The Lallantop

'गदर 2' के विलन ने कहा, "मेरे जैसे 100 एक्टर भी अमरीश पुरी तक नहीं पहुंच सकते"

मनीष वाधवा ने 'पठान' में भी ऐसा ही रोल किया था.

Advertisement
post-main-image
मनीष वाधवा फिल्म में पाकिस्तानी आर्मी ऑफिसर बने हैं.

Gadar 2 trailer में ज़्यादातर चीज़ें क्लियर कर दी गईं. कहानी क्या होगा, नए किरदार कौन होंगे. इन सभी बातों को कवर कर लिया गया. 26 जुलाई की शाम को ‘गदर 2’ के ट्रेलर का लॉन्च इवेंट आयोजित किया गया. फिल्म की टीम से कई लोग मौजूद थे. सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा जैसे नाम. उन्हीं के साथ स्टेज पर खड़े थे मनीष वाधवा. मनीष नई वाली फिल्म में विलेन बने हैं. ‘गदर’ में अमरीश पुरी का कैरेक्टर फिल्म की हाइलाइट बन गया था. ‘गदर 2’ जब से अनाउंस हुई तभी से लोग जानना चाहते हैं कि नया विलेन कितना दमदार होगा. इवेंट के दौरान अनिल ने मनीष को इंट्रोड्यूस किया. अमरीश पुरी पर बात की.        

Advertisement

अनिल शर्मा ने कहा कि अमरीश पुरी का रिप्लेसमेंट ढूंढना असंभव था. अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि अगर आज अमरीश पुरी हम सब के बीच होते, तो वो ‘गदर 2’ का हिस्सा ज़रूर बनते. अनिल ने बताया कि सब उनसे दो ही सवाल पूछते थे – फिल्म का म्यूज़िक कैसा होगा और फिल्म का विलेन कौन होगा. उन्होंने आगे जोड़ा कि फिल्म शुरू होने वाली थी और उन्हें अपना विलन नहीं मिला था. साउथ में और मुंबई में ऑप्शन खोजे लेकिन बात नहीं बनी. अनिल बताते हैं कि उनके पास किसी साउथ इंडियन फिल्म की क्लिप पहुंची. उसमें दिखने वाले शख्स से वो इम्प्रेस हुए. फोन कर के ऑफिस बुला लिया. 

वो एक्टर थे मनीष वाधवा. मनीष को हाल ही में आपने ‘पठान’ में भी देखा होगा. उस फिल्म में वो पाकिस्तानी आर्मी जनरल बने थे. ‘गदर 2’ में भी पाकिस्तानी आर्मी ऑफिसर ही बने हैं. हालांकि इन दोनों की कास्टिंग का आपस में कोई लेना-देना नहीं था. खैर मनीष के बारे में बताते हुए अनिल शर्मा ने उन्हें स्टेज पर बुलाया. मनीष से सवाल किया गया कि अमरीश पुरी से होने वाली तुलना पर उनका क्या टेक है. उनका जवाब था,

Advertisement

अमरीश जी की मैं आपको एक बात बताता हूं. एक नहीं मेरे जैसे 100 एक्टर भी जन्म ले लेंगे, तो भी उन तक नहीं पहुंच सकते. ये मेरी अच्छी किस्मत है, जो मैं इतनी बड़ी फिल्म में काम कर रहा हूं. सनी सर और अनिल सर के मार्गदर्शन में मैं ऐसा काम करता चला गया कि सारा डर दूर हो गया. 

मनीष सीक्वल से जुड़े इकलौते नए एक्टर नहीं. सिमरत कौर भी मेजर कास्ट में शामिल हैं. वो उत्कर्ष शर्मा के कैरेक्टर जीते की लव इंट्रेस्ट बनी हैं. अनिल शर्मा ने बताया कि सिमरत के कैरेक्टर की कास्टिंग आसान नहीं थी. उन्होंने सकीना जैसी ही लड़की चाहिए थी. लेकिन निराशा हाथ लगी. फिर कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने मुझे सिमरत की प्रोफाइल भेजी. कहा कि इस लड़की का टेस्ट लीजिए. ये पंजाबी है और देखने में लाहौरी लगती भी है. मोबाईल फोन पर सिमरत और उत्कर्ष के बीच एक सीन रिकॉर्ड किया गया. अनिल को वो काफी पसंद आया. उन्होंने तुरंत सिमरत को लॉक कर लिया.

वीडियो: टाइगर 3 का टीजर सनी देओल की गदर 2 के साथ रिलीज़ किए जाने की खबरें हैं

Advertisement

Advertisement