हेरा-फेरी करने का आरोप लगाया है. शालिनी ने ज़ीशान पर उनकी कार बेचने का भी आरोप लगाया है. जब शालिनी ने उनसे बात करने की कोशिश की, तो ज़ीशान ने उन्हें धमकी दी.
'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के राइटर और एक्टर ज़ीशान क़ादरी पर धोखाधड़ी और कार चोरी का केस
फिल्म फाइनेंसर शालिनी चौधरी ने ज़ीशान पर 26 लाख रुपए की धोखाधड़ी और उनकी कार चोरी करने का आरोप लगाया है.

शालिनी चौधरी मुंबई के मलाड इलाके में अपने दो बेटों के साथ रहती हैं. खुद की प्रोडक्शन कंपनी चलाती हैं. 2017 में उन्होंने सोनी टीवी के लिए Dial 100 नाम का क्राइम शो प्रोड्यूस किया था. ज़ीशान क़ादरी मसले पर पुलिस को दिए बयान में शालिनी ने कहा-
''मैं 2017 में ज़ीशान क़ादरी को मिली थी. उन्हें सोनी टीवी के शो 'क्राइम पैट्रोल' के लिए पैसे की ज़रूरत थी. उनकी Friday to Friday नाम की कंपनी है. इसमें उनकी सो कॉल्ड पत्नी मिसेज़ प्रियंका बस्सी भी पार्टनर थीं. मैं उन्हें जानती थी, इसलिए हमने साथ मिलकर 'क्राइम पैट्रोल' शो और 'हलाहल' नाम की फिल्म पर काम किया. इससे मेरा भरोसा उन पर बढ़ गया.''

# मीटिंग का बहाना बनाकर शालिनी की Audi कार ले ली
शालिनी बताती हैं कि 22 जून, 2021 को ज़ीशान उनके घर पहुंचे. उन्होंने उनके बेटे समीर को बताया कि उनके पास 'अप्रैल' नाम का एक कॉमेडी शो प्रोड्यूस करने का ऑफर है. जो सब टीवी पर आएगा. उन्होंने इस शो में शालिनी को पार्टनर बनने का ऑफर दिया. क्योंकि उनके पास इस शो को प्रोड्यूस करने के लिए पूरे पैसे नहीं थे. शो की सारी बातें करने के बाद ज़ीशान ने कहा कि उन्हें बहुत सारी मीटिंग अटेंड करनी होती है. मगर उनके पास कार नहीं है. उन्होंने शालिनी से उनकी कार मांगी. इस वादे के साथ कि वो कुछ दिन में वापस कर देंगे. शालिनी को भरोसा था, इसलिए उन्होंने अपनी Audi-A-6 कार उन्हें दे दी.
शालिनी ने बताया कि कुछ समय बाद उन्होंने ज़ीशान को फोन किया. मगर ज़ीशान ने फोन नहीं उठाया. शालिनी ने वॉट्सऐप पर उन्हें मैसेज किया. जिसके जवाब में ज़ीशान ने लिखा कि वो 1.5 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के केस में बेल लेने बॉम्बे हाई कोर्ट गए हुए हैं. शालिनी ने उन्हें उस शाम दोबारा फोन किया. फिर से रिसीव नहीं किया. इसके बाद शालिनी ने उनकी पत्नी प्रियंका को फोन लगाया. मगर प्रियंका ने भी उनका फोन नहीं उठाया. शालिनी अपनी कार के बारे में पूछने के लिए ज़ीशान और प्रियंका को फोन करती रहीं. मगर उनका कोई जवाब नहीं आया.
# ज़ीशान ने शालिनी को बिना बताए उनकी कार 12 लाख में बेच दी
बकौल शालिनी कुछ समय के बाद शालिनी को पता चला कि ज़ीशान ने उनकी कार 12 लाख रुपए में बेच दी है. तब जाकर उन्हें अहसास हुआ कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है. इसके बाद उन्होंने ज़ीशान के खिलाफ FIR करने की बात कही. तब ज़ीशान ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी. शालिनी ने कई बार FIR दर्ज करवाने की कोशिश की. मगर ज़ीशान के प्रभाव की वजह से वो नहीं हो पाया. इसके बाद वो डीसीपी विशाल ठाकुर से मिलीं, जिन्होंने ज़ीशान के खिलाफ FIR दर्ज करवाने में उनकी मदद की.

# ज़ीशान क़ादरी कौन हैं?
जैसे कि हमने खबर की शुरुआत में बताया, ज़ीशान को मुख्यत: भारतीय सिनेमा की ग्राउंड ब्रेकिंग फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' लिखने के लिए जाना जाता है. उन्होंने अनुराग कश्यप डायरेक्टेड इस फिल्म में 'डेफिनिट' का किरदार निभाया था. आगे उन्होंने 'मेरठिया गैंगस्टर' नाम की फिल्म लिखी और डायरेक्ट की. आगे वो कंगना रनौत स्टारर 'रिवॉल्वर रानी', 'होटल मिलन' और 'सेटर्स' जैसी फिल्मों में बतौर एक्टर नज़र आए.
इससे पहले भी ज़ीशान पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज हो चुका है. 2020 में प्रोड्यूसर जतिन सेठी ने ज़ीशान पर 1.5 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया था. ये मामला कोर्ट में भी गया था. ये वही केस है, जिसके बारे में ज़ीशान ने शालिनी को वॉट्सऐप पर बताया था.
वीडियो देखें: रेलवे ट्रैक पर रील बनाते पकड़ा गया डुप्लीकेट सलमान खान, केस दर्ज