कोरोना वायरस के तेज़ी से बढ़ते मामलों के बीच अब डोनेशन की खबरें भी आने लगी हैं. एक्टर्स, क्रिकेटर्स, राजनेता, बिजनेसमैन से लेकर आम जनता तक सभी इस महामारी से लड़ने के लिए मदद का हाथ बढ़ा रहे हैं. इस लिस्ट में अब एक और नाम जुड़ गया है. शिखा मल्होत्रा का. एक्ट्रेस हैं. हाल ही में संजय मिश्रा के साथ 'कांचली' फिल्म में लीड रोल में दिखी थीं.
शाहरुख की फिल्म की एक्ट्रेस, जो नर्स बनकर अब कोरोना के मरीज़ों का इलाज कर रही हैं
'फैन' फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री मारी थी.

क्या कर रही हैं शिखा?
दरअसल, एक्टर होने के साथ-साथ शिखा एक रजिस्टर्ड नर्स हैं. जब उन्हें लगा कि बतौर नर्स देश को उनकी जरूरत है तो उन्होंने बाला साहब ठाकरे अस्पताल में ड्यूटी जॉइन कर ली हैं. शिखा ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें डालकर इस बात की जानकारी दी. शिखा ने दिल्ली के वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज से नर्सिंग में BSc की थी. सफदरजंग अस्पताल में भी काम कर चुकी हैं. शिखा ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा,
'मैं अपने नर्सिंग के दिनों की कुछ तस्वीरें शेयर कर रही हूं. आप लोगों ने हमेशा मेरी मेहनत की तारीफ की है. इस बार भी मुझे आपके सपोर्ट की जरूरत है. इस बार मैंने फैसला किया है कि मैं कोविड-19 के मुश्किल वक्त में मुंबई के एक अस्पताल को जॉइन कर रही हूं. एक नर्स के तौर पर. हमेशा अपने देश की सेवा करूंगी. प्लीज़ आप लोग अपने घर पर रहें और सरकार को सपोर्ट करें.'
ये पोस्ट शिखा ने पांच दिन पहले डाला था. इसके बाद उन्होंने दो-तीन वीडियो भी डाले. लोगों से घर पर सुरक्षित रहने की अपील की. कहा कि जैसा बाहर से दिख रहा है, अस्पताल में काम करना और यहां का माहौल उतना सिंपल नहीं है. डॉक्टर्स और नर्स लगातार काम कर रहे हैं, इसलिए उन्होंने बार-बार लोगों से घर पर रहने की ही अपील की, ताकि कोरोना वायरस ज्यादा न फैले.
शिखा के इस कदम की सोशल मीडिया पर खासी तारीफ हो रही है.

शिखा के अस्पताल जॉइन करने पर लोगों के रिएक्शन.
शाहरुख की 'फैन' से एंट्री ली थी बॉलीवुड में
शिखा नर्स और एक्टर होने के साथ-साथ डांसर और मॉडल भी हैं. उन्होंने 2016 में शाहरुख खान की फिल्म 'फैन' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसमें न्यूज़ एंकर का एक छोटा सा रोल उन्होंने निभाया था. इसके बाद से ही वह बॉलीवुड में एक्टिव हैं. 7 मार्च, 2020 को शिखा की लीड रोल वाली फिल्म 'कांचली' भी रिलीज़ हुई थी. शिखा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. कोरोना को लेकर फेसबुक और इंस्टाग्राम के जरिए समय-समय पर लोगों को जानकारी देती रही हैं.
देखिये भारत में कोरोना कहां-कहां और कितना फैल गया है.
वीडियो देखें: प्रेगनेंसी के दौरान काम करके भारत की इस पहली महिला ने कोरोना टेस्ट किट बना दी