The Lallantop

सनी देओल की 'बॉर्डर 2' के लिए ये 3 खतरनाक सीन्स शूट करेंगे वरुण, दिलजीत, अहान

Sunny Deol की Border 2 में Varun Dhawan, Diljit Dosanjh और Ahan Shetty किस-किस रोल में होंगे, पता चल गया.

post-main-image
सनी देओल की 'बॉर्डर 2' की शूटिंग अप्रैल मिड तक चल सकती है.

Sunny Deol की Border 2 को लेकर आय दिन कुछ ना कुछ अपडेट आ रहा है. कभी इसकी कास्टिंग को लेकर, कभी शूटिंग को लेकर. रिसेंटली पता चला है कि इस फिल्म के लिए Varun Dhawan, Diljit Dosanjh और Ahan Shetty इस महीने से शूटिंग शुरू करेंगे. तीनों ही सबसे मुश्किल सीन्स से फिल्म की शुरुआत करने वाले हैं. क्या होंगे वो सीन्स और क्या-क्या होंगे इन तीनों एक्टर्स के रोल, चलिए बताते हैं.

'बॉर्डर 2' की ऑफिशियल अनाउंसमेंट 13 जून 2024 को हुई थी. ये पहली वाली 'बॉर्डर' की 27वीं एनीवर्सरी थी. 'बॉर्डर 2' की घोषणा के बाद फिल्म की कास्टिंग को लेकर बातें होने लगीं. कई तरह के अनुमान लगाए गए. फिर पता चला कि मूवी में सनी देओल औऱ सुनील शेट्टी के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी होंगे. इस सबसे बड़ी वॉर ड्रामा फिल्म में वरुण, दिलजीत और अहान का रोल भी बहुत बड़ा और ज़रूरी बताया जा रहा है.

बॉक्स ऑफिस वर्ल्ड वाइड की रिपोर्ट के मुताबिक अगले हफ्ते से कश्मीर में 'बॉर्डर 2' की शूटिंग चालू हो जाएगी. सोर्स ने पोर्टल को बताया कि वरुण धवन फिल्म में आर्मी मैन बने हैं. जिनके पाले में खूब सारा एक्शन और मार-धाड़ वाला सीन आया है. इन्हीं में से एक हाई-इंटेंस एक्शन सीन को वरुण शूट करेंगे. दिलजीत दोसांझ फिल्म में एयरफोर्स पायलट बनेंगे. जो वॉर ड्रामा फिल्म में कई हाई-फ्लाइंग एक्शन सीन्स करते दिखेंगे. खबर है कि दिलजीत भी इन्हीं सीन्स को शूट करने की तैयारियों में जुटे हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक अहान शेट्टी फिल्म में एक नेवी ऑफिसर के रोल में होंगे. अपने इसी रोल के लिए वो जल्द ही एक अंडरवॉटर सीन भी शूट करने वाले हैं. प्रोडक्शन की बात करें तो दिलजीत का एयरक्राफ्ट वाला सीन मुंबई में शूट किया जाएगा. ये अप्रैल या मई के आस-पास शूट होगा. फिल्म के लिए कुछ एक्शन सीन्स को उत्तर प्रदेश के झांसी में भी शूट किया जाएगा. रिपोर्ट्स हैं कि मेकर्स अप्रैल तक अपनी फिल्म की शूटिंग खत्म कर देंगे.

'बॉर्डर 2' में पहली वाली फिल्म के कुछ किरदार लौट सकते हैं. बताया जा रहा है कि क्लाइमैक्स में इन किरदारों का कैमियो होगा जो पूरी फिल्म का लाइम लाइट होगा. मेकर्स इन पिक्चर को बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते इसलिए प्रोडक्शन के अंत-अंत तक इसके कुछ-कुछ हिस्से शूट किए जाते रहेंगे. ताकि बारीक से बारीक चीज़ों पर भी ध्यान दिया जा सके. वैसे इन सभी चीजों पर अभी तक कोई ऑफिशियल मुहर नहीं लगी है इसलिए दी लल्लनटॉप इन खबरों की पुष्टि नहीं करता.

बाकी 'बॉर्डर 2' को भूषण कुमार और जेपी दत्ता साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. डायरेक्ट करेंगे अनुराग सिंह. फिल्म अगले साल 23 जनवरी 2026 को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी. 
 

वीडियो: पहले तो 'बॉर्डर 2' के लिए एक्साइटेड थे आयुष्मान खुराना फिर अचानक से फिल्म क्यों छोड़ दी?