नॉर्थ में दिवाली मनाते हैं, साउथ में मकर सक्रांति के मौके पर वैसा ही फेस्टिव माहौल रहता है. इसलिए फिल्मों की रिलीज़ के लिए साल का सबसे मुफीद और मुनाफेमंद समय माना जाता है. इस डेट पर अनाउंस होने वाली पहली फिल्म थी ओम राउत डायरेक्टेड 'आदिपुरुष'. ये रामायण पर बेस्ड फिल्म है. इसमें प्रभास, सैफ अली खान और कृति सैनन लीड रोल्स कर रहे हैं. टीज़र आ चुका है. और भारी ट्रोलिंग का शिकार भी हो चुका है. इसे 500 करोड़ रुपए के बजट पर बनी फिल्म बताया जा रहा है. देखिए वीडियो.
आदिपुरुष से लेकर थलपति विजय की वारिसु, Mega 154 और वीर सिम्हा रेड्डी का भयंकर क्लैश होगा
फिल्मों की रिलीज़ के लिए साल का सबसे मुफीद और मुनाफेमंद समय माना जाता है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement