Fawad Khan और Sanam Saeed की नई वेब सीरीज़ Barzakh रिलीज़ हुई. 19 जुलाई को इस शो का पहला एपिसोड रिलीज़ हुआ. उसके बाद से हर हफ्ते नए एपिसोड्स आ रहे हैं. अब तक ‘बरज़ख’ के कुल 6 एपिसोड्स आ चुके हैं. आखिरी एपिसोड आना बाकी है. मगर उससे पहले ही इसको लेकर पाकिस्तान में हंगामा मचना शुरू हो गया. बात इतनी बढ़ गई कि मेकर्स ने अपना शो यूट्यूब से हटाने का फैसला लिया है. वजह? ये कि इस सीरीज़ में ‘बोल्ड सीन्स’ और गे कपल्स के बीच रोमैंस दिखाया गया है. इसको लेकर पाकिस्तान में शो की चहुंओर आलोचना हो रही है. ‘बरज़ख’ के मेकर्स पर पाकिस्तान का कल्चर खराब करने और लोगों की भावनाओं को आहत करने के आरोप लग रहे हैं. ‘बरज़ख’ को Zindagi चैनल के यूट्यूब पेज और ज़ी5 पर रिलीज़ किया गया था. यूट्यूब से इस शो के हटने की ख़बर खुद मेकर्स ने दी है.
फवाद खान के नए शो 'बरज़ख' से पाकिस्तान में मचा बवाल, यूट्यूब से हटाना पड़ेगा
Barzakh में काम करने के लिए Fawad Khan और Sanam Saeed समेत तमाम कलाकारों को धमकियां मिलनी शुरू हो गईं. ऐसा क्या है इस शो में, जो पाकिस्तान में हंगामा बरप गया?

दरअसल, ये पूरा विवाद शो के एक एपिसोड से शुरू हुआ. इसमें फवाद खान और फ्रांको गिउस्टी के किरदारों को एक दूसरे को चूमते दिखाया गया थे. जो कि एक समलैंगिक जोड़े का रोल कर रहे हैं. इसी के बाद से शो को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी शुरू हुई. इस शो पर LGBTQ+ को प्रमोट करने के आरोप लग रहे हैं.
इन विवादों और हंगामों के बाद ‘बरज़ख’ के मेकर्स ने एक बयान जारी कर इस सीरीज़ को हटाने का फैसला किया. ज़िंदगी के सोशल मीडिया पर एक स्टेटमेंट रिलीज़ किया गया. इसमें लिखा गया,
"हम टीम ज़िंदगी और टीम ‘बरज़ख’... दुनियाभर के दर्शकों से मिले अटूट प्यार और समर्थन के लिए तहे दिल से उनका आभार व्यक्त करते हैं. ये ऐसा शो है, जिसे हमने हर जगह के लोगों को एक साथ लाने के लिए बनाया था. लेकिन पाकिस्तान की मौजूदा पब्लिक सेंटिमेंट को देखते हुए, हमने खुद एक निर्णय लिया है. हम ‘बरज़ख’ को पाकिस्तान यूट्यूब से 9 अगस्त, 2024 से हटा रहे हैं. ये फैसला बिना अलगाव पैदा किए हमारे समर्पण को दिखाता है. हम आपकी समझ और सपोर्ट की सराहना करते हैं."
इन विवादों के बीच शो के डायरेक्टर आसिम अब्बासी ने भी ट्वीट किया. इसमें उन्होंने लिखा, जो लोग उनके शो में क्वीर (queer) वाली स्टोरीलाइन से आहत हो रहे हैं, वो उनका बनाया कॉन्टेंट न देखें. मगर उनकी तमाम अपीलों के बावजूद उनके शो का विरोध जारी रहा. शो में काम करने वाले एक्टर्स को धमकियां मिलने लगीं. शो को यूट्यूब से हटाने के फैसले के बाद आसिम अब्बासी ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा,
"मेरी कोई भी कहानी, मेरे खूबसूरत और काबिल कलाकारों से बढ़कर नहीं है, जो इसे बनाने के लिए साथ आए. इसलिए ये फैसला सच में अच्छे के लिए लिया गया है. जिन्होंने हमें खूब प्यार दिया है, मैं उम्मीद करता हूं कि वो सीज़न फिनाले एपिसोड को भी एंजॉय करेंगे. और हां, याद रखिए- ‘कहानियां कभी भी मरती नहीं हैं’."
फवाद और सनम 12 साल बाद ‘बरज़ख’ के लिए साथ आए थे. पिछली बार दोनों ‘ज़िंदगी गुलज़ार है’ नाम के हिट शो में दिखाई दिए थे. ‘बरज़ख’ में फवाद और सनम के अलावा शाहिद, एम. फवाद खान, इमान सुलेमान, खुशहाल खान, फैज़ा गिलानी, अनिका जुल्फिकार और फ्रांको गिउस्टी जैसे एक्टर्स ने भी हैं. ‘बरज़ख’ यूट्यूब के साथ Zee5 पर भी स्ट्रीम हो रहा है. हर हफ्ते इस शो का एक एपिसोड रिलीज़ किया जा रहा है. ‘बरज़ख’ के पहले सीज़न का आखिरी यानी सातवां एपिसोड 6 अगस्त को रिलीज़ हुआ. इस शो को पाकिस्तान के यूट्यूब से 9 अगस्त को हटाया जाएगा. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं है कि इसे ज़ी 5 से भी हटाया जाएगा या नहीं.
हालांकि ये पहली बार नहीं है, जब पाकिस्तान में LGBTQ+ की वजह से किसी शो या फिल्म का विरोध हुआ है. पिछले दिनों पाकिस्तानी फिल्म ‘जॉयलैंड’ को भी पाकिस्तान में बैन का सामना करना पड़ा. ‘जॉयलैंड’ कान फिल्म फेस्टिवल (2022) में दिखाई जाने वाली पहली पाकिस्तानी फिल्म थी. ऑस्कर्स में पाकिस्तान की ऑफिशियल एंट्री थी. मगर उस फिल्म को अपने ही देश में बैन कर दिया गया.
वीडियो: 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' वो पाकिस्तानी फिल्म जिसकी तुलना GOT, और बाहुबली से हो रही है