The Lallantop

मीनाक्षी ने छोड़ी जॉन की 'फोर्स 3', अक्षय की कल्ट कॉमेडी से करेंगीं हिंदी सिनेमा डेब्यू

फीस पर आकर अटक गई कहानी मीनाक्षी चौधरी की डील. अब अक्षय की हिट कॉमेडी फिल्म करेंगी.

Advertisement
post-main-image
मीनाक्षी चौधरी, जॉन अब्राहम की 'फोर्स 3' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली थीं.

Sunny Deol स्टारर Border 2 पर क्या अपडेट आया है? SS Rajamouli SSMB29 से Priyanka Chopra का फर्स्ट लुक कब रिलीज़ करेंगे? Ahaan Panday और Sharwari Wagh स्टारर YRF की एक्शन फिल्म में Bobby Deol का रोल क्या होगा? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही अन्य ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

# मीनाक्षी ने छोड़ी 'फोर्स 3', 'भागमभाग 2' से करेंगी डेब्यू

जॉन अब्राहम की 'फोर्स 3' में मीनाक्षी चौधरी को फीमेल लीड लिया गया था. मगर ख़बर है कि उन्होंने ये फिल्म छोड़ दी है. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के मुताबिक़ शेड्यूल और फीस के मामले में मेकर्स के साथ उनकी सहमति नहीं बन सकी. 'फोर्स 3' की शूट टाइमलाइन उनके पहले से कमिटेड प्रोजेक्ट्स की डेट्स से क्लैश कर रही थी. लिहाज़ा उन्होंने जॉन की 'फोर्स 3' छोड़ दी. अब वो अक्षय कुमार की 'भागमभाग 2' से हिंदी सिनेमा डेब्यू करेंगी.

Advertisement

# रायन रेनॉल्ड्स बनाएंगे 'थंडरबोल्ट एंड लाइटफुट' का रीमेक

1970 की क्लासिक क्राइम थ्रिलर 'थंडरबोल्ट एंड लाइटफुट' का रीमेक बनने जा रहा है. दी हॉलीवुड रिपोर्टर के मुताबिक़ 'डेडपूल' स्टार रायन रेनॉल्ड्स इसमें लीड ही नहीं, बल्कि इस रीमेक के डायरेक्टर भी होंगे. क्लिंट ईस्टवुड स्टारर ओरिजनल फिल्म को माइकल किमिनो ने डायरेक्ट किया था.

# राजामौली कल रिलीज़ करेंगे SSMB29 से प्रियंका का लुक

Advertisement

SS राजामौली की फिल्म SSMB29 से पृथ्वीराज सुकुमारन के किरदार 'कुम्भा' का लुक 7 नवंबर को रिवील किया गया. अब प्रियंका चोपड़ा का फर्स्ट लुक रिलीज़ किया जाएगा. 123 तेलुगु की रिपोर्ट के मुताबिक़ राजामौली 11 नवंबर को यानी कल इसे रिवील करेंगे. वहीं महेश बाबू का लुक 15 नवंबर को रामोजी फिल्म सिटी में होने वाले ग्रैंड इवेंट में ही रिवील किया जाएगा. यहां फिल्म के टाइटल का भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट होगा.

# अहान-शरवरी की फिल्म में बॉबी देओल भी नज़र आएंगे

अहान पांडे और शरवरी वाघ YRF की एक्शन रोमैंटिक फिल्म कर रहे हैं. मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार इसमें बॉबी देओल को भी कास्ट किया गया है. फिल्म में वो अहान पांडे के विरोधी के किरदार में नज़र आएंगे. सूत्रों के हवाले से इस रिपोर्ट में लिखा गया कि बॉबी के कैरेक्टर को विलन नहीं कह सकते. वो फिल्म में ऑथोरिटेटिव रोल कर रहे हैं. इस फिल्म को अली अब्बास ज़फ़र डायरेक्ट कर रहे हैं.

# सनी देओल की 'बॉर्डर 2' का क्लाइमैक्स दोबारा शूट होगा!

'बॉर्डर 2' का इंतज़ार करोड़ों फैन्स कर रहे हैं. दर्शकों को उसी लेवल के रोंगटे खड़े कर देने वाले एक्शन सीक्वेंस देने के लिए मेकर्स ने नया दांव खेला है. पहले ख़बर थी कि सनी देओल इस फिल्म में हैं ज़रूर, मगर जंग के मैदान में उनके वैसे सीन नहीं है, जैसे 'बॉर्डर' में थे. मगर अब ख़बर है कि मेकर्स सनी के साथ इंटेंस एक्शन सीन शूट करने वाले हैं. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट कहती है कि 'बॉर्डर 2' की शूटिंग पूरी हो गई थी. मगर मेकर्स को लगा कि कहीं कुछ कसर बाकी रह गई है. इसलिए अब फिल्म के लिए और भी धुआंधार एक्शन सीन फिल्माए जाएंगे. दिसंबर में सनी 'बॉर्डर 2' के सेट पर वापसी करेंगे. इस रिपोर्ट के मुताबिक़ ये 'बॉर्डर 2' के क्लाइमैक्स के सीन हैं. मेकर्स इस सीक्वेंस की हर एक फ्रेम यादगार बनाना चाहते हैं. इसलिए क्लाइमैक्स के लिए कुछ और सीन फिल्माने का फैसला लिया गया है. क्रिएटिव टीम ने इसमें इमोशनल कॉन्टेंट भी बढ़ाया है. 'बॉर्डर 2' में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी ज़रूरी किरदारों में हैं. अनुराग सिंह के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 23 जनवरी को रिलीज़ होगी.

# ऋषभ शेट्टी की 'छ्त्रपति' में विवेक ओबेरॉय की एंट्री?

'कांतारा 2' के बाद ऋषभ शेट्टी का अगला प्रोजेक्ट है छत्रपति शिवाजी महाराज पर बन रही फिल्म. टाइटल है 'दी प्राइड ऑफ भारत: छत्रपति शिवाजी महाराज'. रिपोर्ट के मुताबिक़ इसमें विवेक ओबेरॉय को भी कास्ट किया गया है. वो बर्बर मुगल शासक औरंगज़ेब का किरदार निभाएंगे. इस फिल्म को संदीप सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं. 

वीडियो: 'गरम मसाला 2' और 'देसी बॉयज 2' में साथ काम करेंगे John Abraha और Akshay Kumar ?

Advertisement