The Lallantop

'डॉन' लिख रहा था, दिमाग में सिर्फ और सिर्फ शाहरुख खान थे - फरहान अख्तर

Farhan Akhtar ने कहा, जितना मैं उस वक्त Shahrukh Khan को जानता था, वो इस रोल के लिए बिल्कुल परफेक्ट थे.

Advertisement
post-main-image
फरहान अख्तर की 'डॉन 3' में शाहरुख नहीं रणवीर सिंह नज़र आने वाले हैं.

Farhan Akhtar ने पिछले साल Don की फ्रेंचाइज़ Don 3 की अनाउंसेंट की. जिसे वो Shahrukh Khanनहीं बल्कि Ranveer Singh के साथ बनाने जा रहे हैं. जब से फिल्म की अनाउंसमेंट हुई, लोगों में चर्चा चलती रही कि क्या रणवीर, शाहरुख की जगह फिट हो पाएंगे? फरहान को कईयों ने ट्रोल भी किया. कहने लगे कि उन्हें 'डॉन' और 'डॉन 2' की तरह 'डॉन 3' भी शाहरुख के साथ ही बनानी चाहिए थी. हाल ही में फरहान अख्तर ने बताया कि उन्होंने शाहरुख की जगह रणवीर को क्यों लिया और जब पहली वाली 'डॉन' लिख रहे थे तो उनके दिमाग में क्या चल रहा था.

Advertisement

यू-ट्यूबर Raj Shamani के पॉडकास्ट पर पहुंचे फरहान अख्तर ने अपने करियर और अपने साथ काम किए एक्टर्स के बारे में चर्चा की. आने वाली फिल्मों को लेकर भी काफी बातें कीं. फरहान अख्तर ने बताया कि शाहरुख से पहले उन्होंने 'डॉन' का ऑफर Hrithik Roshan को दिया था. फरहान कहते हैं-

''शाहरुख खान 'डॉन' में कास्ट किए जाने के लिए सबसे बेहतर एक्टर थे. ऋतिक और मैं उस वक्त 'लक्ष्य' फिल्म कर रहे थे. हमने एक साथ बहुत ही अच्छा समय गुज़ारा. मैंने ऋतिक को इस फिल्म के बारे में बताया. मैंने उनसे कहा कि मैं 'डॉन' की रीमेक बनाने की सोच रहा हूं. ऋतिक ने कहा, बहुत अच्छा आइडिया है. तुम्हें बनानी चाहिए. मैंने कहा, ठीक है मैं फिल्म लिखता हूं फिर तुम्हें बताता हूं. फिर मैंने लिखना शुरू किया. जब मैंने लिखना शुरू किया और लिखता गया तो पूरे समय जो मेरे आंखों के सामने शाहरुख खान का चेहरा था.''

Advertisement

फरहान ने आगे कहा,

''जितना मैं उस वक्त शाहरुख को जानता था, वो इस रोल के लिए बिल्कुल परफेक्ट थे. उनकी सिनेमैटिक इमेज की वजह से वो पूरे टाइम मेरे दिमाग में रहे. उनकी पर्सनैलिटी, उनकी हाज़िर जवाबी, उनका सरकैस्टिक ह्यूमर, अपना मज़ाक भी उड़ाने की कला. तो जब मैं 'डॉन' लिख रहा था तो सोच रहा था कि शाहरुख ही इस रोल के लिए बेस्ट होंगे. मगर मैं परेशान था कि मैं ऋतिक से बात कर चुका हूं.''

ऋतिक ने क्या कहा?

Advertisement

फरहान अख्तर ने बताया कि जब उन्होंने 'डॉन' लिखने के बाद ऋतिक से बात की तो उन्होंने ने भी बहुत पॉज़िटवली रिस्पॉन्स किया. उनसे कहा कि अगर उन्हें शाहरुख के साथ ये फिल्म बनानी है और उन्हें सबकुछ सही लग रहा है तो बिल्कुल शाहरुख के साथ ही ये फिल्म बनानी चाहिए.''

जब उनसे पूछा गया कि तीसरे पार्ट के लिए उन्होंने रणवीर सिंह को क्यों चुना तो फरहान बोले,

''जिस तरह की स्क्रिप्ट हम लिख रहे हैं, जो हम इस फिल्म में करना चाह रहे हैं उसमें एक नेक्स्ट जनरेशन के एक्टर की डिमांड थी. अभी मैं इस बारे में डीटेल में बात तो नहीं कर सकता मगर रणवीर को कास्ट करने की यही वजह थी.''

फरहान ने कहा कि रणवीर बहुत अच्छे एक्टर हैं. एनर्जी से भरे हुए हैं. 'डॉन 3' उनके लिए चैलेंजिंग होने वाली है. इसमें उन्हें बिल्कुल अलग तरीके की परफॉर्मेंस देनी होगी. जनता उन्हें दूसरे रूप में देखेगी. फरहान ने ये भी बताया कि शाहरुख संग बात क्यों नहीं बनी. उन्होंने कहा,

''हमने कोशिश की थी. हमने कुछ आइडियाज़ पर डिस्कस भी किया था. मगर जो मुझे पसंद आ रहा था वो शाहरुख को पसंद नहीं आ रहा था. और जो उन्हें अच्छा लग रहा था वो मुझे नहीं भा रहा था. होता है कभी-कभी ऐसा.''

ख़ैर, 'डॉन 3' 2025 तक सिनेमाघरों में आने की उम्मीदें हैं. इसमें कियारा आडवाणी भी नज़र आ सकती हैं. 

वीडियो: 'डॉन 3' को लेकर प्रियंका चोपड़ा ने फरहान अख्तर से बात शुरू की, रणवीर सिंह के अपोज़िट हो सकती हैं

Advertisement