The Lallantop

फरहान बोले, "मेरे पिता और शबाना आज़मी की शादी से मैं गुस्सा था, सदमे से उबरने में काफी वक्त लगा"

Javed Akhtar और Shabana Azmi की शादी से बहुत नाराज़ थे Farhan Akhtar. जावेद ने कहा - मैं बच्चों से बात नहीं कर पा रहा था.

Advertisement
post-main-image
शबाना की मां शौक़त आज़मी भी जावेद के साथ बेटी की शादी के खिलाफ थीं.

Farhan Akhtar इन दिनों अपने प्रोडक्शन की फिल्म Ground Zero के प्रमोशंस में व्यस्त हैं. हाल में Emraan Hashmi स्टारर इस फिल्म का प्रीमियर कश्मीर में रखा गया था. 38 साल बाद ऐसा हुआ कि किसी फिल्म का प्रीमियर कश्मीर में रखा गया. एक इंटरव्यू में फरहान ने अपने पिता Javed Akhtar और Shabana Azmi की शादी पर बात की थी. उन्होंने कहा कि जब उनके पिता ने दूसरी शादी की, तब उन्हें बहुत ग़ुस्सा आया. फ़रहान को लगा कि उनके पिता ने उन्हें और उनकी मां Honey Irani को धोखा दिया है. इस सदमे से उबरने में उन्हें काफी वक्त लगा. मगर अब इतने साल बाद फ़रहान ये सब क्यों दोहरा रहे हैं? आइए हम बताते हैं. 

Advertisement

दरअसल, एमेज़ॉन प्राइम वीडियो ने सलीम-जावेद की राइटिंग जोड़ी पर एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज़ बनाई है. नाम है Angry Young Men. जावेद अख़्तर और सलीम खान की जोड़ी ने उस दौर में बेहतरीन फिल्में लिखीं. इस सीरीज़ में उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ़ के कई पहलू दिखाए गए. इस डॉक्यूमेंट्री में फ़रहान अपनी पूरी फैमिली के साथ नज़र आते हैं. इस बातचीत में फरहान अपने उस दौर का ज़िक्र किया, जब वो पिता की दूसरी शादी के कारण भावनात्मक रूप से बहुत कमज़ोर हो गए थे. फरहान अख़्तर ने कहा,  

"एक दौर था जब मैं उनसे बहुत ग़ुस्सा था. मुझे लगा कि उन्होंने (जावेद अख्तर) मुझे धोखा दिया है. मैं वो सारे भाव महसूस कर रहा था, जो ऐसी घटना के बाद किसी बढ़ते बच्चे के मन में पैदा होने चाहिए थे. पिता के साथ दोबारा सब कुछ नॉर्मल होने में काफी वक्त लग गया. और इसमें शबाना आज़मी का योगदान भी काफी रहा."

Advertisement

इस सीरीज़ में फ़रहान की बहन और फिल्ममेकर ज़ोया अख़्तर से भी बात की गई. ज़ोया ने कहा,

“दोनों (जावेद और हनी) के अलग होने के बाद हम मां के साथ ही रहे. इसलिए ज़्यादातर वक्त उन्हीं के साथ बिताते थे. मगर हां, पिता के साथ सब कुछ पहले जैसा होने में, कड़वाहट कम होने में काफी वक्त लग गया. शबाना आज़मी ने इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.”

इस शो के फाइनल एपिसोड में ख़ुद जावेद अख़्तर ने भी उस ग्लानि को अभिव्यक्त किया, जो उन्हें हनी ईरानी के लिए महसूस हो रही थी. उन्होंने कहा,

Advertisement

“इस दुनिया में हनी ही वो इक़लौती इंसान हैं, जिसके प्रत‍ि मेरे मन में ग्लानि के भाव है. वो अकेली ही हैं, जिनके लिए मैं ऐसा महसूस करता हूं. हमारी शादी न चल पाने का 60-70 फीसदी ज़िम्मेदार मैं रहा. अगर मुझे इतनी समझ होती, जितनी आज है, तो हमारे बीच चीज़ें ख़राब न होतीं. इसे स्वीकारना मुश्किल है. लेकिन यही सच है.”

Javed Honey
शादी के सात साल बाद अलग हो गए थे हनी ईरानी और जावेद अख़्तर. 

इसी सीरीज़ में आगे हमें शबाना का पक्ष भी जानने को मिलता है. वो भी अपने फैसलों पर एक बार और नज़र डालती हैं. शबाना कहती हैं,

"मैं अपना नज़रिया बताना चाहती थी. मगर फिर मैंने सोचा कि ऐसा किया, तो और भी कई लोगों को आहत कर दूंगी. समझदारी इसी में थी कि ख़ामोश रहूं. किसी को कोई स्पष्टीकरण न दूं. और जो मुसीबतें आती हैं, उन्हें झेलूं. मैं जानती थी कि मुझे बहुत कुछ झेलना होगा. हनी बड़ी आसानी से बच्चों के मन में मेरे खिलाफ ज़हर भर सकती थीं. मगर उन्होंने ऐसा नहीं किया. उन्होंने बच्चों को सुरक्षित माहौल में बड़ा किया. बच्चों को कहा कि तुम्हें शबाना को बुरी सौतेली मां मानने की ज़रूरत नहीं है. हम दोनों के बीच अच्छा रिश्ता है."

शबाना और जावेद के रिश्ते की ख़बर हनी को भी थी. पहले उन्होंने अवॉयड किया. लेकिन फिर घर का माहौल बिगड़ने लगा. रोज़ लड़ाइयां होने लगीं. हनी को जैसे ही ये एहसास हुआ कि उनके पति अब उनसे प्यार नहीं करते, तो उन्होंने ख़ुद ही जावेद को शबाना के पास जाने को कह दिया. जावेद बच्चों (ज़ोया और फरहान) से बात नहीं कर पा रहे थे. हनी ने ये मुसीबत भी अपने सिर ले ली और जावेद को फ्री कर दिया. 1972 में हुई शादी के 7 साल बाद हनी और जावेद अलग हो गए. लेकिन तलाक होने तक साल 1984 आ गया. हनी से तलाक लेने के बाद जावेद ने शबाना से 9 दिसंबर, 1984 को शादी कर ली. बच्चे मां के साथ रहते थे. किसी मेडिकल प्रॉब्लम की वजह से जावेद-शबाना ने कोई बच्चा पैदा नहीं किया.

ख़ैर, एमेज़ॉन प्राइम वीडियो की ये डॉक्यूमेंट्री सीरीज़ ‘एंग्री यंग मैन’ तीन हिस्सों में बनाई गई है. नम्रता राव इसकी डायरेक्टर हैं. उन्होंने इसमें दिखाया है कि कैसे दो आउटसाइडर्स हिंदी सिनेमा के बेहतरीन स्क्रीन राइटर्स बने. अमिताभ के एंग्री यंग मैन बनने की कहानी भी इसमें दिखाई गई है.  

वीडियो: जावेद अख्तर ने कहा कि फरहान से मिलने के लिए 5 दिन पहले अपॉइंटमेंट लेना पड़ता है

Advertisement